scorecardresearch

Gold Rate Today: सोने के भाव में उतार-चढ़ाव नहीं, चांदी में भी फ्लैट रहा कारोबार, कैसा है आगे का रुझान

Gold Price Today : सोने और चांदी के भाव में गुरुवार को कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. सोने की कीमत 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही, जबकि चांदी का भाव भी 1,03,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिका रहा.

Gold Price Today : सोने और चांदी के भाव में गुरुवार को कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. सोने की कीमत 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही, जबकि चांदी का भाव भी 1,03,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिका रहा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gold Price Today, Gold Rate flat Today 26 june 2025

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी के भाव में गुरुवार को कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Silver Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka:सोने और चांदी के भाव में गुरुवार को कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. निवेशकों और आम खरीदारों के लिए यह एक ठहराव से भरा दिन रहा. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही, जबकि चांदी का भाव भी 1,03,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिका रहा.

ग्लोबल मार्केट में हल्की तेजी

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,050 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) पर टिकी रही. वहीं, ग्लोबल मार्केट की बात करें तो स्पॉट गोल्ड की कीमत मामूली बढ़त के साथ 3,334.41 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रही.

Advertisment

Also read : NFO Alert : ICICI प्रूडेंशियल का Nifty प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड अगले हफ्ते होगा लॉन्च, जीरो एग्जिट लोड के अलावा और क्या है खास

कमजोर डॉलर ने दिया सपोर्ट 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने बताया, "गुरुवार को गोल्ड में थोड़ी बढ़त देखने को मिली, जिसका कारण बार्गेन बायर्स की दिलचस्पी और कमजोर अमेरिकी डॉलर रहा. डॉलर इंडेक्स 97.0 के नीचे फिसल गया, जो मार्च 2022 के बाद सबसे निचला स्तर है."

उन्होंने आगे बताया, "कमजोर अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा, आर्थिक अनिश्चितता और संभावित रेट कट को लेकर अटकलों के चलते डॉलर पर दबाव बना है. इसके अलावा, अमेरिकी फिस्कल पॉलिसी से जुड़ी चिंताओं ने भी डॉलर को कमजोर किया, जिससे सोने-चांदी को सपोर्ट मिला."

Also read : EPFO 3.0: पीएफ के पैसे ATM से निकालने की सुविधा इसी महीने हो जाएगी शुरू? क्या है लेटेस्ट अपडेट

अब अमेरिका के आंकड़ों पर नजर

गांधी ने बताया कि ईरान और इज़राइल के बीच मल्टी-स्टेज सीज़फायर की खबर के हिसाब से बाजार अब एडजस्ट हो चुका है. लेकिन अब ध्यान अमेरिका की आने वाली आर्थिक रिपोर्ट्स पर है, जिनमें जीडीपी डेटा, ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स और बेरोजगारी आंकड़े शामिल हैं.

Also read : PPF, SSY, SCSS, NSC समेत तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें घटने के आसार, 30 जून तक कैसे लॉक करें मौजूदा रेट

रुपये की मजबूती का असर

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, "गोल्ड रेंज-बाउंड रहा क्योंकि डॉलर इंडेक्स की कमजोरी से सपोर्ट मिला, लेकिन फेडरल रिजर्व की तरफ से तुरंत ब्याज दर घटाने की संभावना नहीं होने से सेंटिमेंट थोड़ा दबाव में रहा. हालांकि, जियो-पोलिटिकल और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोने का लॉन्ग टर्म रुझान अब भी पॉजिटिव बना हुआ है."

Also read : NFO Alert : HDFC MF के नए फंड ऑफर में क्या है खास, सब्सक्रिप्शन विंडो, रिस्क फैक्टर समेत हर जरूरी जानकारी

उन्होंने यह भी जोड़ा कि रुपये की मजबूती ने घरेलू बाजार में सोने की तेजी को सीमित किया है. आने वाले दिनों में अमेरिका का कोर पीसीई प्राइस इंडेक्स निवेशकों की नजर में रहेगा, जो महंगाई से जुड़ा महत्वपूर्ण इंडिकेटर है. वहीं एमसीएक्स गोल्ड 95,500 से 98,500 रुपये की रेंज में ट्रेड कर सकता है. फिलहाल सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है, लेकिन अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल इंडिकेटर्स पर नजर रखते हुए आगे कुछ हलचल संभव है.

Gold Gold Rate Gold Rate Today Silver Silver Rate Silver Rate Today