scorecardresearch

NFO Alert : ICICI प्रूडेंशियल का Nifty प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड अगले हफ्ते होगा लॉन्च, जीरो एग्जिट लोड के अलावा और क्या है खास

NFO Alert: ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन 1 जुलाई 2025 को खुल जाएगा. इस ओपन-एंडेड स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं होगा.

NFO Alert: ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन 1 जुलाई 2025 को खुल जाएगा. इस ओपन-एंडेड स्कीम में कोई एग्जिट लोड नहीं होगा.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
ICICI Prudential Nifty Private Bank Index Fund NFO, ICICI NFO July 2025, ICICI Passive Bank Fund

NFO Alert: ICICI प्रूडेंशियल का Nifty प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड अगले हफ्ते लॉन्च हो रहा है. (AI Generated Image)

ICICI Prudential Nifty Private Bank Index Fund NFO : अगर आप देश के बैंकिंग सेक्टर में निवेश का एक आसान और कम खर्चीला तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की नई पेशकश आपको दिलचस्प लग सकती है. देश का यह बड़ा फंड हाउस 1 जुलाई 2025 को एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च कर रहा है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड के नाम से लॉन्च की जा रही यह एक ओपन-एंडेड पैसिव स्कीम है. खास बात ये है कि इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं होगा, यानी निवेशक जब चाहें बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के अपने पैसे बाहर निकाल सकते हैं.

किस इंडेक्स को ट्रैक करेगा ये फंड

यह नया फंड Nifty Private Bank Total Return Index के प्रदर्शन को ट्रैक करेगा. इस इंडेक्स में HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank जैसे भारत के प्रमुख प्राइवेट बैंकों के स्टॉक्स शामिल हैं. इन बैंकों के फंडामेंटल्स और बाजार में हिस्सेदारी काफी मजबूत हैं. इनमें निवेश की बदौलत निवेशकों को लंबी अवधि में स्टेबल और आकर्षक रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि पूरी तरह इक्विटी में निवेश होने के कारण इस पर बाजार की उथल-पुथल का सीधा असर पड़ेगा.

Advertisment

Also read : EPFO 3.0: पीएफ के पैसे ATM से निकालने की सुविधा इसी महीने हो जाएगी शुरू? क्या है लेटेस्ट अपडेट

NFO कब खुलेगा और कब बंद होगा 

  • NFO ओपनिंग डेट: 1 जुलाई 2025

  • NFO क्लोजिंग डेट: 14 जुलाई 2025

  • इसके बाद स्कीम 5 बिजनेस डेज़ के अंदर रेगुलर खरीद-बिक्री के लिए खुल जाएगी.

NFO में क्या है मिनिमम इनवेस्टमेंट

इस NFO में कम से कम निवेश 1,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल्स में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं. स्कीम में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिये भी निवेश किया जा सकता है. जिसके लिए डेली, वीकली, फोर्टनाइटली और मंथली SIP की सुविधा मिलेगी. मिनिमम SIP 1,000 रुपये से शुरु है. इसके अलावा इस स्कीम में सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (Systematic Transfer Plan - STP) और सिस्टमैटिक विथड्रॉल प्लान (Systematic Withdrawal Plan - SWP) की सुविधा भी दी जा रही है.

Also read : PPF, SSY, SCSS, NSC समेत तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें घटने के आसार, 30 जून तक कैसे लॉक करें मौजूदा रेट

क्या होगी निवेश की रणनीति

इस NFO के जरिये लॉन्च की जा रही स्कीम Nifty Private Bank Index में शामिल प्राइवेट बैंकों के स्टॉक्स में उसी वेटेज के हिसाब से निवेश करेगी, जो उन्हें इंडेक्स में दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि ये फंड पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी को अपनाएगा और फंड मैनेजर का काम सिर्फ इंडेक्स के हिसाब से पोर्टफोलियो को एडजस्ट करते रहना होगा.

Also read : NFO Alert : HDFC MF के नए फंड ऑफर में क्या है खास, सब्सक्रिप्शन विंडो, रिस्क फैक्टर समेत हर जरूरी जानकारी

एसेट एलोकेशन 

ICICI प्रूडेंशियल के इस नए फंड के कुल पोर्टफोलियो का 95% से 100% हिस्सा Nifty Private Bank Index के स्टॉक्स में निवेश किया जाएगा. इसके अलावा कॉर्पस का 0% से 5% तक हिस्सा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और डेट स्कीम्स में निवेश किया जा सकता है. यानी यह लगभग पूरी तरह से इक्विटी आधारित स्कीम है, जिसका प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स को फॉलो करेगा.

Also read : ITR Forms: रिटर्न फाइलिंग से पहले समझ लें आपके लिए क्या है सही, ITR-1 से लेकर ITR-7 तक हर फॉर्म की जानकारी

इस NFO में रिस्क कितना है?

ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड एक इक्विटी स्कीम है. लिहाजा इसे बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है. इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर के एक खास हिस्से यानी प्राइवेट बैंकों में ही निवेश करने की वजह से इस स्कीम में डायवर्सिफाइड फंड्स की तुलना में कंसन्ट्रेशन रिस्क (Concentration risk) भी काफी अधिक हो सकता है.

Also read : Vodafone Idea को बचाने के लिए चिदंबरम ने दी विदेशी कंपनी द्वारा अधिग्रहण की सलाह, कहा-सरकार न करे और निवेश

किनके लिए सही है ये नया फंड ऑफर

पैसिव फंड्स (Passive Mutual Funds) में एक्टिव फंड मैनेजमेंट की जरूरत नहीं होती, जिससे एक्सपेंस रेश्यो कम रहता है. इस लिहाज से ICICI प्रूडेंशियल निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड के NFO को कम लागत में प्राइवेट बैंकों में निवेश का मौका माना जा सकता है. इसके अलावा स्कीम में कोई एग्जिट लोड भी नहीं है. यानी आप जब चाहें बिना खर्च के अपने पैसे निकाल सकते हैं. 

ऐसे निवेशक जिन्हें देश के प्राइवेट सेक्टर बैंकों में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की बेहतर संभावनाएं नजर आ रही हैं और जो बाजार में निवेश से जुड़ा रिस्क लेने की क्षमता और तैयारी रखते हैं, इस एनएफओ (New Fund Offer) में पैसे लगाने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले यह बात ध्यान में रखनी होगी कि इक्विटी फंड होने की वजह से इस स्कीम पर बाजार के उतार-चढ़ावों का सीधा असर पड़ेगा. साथ ही यह भी याद रखें कि इक्विटी फंड में निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए करना बेहतर रहता है. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें)

Nfo New Fund Offer Icici Pru Mutual Fund Index Fund Banking Sector Investment