scorecardresearch

Gold on New Peak : सोना 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 की नई ऊंचाई पर, चांदी में 500 रुपये की गिरावट, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 500 रुपये टूटकर 1,28,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

Gold Price Today : दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 500 रुपये टूटकर 1,28,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : gold price today, gold on new peak, silver price fall, gold expert views, Delhi gold market, gold investment 2025, gold vs silver price, international gold price, सोने का भाव, सोना नई ऊंचाई, चांदी का भाव, सोना निवेश, सोना बनाम चांदी, दिल्ली गोल्ड मार्केट, सोना चांदी रेट, सोने की कीमत 2025

Gold Silver Price Today : गुरुवार को सोने और चांदी, दोनों में तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने ने एक बार फिर नया इतिहास रच दिया. 10 ग्राम सोना 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. जबकि चांदी में 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इस साल सोने में तेजी की रफ्तार जबरदस्त रही है. दिसंबर 2024 के अंत में सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जिसमें अब तक 34,150 रुपये या करीब 43 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की जा चुकी है.

क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक सोने में लगातार खरीदारी बनी हुई है और यही वजह है कि इसके दाम हर दिन नई ऊंचाई छू रहे हैं. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी गुरुवार को 100 रुपये बढ़कर 1,12,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस तेजी की एक बड़ी वजह निवेशकों का सेफ हेवन इनवेस्टमेंट के तौर पर सोने पर भरोसा है.  वहीं, चांदी में गिरावट देखने को मिली और इसका भाव 500 रुपये टूटकर 1,28,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया. 

Advertisment

Also read : Top 7 Flexi Cap Funds : HDFC की स्कीम 29% रिटर्न के साथ नंबर 1, टॉप 7 में पराग पारीख और मोतीलाल ओसवाल के फंड भी शामिल

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है

ऑगमोंट की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चैनानी का मानना है कि सोने का यह उछाल कई बड़े कारणों से जुड़ा है. उन्होंने कहा, "सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि बाजार में जोखिम बढ़ गए हैं. महंगाई की चिंता, बढ़ते सरकारी कर्ज और अमेरिका की कमजोर होती ग्रोथ जैसे फैक्टर्स ने सोने की डिमांड बढ़ाई है. खासतौर पर एशिया में एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स का रुझान सोने की कीमतों के लिए अहम फैक्टर साबित हुआ है."

पीएल कैपिटल के सीईओ और डायरेक्टर संदीप रायचुरा ने इस साल को सोने के लिए ब्लॉकबस्टर बताया. उन्होंने कहा, "2025 में घरेलू बाजार में सोने के दाम 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े हैं. इसकी वजह है केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी, ईटीएफ में मजबूत निवेश, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और टैरिफ से जुड़ी लगातार बनी जियो-पोलिटिकल टेंशन. इन कारणों से सोना निवेशकों की पहली पसंद बन गया है, हालांकि रिकॉर्ड स्तर पर नई खरीद में उतार-चढ़ाव का रिस्क भी है."

Also Read : Gold, Silver Prices : गोल्ड ने बना दिया नया रिकॉर्ड, क्या अब नए निवेश में है रिस्क?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अलग तस्वीर

दिल्ली के बाजार में जहां सोना रिकॉर्ड बना रहा है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी चाल थोड़ी कमजोर रही. स्पॉट गोल्ड 0.52 प्रतिशत गिरकर 3,621.91 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि स्पॉट सिल्वर 0.35 प्रतिशत टूटकर 41.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में मामूली प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है क्योंकि निवेशक अगले हफ्ते होने वाली यूएस फेड की पॉलिसी मीटिंग को लेकर एलर्ट हैं. ब्याज दरों में 0.25 या 0.50 फीसदी कटौती को लेकर असमंजस है. पिछले 15 सेशन्स में 10 प्रतिशत की तेजी के बाद अब कीमतों में सुस्ती दिख रही है."

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा, "निवेशक अमेरिकी महंगाई के ताजा आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. यह रिपोर्ट आगे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती के साइज को तय करने में अहम होगी."

Also read : ITR Filing Deadline Extension 2025 Live Updates : आईटीआर फाइलिंग डेडलाइन 15 अक्टूबर तक बढ़ेगी? क्या बता रहे हैं एक्सपर्ट

आगे का रास्ता

एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल सोने की कीमतें ऊंचाई पर बनी रहेंगी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख और यूएस फेड के फैसलों पर इनका अगला कदम निर्भर करेगा. निवेशकों को सलाह है कि इस स्तर पर निवेश काफी सोच-समझकर करें क्योंकि अचानक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today