scorecardresearch

Top 7 Flexi Cap Funds : HDFC की स्कीम 29% रिटर्न के साथ नंबर 1, टॉप 7 में पराग पारीख और मोतीलाल ओसवाल के फंड भी शामिल

Top 7 Flexi Cap Mutual Funds की इस लिस्ट में शामिल स्कीम्स सिर्फ रिटर्न के मामले में ही नहीं, रेटिंग और एक्सपेंस रेशियो के पैमाने पर भी बेहतर रही हैं.

Top 7 Flexi Cap Mutual Funds की इस लिस्ट में शामिल स्कीम्स सिर्फ रिटर्न के मामले में ही नहीं, रेटिंग और एक्सपेंस रेशियो के पैमाने पर भी बेहतर रही हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Top 7 Flexi Cap Funds, Best Flexi Cap Mutual Funds 2025, HDFC Flexi Cap Fund return, Parag Parikh Flexi Cap Fund performance, Motilal Oswal Flexi Cap Fund, Best mutual funds for 5 years,

Best Flexi Cap Mutual Funds : टॉप 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने बेंचमार्क को पछाड़ा, क्या आपकी स्कीम इस लिस्ट में है? (AI Generated Image)

Top 7 Flexi Cap Mutual Funds with High Rating, Low Expense: म्यूचुअल फंड इनवेस्टर्स के बीच फिलहाल फ्लेक्सी कैप फंड सबसे पॉपुलर फंड कैटेगरी है - यह बात इंडस्ट्री के ताजा आंकड़ों से पता चलती है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी इन आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2025 के दौरान फ्लेक्सी कैप स्कीम्स में नेट इनफ्लो 7,679.40 करोड़ रुपये रहा, जो किसी भी दूसरी फंड कैटेगरी से अधिक है. फ्लेक्सिबल इनवेस्टमेंट एप्रोच के कारण लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता इस फंड कैटेगरी की लोकप्रियता की बड़ी वजह है.

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड और पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड इस कैटेगरी की दो सबसे पॉपुलर स्कीम्स हैं, जिनमें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की स्कीम 5 साल के औसत रिटर्न के मामले में भी कैटेगरी टॉपर है. लेकिन इन दोनों दिग्गजों के साथ ही कई और फ्लेक्सी कैप फंड्स ने भी रिटर्न से लेकर रेटिंग तक, कई पैमानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां हम ऐसे ही 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Advertisment

Also read : Mutual Funds Jackpot : 10 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न देने वाले 7 इक्विटी फंड, 533 से 678% एबसॉल्‍यूट रिटर्न

टॉप 7 फ्लेक्सी कैप फंड

हमने इस लिस्ट में जिन टॉप 7 फ्लेक्सी कैप फंड्स (Flexi Cap Funds) को शामिल किया है, उन सभी को वैल्यू रिसर्च ने 5 या 4 स्टार रेटिंग दी है. साथ ही इनका पिछले 5 साल का एनुअल रिटर्न 20% से 29% तक है. वो भी 1 फीसदी से कम एक्सपेंस रेशियो के साथ. 

Also read : ITR Filing Deadline Extension 2025 Live Updates : आईटीआर फाइलिंग डेडलाइन 15 अक्टूबर तक बढ़ेगी? क्या बता रहे हैं एक्सपर्ट

1. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Flexi Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 29.10%

एक्सपेंस रेशियो : 0.70%

2. जेएम फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(JM Flexicap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 27.10%

एक्सपेंस रेशियो : 0.55%

3. बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Bank of India Flexi Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 27.03%

एक्सपेंस रेशियो : 0.54%

4. फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Franklin India Flexi Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 25.08%

एक्सपेंस रेशियो : 0.89%

5. पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Parag Parikh Flexi Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 23.98%

एक्सपेंस रेशियो : 0.63%

6. एडेलवाइज फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Edelweiss Flexi Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 23.73%

एक्सपेंस रेशियो : 0.42%

7. मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(Motilal Oswal Flexi Cap Fund - Direct Plan)

वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 4 स्टार

लंपसम निवेश पर 5 साल का रिटर्न (CAGR) : 20.73%

एक्सपेंस रेशियो : 0.86%

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Also read : DDA EWS Flats : दिल्ली में 1,172 सस्ते फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन खुला, कीमत सिर्फ 10 लाख रुपये से शुरू

बेंचमार्क से बेहतर रहा रिटर्न

पिछले 5 साल के दौरान फ्लेक्सी कैप फंड्स के बेंचमार्क निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty 500 TRI) का सालाना रिटर्न 20.86% और बीएसई 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स (BSE 500 TRI) का एनुअल रिटर्न 20.81% रहा है. इस हिसाब से देखें तो इन टॉप 7 में से 6 फंड्स ने अपने बेंचमार्क से काफी बेहतर रिटर्न दिया है. 

Also read : Insurance Buying : आपके पास पहले से है इंश्योरेंस, तो नई पॉलिसी खरीदते समय क्या बरतें सावधानी

आंकड़ों को सही ढंग से समझें 

यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऊपर दिए सभी आंकड़े पिछले रिटर्न के हैं, जिनका भविष्य में जारी रहना जरूरी नहीं है. इसके अलावा इन सभी स्कीम्स को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है, इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Motilal Oswal Parag Parikh Mutual Fund Flexi Cap Funds HDFC Mutual Fund