/financial-express-hindi/media/media_files/QqDSneIBHVxC3lxqjJes.jpg)
TCS Dividend : टीसीएस ने अपने दूसरे इंटरिम डिविडेंड 11 रुपये प्रति शेयर का भी एलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर है (Reuters)
TCS Q2FY26 Results Updates : देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 1.4% बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 11,909 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का मुनाफा अनुमान से कुछ कम है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी भी बढ़ा है. कंपनी ने डिविडेंड देने का भी एलान किया है.
SBI की गोल्ड स्कीम ने 15 लाख को बनाया 1 करोड़, 572% एबसॉल्यूट रिटर्न वाला Gold ETF
11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड
टीसीएस ने अपने दूसरे इंटरिम डिविडेंड (Dividend) 11 रुपये प्रति शेयर का भी एलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर है, जबकि भुगतान की तारीख 4 नवंबर 2025 है.
रेवेन्यू और मार्जिन
टीसीएस का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 65,799 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 3.7% और कांस्टेंट करेंसी में 0.8% अधिक है. जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 70 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 25.2% हो गया. आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 2.4% बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 64,259 करोड़ रुपये था.
सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट मार्जिन बढ़कर 19.6% रहा. कंपनी के कंसॉलिडेटेड स्टेटमेंट के अनुसार नेट इनकम 12,904 करोड़ रुपये रही. ऑपरेशन से कैश फ्लो नेट इनकम का 110% रहा.
AI आधारित रणनीति और नई पहल
TCS ने कहा कि वह दुनिया की सबसे बड़ी AI-आधारित तकनीकी सेवाओं वाली कंपनी बनने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने कई रणनीतिक निवेशों की घोषणा की है, जिनमें शामिल हैं:
भारत में 1 GW क्षमता वाला AI डाटा सेंटर बनाने के लिए एक नया बिजनेस यूनिट.
ListEngage कंपनी का अधिग्रहण, जो सेल्सफोर्स पर केंद्रित है.
सेगमेंट के आधार पर प्रदर्शन
TCS की ग्रोथ रेट लगभग सभी सेग्मेंट में रही, जिसमें सबसे तेज बढ़ोतरी लाइफ साइंसेस और हेल्थकेयर में हुई (कांस्टेंट करेंसी में तिमाही बेसिस पर 3.4% की बढ़ोतरी). अन्य क्षेत्रों में वृद्धि इस प्रकार रही:
BFSI (बैंकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस) : 1.1%
मैन्युफैक्चरिंग : 1.6%
रीजनल बाजारों में थोड़ी गिरावट देखी गई.
जियोग्राफिक के आधार पर भारत 4% की सीक्वेंशियल ग्रोथ के साथ सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में शामिल रहा. मिडल ईस्ट और अफ्रीका में 5.9% की बढ़ोतरी हुई. कॉन्टिनेंटल यूरोप में 1.4% की ग्रोथ दर्ज की गई.
Realty Stock : ये रियल्टी स्टॉक दे सकता है 67% रिटर्न, शोभा को लेकर क्यों इतना बुलिश हुआ ब्रोकरेज
आर्डर बुक मजबूत हुआ
सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आर्डर बुकिंग तिमाही बेसिस पर 940 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1,000 करोड़ डॉलर पहुंच गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 860 करोड़ डॉलर थी. टीसीएस का स्टॉक (TCS Stock Price) आज 1 फीसदी बढ़कर 3,060.20 रुपये पर बंद हुआ. जबकि बुधवार को यह 3,027 रुपये पर बंद हुआ था.