scorecardresearch

Gold Rate Today : सोने में 1,200 रुपये का उछाल, 7 दिन से जारी गिरावट थमी, चांदी ने लगाई 2,000 रुपये की छलांग

Gold Price Today: सोना 1200 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, चांदी भी 2,000 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Gold Price Today: सोना 1200 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, चांदी भी 2,000 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने और चांदी में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka:सोने की कीमत में मंगलवार को बड़ी तेजी देखने को मिली. लगातार 7 दिनों से गिरते दामों पर ब्रेक लगाते हुए सोने ने 1,200 रुपये की छलांग लगाई और दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम का भाव बढ़कर 98,670 रुपये तक पहुंच गया. इसी के साथ चांदी ने भी 2,000 रुपये की जबरदस्त उछाल दिखाई और इसका भाव 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इसकी वजह ग्लोबल मार्केट में मजबूत ट्रेंड और डॉलर की कमजोरी रही है.

7 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक

पिछले कुछ दिनों से निवेशकों के मन में यह सवाल बना हुआ था कि क्या सोने में गिरावट का सिलसिला और लंबा चलेगा? लेकिन मंगलवार को बाजार ने करवट ली. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना सोमवार को जहां 97,470 रुपये पर बंद हुआ था, वहीं मंगलवार को यह 1,200 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये पर पहुंच गया. 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1,100 रुपये की तेजी के साथ 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Advertisment

Also read : NFO Alert : बजाज आलियांज का न्यू फंड ऑफर, ULIP के लिए पेश Nifty 500 मल्टीफैक्टर 50 इंडेक्स फंड में क्या है खास

डॉलर की कमजोरी से मिला सपोर्ट

अभंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है, "अमेरिका के बढ़ते वित्तीय घाटे को लेकर बाजार में चिंता है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स कट और खर्च बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी बाजार की नजर है. इससे अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आई है, जिससे सोना निवेश के लिहाज से और आकर्षक हो गया है."

मेहता ने यह भी बताया कि ट्रंप ने जापान पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है, जिसका असर बाजार की धारणा पर पड़ा है. महंगाई की आशंका बनी हुई है, ऐसे में बिना ब्याज वाले विकल्पों में निवेश का रुझान बढ़ा है और सोना इसका सबसे सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है.

Also read : ITR Filing : फॉर्म 16 नहीं मिला तो न हों परेशान, इन डॉक्युमेंट्स की मदद से भी भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न

चांदी ने भी दिखाई ताकत

सोने के साथ-साथ चांदी में भी तेजी का रुख दिखा. सोमवार को जहां चांदी 1,02,800 रुपये प्रति किलो पर थी, वहीं मंगलवार को यह 2,000 रुपये उछलकर 1,04,800 रुपये प्रति किलो हो गई. वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती दर्ज की गई है.

Also read : SBI म्यूचुअल फंड का नया AI पावर्ड टूल लॉन्च, WhatsApp के जरिये निवेशकों की मदद करेगा ‘स्मार्ट असिस्ट’

ग्लोबल फैक्टर्स का असर

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया, "डॉलर में कमजोरी जारी रहने से सोने की कीमतों को मजबूती मिल रही है. कॉमेक्स गोल्ड 30 डॉलर उछलकर 3,345 डॉलर तक पहुंच गया, जबकि एमसीएक्स गोल्ड भी 1,200 रुपये की तेजी के साथ 97,300 रुपये पर बंद हुआ."

उन्होंने आगे कहा, "इस हफ्ते बाजार की नजर अमेरिका के कुछ अहम आर्थिक आंकड़ों पर है, खासकर नॉन फार्म पेरोल, बेरोजगारी दर और ADP नॉन-फार्म एम्प्लॉयमेंट डेटा पर. इन आंकड़ों के आधार पर डॉलर की दिशा तय होगी और सोने की चाल भी उसी से प्रभावित होगी."

Also read : SGB Redemption: सोने पर 240% एब्सोल्यूट रिटर्न, ब्याज की कमाई अलग से! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की बल्ले-बल्ले

आगे क्या रहेगा ट्रेंड?

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस हफ्ते फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियां भी बाजार की दिशा तय करेंगी. ब्याज दरों को लेकर क्या संकेत मिलते हैं, इस पर सोने की कीमतों में आगे की चाल निर्भर करेगी. अभी के लिए बाजार में उम्मीद बनी हुई है कि अगर डॉलर और कमजोर होता है और महंगाई की चिंता बनी रहती है, तो सोने की चमक और बढ़ सकती है.

सोने-चांदी की कीमतों में आई यह तेजी केवल घरेलू मांग या त्योहारों का असर नहीं है, बल्कि इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार की उठापटक और डॉलर की कमजोरी जैसे बड़े फैक्टर हैं. ऐसे में निवेशक फिलहाल सतर्कता के साथ निवेश करें और अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर नजर बनाए रखें.

Gold Gold Rate Gold Rate Today Silver Silver Rate Silver Rate Today