scorecardresearch

NFO Alert : बजाज आलियांज का न्यू फंड ऑफर, ULIP के लिए पेश Nifty 500 मल्टीफैक्टर 50 इंडेक्स फंड में क्या है खास

Bajaj Allianz Life NFO : बजाज आलियांज का नया मल्टीफैक्टर इंडेक्स फंड जीवन बीमा कवरेज के साथ-साथ इक्विटी में स्मार्ट ढंग से निवेश करने का मौका दे सकता है.

Bajaj Allianz Life NFO : बजाज आलियांज का नया मल्टीफैक्टर इंडेक्स फंड जीवन बीमा कवरेज के साथ-साथ इक्विटी में स्मार्ट ढंग से निवेश करने का मौका दे सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
NFO 2025, Bajaj Allianz Life NFO, ULIP New Fund Offer, Nifty 500 Multifactor Index Fund

Bajaj Allianz Life NFO में सब्सक्रिप्शन 1 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक खुला है. (AI Generated Image)

Bajaj Allianz Life NFO : अगर आप निवेश के लिए एक ऐसा ऑप्शन खोज रहे हैं, जिसमें आपको जीवन बीमा के साथ-साथ इक्विटी में स्मार्ट ढंग से निवेश करने का मौका भी मिले, तो बजाज आलियांज के नए फंड ऑफर (New Fund Offer) के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. बजाज आलियांज लाइफ निफ्टी 500 मल्टीफैक्टर 50 इंडेक्स फंड (Bajaj Allianz Life Nifty 500 Multifactor 50 Index Fund) के नाम से लॉन्च इस न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन 1 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक खुला है. यह एनएफओ ULIP के तहत लॉन्च किया गया है. यह फंड खासतौर पर उन निवेशकों के लिए है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं और हाई रिस्क डेटा ड्रिवन इनवेस्टमेंट में दिलचस्पी रखते हैं.

क्या है इस नए फंड की खासियत?

यह फंड Nifty 500 मल्टीफैक्टर MQVLv 50 इंडेक्स को फॉलो करेगा. इस इंडेक्स में Nifty 500 यूनिवर्स में से 50 कंपनियों को चार महत्वपूर्ण फैक्टर्स के आधार पर चुना जाता है – मोमेंटम, क्वॉलिटी, वैल्यू और लो वोलैटिलिटी. इसका मकसद एक ऐसा पोर्टफोलियो बनाना है, जो सिस्टमैटिक और नियम आधारित हो, जिससे निवेश से जुड़े फैसलों में सेंटिमेंट्स का रोल कम हो सके.

Advertisment

Also read : 𝐄𝐋𝐈 𝐒𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞 : 2 साल में 3.5 करोड़ जॉब देने वाली योजना कैबिनेट में मंजूर, पहली नौकरी में मिलेगा 15,000 रुपये तक फायदा

इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी में कौन-कौन से फैक्टर्स शामिल हैं?

  • मोमेंटम (Momentum): इसमें स्टॉक्स का 6 महीने और 12 महीने का प्राइस रिटर्न देखा जाता है और वोलैटिलिटी को ध्यान में रखकर आकलन किया जाता है.

  • क्वॉलिटी (Quality): इसमें कंपनियों के रिटर्न ऑन इक्विटी, डेब्ट/इक्विटी रेशियो और बीते 5 सालों के अर्निंग्स की स्टेबिलिटी को ध्यान में रखा जाता है.

  • वैल्यू (Value): स्टॉक्स की सही वैल्यू ईपीएस-प्राइस रेशियो, बुक-प्राइस रेशियो, सेल्स-प्राइस रेशियो और डिविडेंड यील्ड के आधार पर तय की जाती है.

  • लो वोलैटिलिटी (Low Volatility): पिछले एक साल के डेली रिटर्न के स्टैंडर्ड डेविएशन से स्टॉक की स्टेबिलिटी का आकलन होता है.

Also read : SGB Redemption: सोने पर 240% एब्सोल्यूट रिटर्न, ब्याज की कमाई अलग से! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों की बल्ले-बल्ले

ULIP यानी बीमा के साथ बाजार आधारित रिटर्न

ULIP यानी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान में बीमा की सुरक्षा के साथ बाजार आधारित रिटर्न की संभावना भी रहती है. इन प्लान के जरिये निवेशकों को लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए डिसिप्लिन्ड ढंग से निवेश का मौका मिलता है. बजाज आलियांज का मानना है कि उनके ULIP प्रोडक्ट्स में यह नया फंड जोड़ने से निवेशकों को बीमा की सुरक्षा और इक्विटी मार्केट में स्मार्ट तरीके से हिस्सेदारी का मौका एक साथ मिलेगा.

Also read : ITR Filing : फॉर्म 16 नहीं मिला तो न हों परेशान, इन डॉक्युमेंट्स की मदद से भी भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न

क्या है फैक्टर-बेस्ड पैसिव स्ट्रैटजी का फायदा

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz Life Insurance) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) श्रीनिवास राव रवुरी ने इस लॉन्च के मौके पर कहा, "मार्केट में उतार-चढ़ाव के दौर में फैक्टर-बेस्ड पैसिव स्ट्रैटजी निवेश को बनाए रखने का एक स्मार्ट और अनुशासित तरीका है. यह मल्टीफैक्टर इंडेक्स फंड चार फैक्टर्स - मोमेंटम, क्वॉलिटी, वैल्यू और लो वोलैटिलिटी, का इस्तेमाल करके एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने का काम करेगा." उन्होंने कहा कि "यह फंड इक्विटीज में सिस्टमैटिक और नियम आधारित एक्सपोजर देगा, जिससे निवेश के फैसलों में सेंटिमेंट्स का दखल कम होगा. इस तरह से यह लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए दमदार विकल्प साबित हो सकता है."

Also read : SBI म्यूचुअल फंड का नया AI पावर्ड टूल लॉन्च, WhatsApp के जरिये निवेशकों की मदद करेगा ‘स्मार्ट असिस्ट’

किन निवेशकों के लिए है यह फंड?

यह फंड उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जिनका रिस्क टॉलरेंस काफी ज्यादा है और जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए डेटा आधारित फैसलों को महत्व देते हैं. यह उन लोगों के लिए सही ऑप्शन हो सकता है, जो इक्विटी मार्केट में सिस्टमैटिक और अनुशासित तरीके से निवेश करना चाहते हैं, और साथ ही लाइफ इंश्योरेंस का फायदा भी लेना चाहते हैं. लेकिन हाई रिस्क ऑप्शन होने की वजह से निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले अपनी जोखिम बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Nfo Bajaj Allianz Life Insurance New Fund Offer Ulip