scorecardresearch

Gold Silver Rate Today : सोना 1100 रुपये बढ़कर 1.21 लाख के पार, चांदी भी रिकॉर्ड हाई पर टिकी, क्या हैं वजह और आगे के संकेत

Gold Silver Price Today : दिल्ली के सर्राफा मार्केट में बुधवार को सोना पहली बार 1.21 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया, जबकि चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई स्तर पर बनी हुई है.

Gold Silver Price Today : दिल्ली के सर्राफा मार्केट में बुधवार को सोना पहली बार 1.21 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया, जबकि चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई स्तर पर बनी हुई है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today : Gold Silver Rate Today, Silver price today, Gold price today, silver record high, gold festive demand, gold silver price trend, MCX gold silver futures, US Fed impact on gold silver, India festive season bullion demand, safe haven investment, gold vs silver trend, silver hits 1.41 lakh, सोना चांदी का भाव आज

Gold Silver Price Today : सोना 1.21 लाख के पार, चांदी भी रिकॉर्ड हाई पर कायम. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :दिल्ली के सर्राफा मार्केट में बुधवार को सोना पहली बार 1.21 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया, जबकि चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई स्तर पर बनी हुई है. इस तेजी के लिए अमेरिकी सरकार के शटडाउन और वहां की आर्थिक सुस्ती को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसने निवेशकों को सोना खरीदने की ओर धकेला है. अमेरिकी बाजार से मिले इन संकेतों और यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी को हवा दी है.

सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1100 रुपये की तेजी के साथ 1,21,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को यह 1,20,000 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1100 रुपये बढ़कर 1,20,500 रुपये पर पहुंच गया. यह सोने का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

Advertisment

Also read : FD vs Debt ETFs vs Debt Funds : बैंक एफडी, डेट ETF और डेट फंड में क्या है अंतर, आपके लिए क्या है सही विकल्प?

चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर कायम

चांदी की कीमतों में खास बदलाव नहीं हुआ, लेकिन यह अभी भी अपने रिकॉर्ड हाई 1,50,500 रुपये प्रति किलो पर कायम है. कारोबारियों का कहना है कि चांदी की मजबूत पकड़ भी निवेशकों की सुरक्षित पनाहगाह वाली सोच को दर्शाती है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

विदेशी बाजारों में भी सोना-चांदी की चमक बरकरार है. स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3,895.33 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि स्पॉट सिल्वर लगभग 2 फीसदी की तेजी के साथ 47.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. 

Also read : DA Hike Calculator : महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, अब कितना बढ़ जाएगा आपका वेतन

फेड रेट कट की उम्मीद ने बढ़ाई तेजी

ट्रेडर्स का कहना है कि अमेरिका के कमजोर होते लेबर मार्केट के कारण अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और बढ़ गई है. ब्याज दरों में कमी का सीधा असर डॉलर और बॉन्ड यील्ड पर पड़ता है, जिससे सोने में निवेश और आकर्षक हो जाता है.

क्या है एक्सपर्ट की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने ने तेज उछाल के साथ 900 रुपये की तेजी दर्ज की और 1,18,190 रुपये पर कारोबार किया. अमेरिकी सरकार के शटडाउन की चिंता ने सेफ-हेवन डिमांड को मजबूत किया. कारोबारी सेशन के दौरान सोने में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन बाद में नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. आने वाले दिनों में अमेरिकी आर्थिक आंकड़े जारी होंगे, जिससे सोने में और ज्यादा अस्थिरता रह सकती है."

Also read : RBI Big Updates : आरबीआई के बड़े एलान, शेयर, डेट सिक्योरिटीज के बदले लोन और IPO फाइनेंसिंग में होंगे ये अहम बदलाव

कैसा रहेगा आगे का रुझान

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने में अभी तेजी बनी रह सकती है, हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिलेगा. वहीं चांदी की कीमतें भी ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं. निवेशकों को फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार की हलचल और अमेरिकी आर्थिक संकेतों पर नजर रखनी होगी.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today