scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 250 रुपये बढ़कर फिर नई ऊंचाई पर, 2025 में अब तक 43.12% बढ़ा भाव, क्या हैं आगे के संकेत?

Gold Price Today : बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये बढ़कर 1,13,000 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचा. चांदी का भाव 300 रुपये घटकर 1,28,500 रुपये पर आया.

Gold Price Today : बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये बढ़कर 1,13,000 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचा. चांदी का भाव 300 रुपये घटकर 1,28,500 रुपये पर आया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, Gold price in India, Silver price today, सोना चांदी का रेट, सोना चांदी का भाव, Gold price rise 2025, Silver price fall, Gold investment, सोने का आज का भाव, चांदी का आज का भाव

Gold Silver Price Today : बुधवार को सोना लगातार दूसरे दिन नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :देश की राजधानी दिल्ली में सोने ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है. बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 1,13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ जब सोना नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. मंगलवार को भी सोना नई ऊंचाई पर पहुंचा था. इस साल यानी 2025 में अब तक सोने का भाव 34,050 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी करीब 43.12% बढ़ चुका है. बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 300 रुपये घटकर 1,28,500 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव

मंगलवार को सोना 5,080 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,12,750 रुपये पर बंद हुआ था, जिसके बाद बुधवार को इसमें 250 रुपये की और बढ़ोतरी अहम है. सोने के दाम बढ़ने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर अमेरिकी डॉलर, सेंट्रल बैंकों की भारी खरीदारी और जियो-पोलिटिकल टेंशन ने सोने को मजबूती दी है. 

Advertisment

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चितन मेहता ने कहा, “सोना रिकॉर्ड स्तर के पास ट्रेड कर रहा है क्योंकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स सात हफ्तों के निचले स्तर पर है और आने वाले महीनों में ब्याज दरों में  कटौती की उम्मीदें बढ़ रही हैं. साथ ही अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स में कमी और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव ने भी सोने को सपोर्ट किया है.”

Also read : AMFI August 2025 Data : फ्लेक्सी कैप, मिड कैप और लार्ज कैप फंड्स में बढ़ा निवेश, इक्विटी फंड्स का नेट इनफ्लो 22% घटा

चांदी में आई गिरावट

जहां सोने ने नई ऊंचाई छू ली, वहीं चांदी में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चांदी 300 रुपये टूटकर 1,28,500 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि मंगलवार को यह 1,28,800 रुपये पर बंद हुई थी. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर 0.88% बढ़कर 41.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती नजर आई.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती

विदेशी बाजारों में भी सोना मजबूती दिखा रहा है. बुधवार को स्पॉट गोल्ड 0.85% की बढ़त के साथ 3,657.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 3,674.75 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. 

Also read : Insurance Buying : आपके पास पहले से है इंश्योरेंस, तो नई पॉलिसी खरीदते समय क्या बरतें सावधानी

वेंचुरा के हेड ऑफ कमोडिटी डेस्क एन एस रामास्वामी ने कहा, “अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियां, ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की खरीदारी, जियो-पोलिटिकल टेंशन, ईटीएफ और संस्थागत निवेश इस तेजी के पीछे मुख्य कारण हैं. सोना अब निवेशकों के पोर्टफोलियो का ‘मुख्य पकवान’ बन गया है, जो गर्मागर्म परोसा जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि फ्रांस में राजनीतिक संकट, जापान की चुनौतियां और रूस पर अमेरिकी पाबंदियों ने भी सोने को सपोर्ट दिया है.

Also read : Aadhaar WhatsApp Download : आधार कार्ड अब व्हाट्सएप से करें डाउनलोड, ये है सबसे आसान तरीका

आगे क्या हैं बाजार के संकेत

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा,
“सोना एमसीएक्स (MCX) पर 1,09,225 रुपये के स्तर पर 0.20% की बढ़त के साथ पॉजिटिव रहा, जबकि कॉमैक्स गोल्ड (Comex Gold) भी 3,654 डॉलर पर मजबूती दिखा रहा है. यूएस फेड के ब्याज दरें घटाने की उम्मीदें भी सोने को और सपोर्ट कर रही हैं. हालांकि यह ओवरबॉट जोन में है, फिर भी डॉलर की कमजोरी और ट्रेड टैरिफ को लेकर अस्थिरता ने इसे प्रीमियम पर बनाए रखा है. अमेरिका में इस हफ्ते का इंफ्लेशन डेटा (CPI) रुझान तय करने में अहम भूमिका निभाएगा.” उनके मुताबिक, सोना फिलहाल 1,07,000 से 1,12,000 रुपये के दायरे में रह सकता है, जिसमें पॉजिटिव ट्रेंड बरकरार रहेगा.

2025 में अब तक 43% की तेजी

सोने की कीमतें लगातार रिकॉर्ड बना रही हैं और साल 2025 में अब तक 43% से ज्यादा की जबरदस्त तेजी दिखा चुकी हैं. डॉलर की कमजोरी, अंतरराष्ट्रीय तनाव और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों ने सोने को ऊंचाई दी है. वहीं चांदी में हल्की गिरावट जरूर आई है. लेकिन निवेशकों में अब भी सोने-चांदी के लिए सकारात्मक रुझान बना हुआ है. आने वाले दिनों में अमेरिका के आर्थिक आंकड़े और फेड के फैसले तय करेंगे कि सोना अपनी इस तेजी को कितने समय तक बनाए रख पाता है.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today