scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 900 रुपये गिरकर 1,02,520 रुपये पर बंद, 5 दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूटा

Gold Price Today : पांच दिनों से लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा रहे सोने के भाव में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. सर्राफा बाजार में 99.9% प्योरिटी वाला सोना 900 रुपये गिरकर 1,02,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

Gold Price Today : पांच दिनों से लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा रहे सोने के भाव में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. सर्राफा बाजार में 99.9% प्योरिटी वाला सोना 900 रुपये गिरकर 1,02,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold rate today, gold silver price drop, gold record high profit booking, gold price Powell remarks, silver price today, सोना चांदी भाव, सोना आज का रेट, चांदी की कीमत, सोना चांदी गिरे, गोल्ड प्रॉफिट बुकिंग

Gold Silver Price Today : सोमवार को सोने और चांदी, दोनों में गिरावट दर्ज की गई. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : पांच दिनों से लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहे सोने के भाव में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% प्योरिटी वाला सोना 900 रुपये गिरकर 1,02,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी भी 1,000 रुपये लुढ़ककर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. कीमतों में यह गिरावट तब आई जब बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई और भू-राजनीतिक तनाव में कुछ कमी आई.

रिकॉर्ड से नीचे आया सोना

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को सोना 800 रुपये चढ़कर 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह, 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी 1,03,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के शिखर तक गया था, लेकिन सोमवार को यह 900 रुपये गिरकर 1,02,100 रुपये पर आ गया.

Advertisment

पिछले पांच कारोबारी सेशन के दौरान सोने का भाव कुल मिलाकर 5,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ा था. हालांकि, सोमवार को हुई बिकवाली ने इस रफ्तार को रोक दिया.

चांदी भी टूटी

सोमवार को चांदी के दाम भी गिरे. दिल्ली बाजार में चांदी 1,000 रुपये गिरकर 1,14,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. शुक्रवार तक पांच दिनों में इसमें 5,500 रुपये की तेजी आई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 40.61 डॉलर या 1.19% गिरकर 3,358.17 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, स्पॉट सिल्वर 1.39% गिरकर 37.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

Also read : Income Tax New Bill : लोकसभा में पास रिवाइज्ड इनकम टैक्स बिल में नया क्या है ? नियमों में क्या हुए अहम बदलाव

वायदा बाजार का हाल

एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोना 1,280 रुपये यानी 1.26% गिरकर 1,00,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कयनात चैनवाला ने कहा, "सोना 1% से ज्यादा गिर गया है, जिससे पिछले हफ्ते की बढ़त लगभग खत्म हो गई है. बाजार फिलहाल ट्रंप प्रशासन द्वारा गोल्ड टैरिफ पर फैली खबरों को 'गलत सूचना' बताने के बाद स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहा है."

Also read : NFO : मिरे एसेट के एनएफओ में SIP सिर्फ 99 रुपये से शुरू, मल्‍टी फैक्‍टर इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी वाले नए फंड में और क्या है खास

गिरावट के पीछे क्या रही वजह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) साउमिल गांधी ने कहा, "सोना कमजोर शुरुआत के साथ कारोबार कर रहा है क्योंकि बाजार का रुख सकारात्मक होने से पारंपरिक सुरक्षित निवेश साधनों की मांग घटी है. इसके अलावा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर शांति वार्ता करने की खबर ने भी सोने पर दबाव डाला."

गांधी ने यह भी बताया कि व्हाइट हाउस की ओर से 39% गोल्ड बार टैरिफ पर दिए गए स्पष्टीकरण ने भी सोने की कीमतों पर नकारात्मक असर डाला है.

Also read : JioBlackRock NFO : जियो ब्लैकरॉक के 5 इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन बंद होने में सिर्फ एक दिन बाकी, फैसले से पहले जान लें हर जरूरी बात

आगे का रुझान कैसा रह सकता है

एंजल वन के डीवीपी-रिसर्च (नॉन-एग्री कमोडिटीज एंड करेंसीज) प्रथमेश माल्या ने कहा, "अगर टैरिफ विवाद बढ़ा, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,800 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है और एमसीएक्स फ्यूचर 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है. यह तीन महीने के नजरिये से संभव है."

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति की पुतिन से मुलाकात की खबर से रूस-यूक्रेन युद्ध में समाधान की उम्मीद बनी, जिससे निवेशकों ने मुनाफावसूली की. कॉमेक्स गोल्ड 3,400 डॉलर से गिरकर 3,355 डॉलर पर आ गया, जबकि एमसीएक्स गोल्ड 1,200 रुपये टूटकर 1,00,550 रुपये पर पहुंच गया. इस हफ्ते अमेरिकी महंगाई के आंकड़े (CPI और कोर CPI) बाजार को आगे का संकेत देंगे. सोने की कीमत का दायरा 99,500 से 1,02,000 रुपये के बीच रह सकता है."

किन बातों पर नजर रखनी चाहिए

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी महंगाई के आंकड़े, उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और अमेरिकी फेड अधिकारियों के भाषण इस हफ्ते सोने के भाव की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. साथ ही, अगर डॉलर कमजोर होता है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ती है, तो सोने की कीमतों को फिर से सहारा मिल सकता है.

(With PTI Inputs)

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today