/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/11/jio-blackrok-nfo-last-date-2025-08-11-17-17-26.jpg)
JioBlackRock Mutual Fund NFO : जियो-ब्लैकरॉक के एक साथ लॉन्च 5 इंडेक्स फंड्स में सब्सक्रिप्शन 12 अगस्त 2025 को बंद हो रहा है. (AI Generated Image)
JioBlackRock Mutual Fund NFO : जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के एक साथ लॉन्च किए गए 5 इंडेक्स फंड्स में सब्सक्रिप्शन आज यानी मंगलवार 12 अगस्त 2025 को बंद हो रहा है. यानी इनके न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) में निवेश करने का विंडो सिर्फ आज के लिए ही खुला है. ऐसे में अगर आप इस एनएफओ में पैसे लगाना चाहते हैं, तो उससे पहले इनके बारे में जरूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को चलाने वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक ने मिलकर लॉन्च किया है. उनकी इस साझेदारी ने भारत के म्यूचुअल फंड बाजार में काफी निवेशकों का ध्यान खींचा है. खास तौर पर फंड हाउस ने 5 अगस्त 2025 को एक ही दिन में 5 इंडेक्स फंड्स एनएफओ में सब्सक्रिप्शन की शुरुआत करके काफी सुर्खियां बटोरी हैं.
ये हैं जियो-ब्लैकरॉक के 5 इंडेक्स फंड
जियो-ब्लैकरॉक के एक साथ लॉन्च 5 इंडेक्स फंड में 4 इक्विटी और 1 डेट (Debt) आधारित स्कीम हैं. इनका मकसद अपने-अपने बेंचमार्क इंडेक्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करना है, यानी न ज्यादा, न कम – लगभग वही रिटर्न जो इंडेक्स दे.
लॉन्च किए गए फंड्स के नाम हैं –
जियो-ब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund)
जियो-ब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund)
जियो-ब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund)
जियो-ब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 50 Index Fund)
जियो-ब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 इयर जी-सेक इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund)
इनमें से पहले चार फंड इक्विटी पर आधारित हैं, जबकि आखिरी वाला डेट (Debt) कैटेगरी में आता है.
क्या है इन फंड्स की खासियत
सबसे बड़ी बात यह है कि ये सभी पैसिव फंड्स हैं. यानी इनके लिए स्टॉक्स या अन्य एसेट्स के सेलेक्शन में फंड मैनेजर का एक्टिव रोल कम होता है. ये सभी सीधे तौर पर उस इंडेक्स को फॉलो करते हैं, जिसके नाम पर बने हैं. इसका फायदा यह है कि इनका खर्च (Expense Ratio) कम रहता है, जिससे लंबे समय में निवेशक की जेब पर बोझ कम पड़ता है.
ब्लैकरॉक की ग्लोबल पहचान और उसकी "Aladdin" एनालिटिक्स व रिस्क मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी इन फंड्स को एक मजबूत तकनीकी आधार देती है. साथ ही, जियो का डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच इन फंड्स को ज्यादा निवेशकों तक पहुंचाने में मदद करेगा.
नए निवेशकों के लिए सही विकल्प
अगर आप पहली बार म्यूचुअल फंड में कदम रख रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि इंडेक्स फंड अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न देने के बजाय, लगभग उसके बराबर रिटर्न देने का लक्ष्य रखते हैं. इन्हें लो-कॉस्ट इक्विटी इनवेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है.
नई शुरुआत करने वालों के लिए आमतौर पर Nifty 50 Index Fund जैसे लार्ज कैप फंड बेहतर विकल्प माने जाते होते हैं, क्योंकि इनमें उतार-चढ़ाव तुलनात्मक रूप से कम होता है. अगर आप SIP के जरिए निवेश करते हैं, तो मार्केट की रोजमर्रा की उथल-पुथल का असर भी कम हो जाता है.
क्या अभी निवेश करना सही रहेगा
ब्लैकरॉक का नाम भरोसे और अनुभव से जुड़ा है, लेकिन जियो-ब्लैकरॉक भारत में एक बिल्कुल नया फंड हाउस है. इसका मतलब यह है कि इन फंड्स का पिछला प्रदर्शन (Track Record) अभी उपलब्ध नहीं है. भारतीय बाजार के अलग-अलग समय में इनका परफॉर्मेंस कैसा रहेगा, यह जानने में समय लगेगा. लिहाजा, निवेश से पहले इंतजार करना समझदारी हो सकती है.
जो निवेशक रिस्क लेकर नए AMC में निवेश करने को तैयार हैं, वे इसे अपने पोर्टफोलियो में छोटे हिस्से के रूप में शामिल कर सकते हैं. बाकी लोग इनका परफॉर्मेंस देखने के बाद आगे फैसला कर सकते हैं.
NFO की जरूरी डिटेल्स
सभी फंड सिर्फ डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ऑप्शन में उपलब्ध हैं.
मिनिमम लंपसम इनवेस्टमेंट 500 रुपये है.
SIP भी कम से कम 500 रुपये से शुरू की जा सकती है.
इक्विटी फंड्स को तन्वी कचेरिया, आनंद शाह और हरेश मेहता मैनेज करेंगे.
डेट फंड को विक्रांत मेहता, सिद्धार्थ देब और अरुण रामचंद्रन मैनेज करेंगे.
अगर आप कम लागत में लंबी अवधि के लिए यानी लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो JioBlackRock के ये इंडेक्स फंड आपके लिए एक विकल्प हो सकते हैं. हालांकि यह जरूरी नहीं कि NFO में ही निवेश किया जाए, क्योंकि NFO खत्म होने के बाद भी ये फंड खरीदने के लिए उपलब्ध रहेंगे. साथ ही इन सभी इंडेक्स फंड्स की कैटेगरी में पहले से मौजूद स्थापित स्कीम्स भी मौजूद हैं, जिन पर आप विचार कर सकते हैं. इसलिए जल्दबाजी से बचें और अपने निवेश के उद्देश्य, रिस्क लेने की क्षमता और इनवेस्टमेंट होराइजन यानी कितने समय के लिए पैसे लगाने हैं, इसे ध्यान में रखकर फैसला करें.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)