/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/03/J1hYYpdZZFe5C5K9SBqo.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने के भाव में बुधवार को मामूली तेजी रही, जबकि चांदी में भारी उछाल आया. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई, जबकि चांदी में जोरदार उछाल आया. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 60 रुपये बढ़कर 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत में 1,300 रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इस उछाल की मुख्य वजह रिटेल खरीदारी और गहनों की डिमांड में आई तेजी मानी जा रही है.
सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव क्यों?
गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जारी रुझानों और घरेलू मांग में बदलाव के कारण आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना (Spot Gold) 2,915.73 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा. वहीं, कॉमेक्स फ्यूचर्स की कीमत 2,921.30 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई. अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चिंतन मेहता के अनुसार, "अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. डॉलर पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है, जो आर्थिक चिंताओं और जियो-पोलिटिकल उथल-पुथल से प्रभावित हुआ है. इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों से जुड़ी अस्थिरता ने भी बाजार पर असर डाला है."
आगे का रुझान कैसा रहेगा?
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कॉमेक्स गोल्ड 4 डॉलर गिरकर 2,913 डॉलर पर आ गया क्योंकि बाजार अमेरिका के रिटेल इंफ्लेशन (CPI) डेटा के जारी होने से पहले सतर्क रुख अपना रहा है. यह डेटा फेडरल रिजर्व की भविष्य की इंटरेस्ट रेट पॉलिसी को तय करने में अहम भूमिका निभाएगा. अगर महंगाई दर के आंकड़े नरम रहते हैं, तो यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ सकती है, जिससे सोने की मांग को सपोर्ट मिलेगा. निकट भविष्य में सोने की अनुमानित ट्रेडिंग रेंज 85,000 से 86,500 रुपये के बीच रह सकती है."
निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत?
हाल ही में चांदी की कीमतों में आई जोरदार तेजी और सोने की स्थिरता बताती है कि निवेशक अब भी इन कीमती धातुओं (Precious Metals) को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं. अमेरिकी बाजार में अस्थिरता, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और संभावित फेड रेट कट से सोने और चांदी की कीमतों को और सपोर्ट मिल सकता है.