scorecardresearch

Child Plan : 5 साल में 19% तक सालाना रिटर्न देने वाले चिल्ड्रेन्स फंड, 5000 रुपये मंथली SIP की कितनी हो गई वैल्‍यू

Best Return Fund : चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड कैटेगरी के टॉप 8 फंड्स का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 12% से 19% तक रहा है. इस दौरान मंथली SIP पर भी इन फंड्स ने आकर्षक रिटर्न दिए हैं.

Best Return Fund : चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड कैटेगरी के टॉप 8 फंड्स का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 12% से 19% तक रहा है. इस दौरान मंथली SIP पर भी इन फंड्स ने आकर्षक रिटर्न दिए हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Return

Best Children’s Funds : टॉप 8 चिल्ड्रेन्स फंड्स ने 5 साल में 19% तक एवरेज एनुअल रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

Best Return Funds for Children: बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए सही समय पर सही निवेश करना बेहद जरूरी होता है. चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड इस उद्देश्य के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. पिछले 5 साल में इस कैटेगरी के कम से कम 8 फंड्स ने 12% से 19% तक का सालाना रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इन फंड्स में 5000 रुपये की मंथली SIP शुरू की होगी, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 4.50 लाख रुपये तक हो गई होगी. इन टॉप 8 फंड के डिटेल आगे बताएंगे, लेकिन पहले जान लेते हैं कि चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड क्यों खास हैं.

Also read : SBI मल्टी कैप फंड बनी पिछले एक साल की कैटेगरी टॉपर स्कीम, 2 साल में 22% और 3 साल में 15% से ज्यादा रहा एन्युलाइज्ड रिटर्न

चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड क्यों खास हैं?

Advertisment

चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड, सॉल्यूशन ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड हैं, जिन्हें खासतौर पर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाता है. फ्लेक्सी कैप या मल्टी कैप जैसे आम म्यूचुअल फंड्स के मुकाबले चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड में एक बड़ा फर्क ये होता है कि इनमें लॉक-इन पीरियड रहता है. यह लॉक-इन अवधि 5 साल या बच्चे के बालिग होने तक के लिए होती है. इस लॉक-इन की वजह से चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड्स में लंबी अवधि के लिए निवेश करना जरूरी होता है, जिससे कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है. साथ ही फंड मैनेजर के लिए लॉन्ग टर्म व्यू के साथ निवेश करना आसान हो जाता है.

Also read : Mutual Fund Investment : बाजार में गिरावट के दौरान कैसी हो निवेश की रणनीति, क्या अपने सारे स्मॉल कैप, मिड कैप फंड बेच दें?

5 साल में बेहतरीन रिटर्न देने वाले चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड्स

यहां हम ऐसे टॉप 8 चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में 12% या उससे ज्यादा रिटर्न दिया है.   

1. HDFC चिल्ड्रेन्स फंड

5 साल का रिटर्न (CAGR) : 18.11 % (रेगुलर), 19.11 % (डायरेक्ट) 

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 4,43,523 रुपये (डायरेक्ट प्लान)

बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 65:35 Index 

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

2. Tata यंग सिटिजन्स फंड 

5 साल का रिटर्न (CAGR) : 18.26 % (रेगुलर), 19.04 % (डायरेक्ट)

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू :  4,23,247 रुपये (डायरेक्ट प्लान)

बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 500 Total Return Index

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

3. UTI चिल्ड्रेन्स इक्विटी फंड 

5 साल का रिटर्न (CAGR) : 16.25 % (रेगुलर), 17.46 % (डायरेक्ट)

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 4,18,427 रुपये (डायरेक्ट प्लान)

बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 500 Total Return Index

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

Also read : SBI Lakhpati : स्टेट बैंक की लखपति स्कीम से कैसे बनेगा 10 लाख का फंड? हर महीने जमा करने होंगे कितने पैसे

4. ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड गिफ्ट प्लान

5 साल का रिटर्न (CAGR): 16.35 % (रेगुलर), 17.19 % (डायरेक्ट)

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू :  4,50,381 रुपये (डायरेक्ट प्लान)

बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 65:35 Index 

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

5. SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड - सेविंग्स प्लान

5 साल का रिटर्न (CAGR) : 13.48 % (रेगुलर), 14.00 % (डायरेक्ट)

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू :  4,15,216 रुपये (डायरेक्ट प्लान)

बेंचमार्क इंडेक्स :  NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 15:85 Conservative Index

रिस्क लेवल : मॉडरेटली हाई (Moderately High)

6. Axis चिल्ड्रेन्स फंड 

5 साल का रिटर्न (CAGR) : 11.96 % (रेगुलर), 13.29 % (डायरेक्ट)

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 3,88,698 रुपये (डायरेक्ट प्लान)

बेंचमार्क इंडेक्स :  NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 65:35 Index

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

Also read : Tax Loss Harvesting : शेयर बाजार में घाटे से कैसे उठाएं फायदा? टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग से होगी इनकम टैक्स की बचत

7. आदित्य बिरला सनलाइफ बाल भविष्य योजना

5 साल का रिटर्न (CAGR) : 11.41 % (रेगुलर), 13.27 % (डायरेक्ट)

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू :  3,94,989 रुपये (डायरेक्ट प्लान)

बेंचमार्क इंडेक्स : NIFTY 500 Total Return Index

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

8. LIC MF चिल्ड्रेन्स फंड 

5 साल का रिटर्न (CAGR) : 11.55 % (रेगुलर), 12.45 % (डायरेक्ट)

5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 3,81,530 रुपये (डायरेक्ट प्लान)

बेंचमार्क इंडेक्स : CRISIL Hybrid 35+65 Aggressive Index

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

SBI मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड का रिस्क लेवल सबसे कम

ऊपर दी गई अलग-अलग स्कीम्स का एसेट एलोकेशन अलग-अलग है, जिसका अनुमान आप उनके बेंचमार्क इंडेक्स को देखकर लगा सकते हैं. किसी स्कीम में डेट का एक्सपोजर ज्यादा है तो किसी में इक्विटी का. इनमें SBI म्यूचुअल फंड की स्कीम एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड का रिस्क लेवल मॉडरेटली हाई (Moderately High) है, जबकि बाकी सभी स्कीम्स को रिस्कोमीटर पर ‘बहुत अधिक’ रिस्क की रेटिंग दी गई है.

Also read : Holi 2025 Bank Holiday : होली के लिए क्या 13 और 14 मार्च को बंद रहेंगे बैंक? किस राज्य में कब होगी छुट्टी

चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड में किन्हें करना चाहिए निवेश?

चिल्ड्रेन्स म्यूचुअल फंड्स उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं, जो अपने बच्चों के लिए अनुशासित ढंग से निवेश करना चाहते हैं. इस तरह के फंड्स में लॉक-इन पीरियड होता है, जिससे निवेशकों को लंबे समय तक बाजार में बने रहने के साथ ही कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. साथ ही, यह योजना फंड मैनेजर्स को लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी अपनाने का मौका देती है, जिससे बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है. इन फंड्स में निवेश के जरिये बच्चों के हायर एजुकेशन या दूसरे खर्चों के लिए कॉर्पस तैयार किया जा सकता है. लेकिन इसके साथ ही यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश का रिटर्न आमतौर पर बाजार से जुड़ा होता है, लिहाजा इनमें पिछले रिटर्न के भविष्य में भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी फंड या स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले पूरी जानकारी हासिल करने और निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Financial Planning for Child Best Mutual Funds Child Plans SBI Mutual Fund HDFC Mutual Fund LIC Mutual Fund Mutual Fund