/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/18/gold-rate-today-18-july-2025-freepik-2025-07-18-17-21-54.jpeg)
Gold Silver Price Today : बुधवार को सोने में गिरावट रही, जबकि चांदी में कारोबार फ्लैट रहा. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. 99.9% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये गिरकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सेशन में यह 1,01,520 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी के दामों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और यह 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार लगातार स्टॉकिस्ट्स की बिकवाली से सोने के भाव पर दबाव बना है. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये गिरकर 1,00,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसके उलट, चांदी में ज्यादा हलचल नहीं रही और कारोबार फ्लैट रहा.
SBI ने बढ़ाया IMPS चार्ज, 15 अगस्त से लागू होंगी नई दरें, दूसरे बैंकों की तुलना में कितनी है नई फीस
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 10.79 डॉलर या 0.32% बढ़कर 3,358.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि स्पॉट सिल्वर 1.58% बढ़कर 38.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची.
कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी, कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला के मुताबिक, "स्पॉट गोल्ड 3,350 डॉलर के पास स्थिर है क्योंकि ट्रेडर्स फेड अधिकारियों के भाषण, यूएस प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स और रिटेल सेल्स डेटा का इंतजार कर रहे हैं, ताकि मौद्रिक नीति के रुख पर संकेत मिल सकें." अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता का कहना है, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेड चेयर जेरोम पॉवेल पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बाजार में चिंता बढ़ा रहा है, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के रूप में स्थिति और मजबूत हुई है."
SBI लाइफ ने लॉन्च किया नया टर्म लाइफ प्लान स्मार्ट शील्ड प्लस, फ्यूचर रेडी फीचर्स का दावा
जियो-पोलिटिकल हालात भी असर डालेंगे
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट, कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने बताया कि ट्रेडर्स की नजर अब शुक्रवार को होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक पर है. इस मुलाकात से सोने की कीमतों को लेकर नई दिशा मिल सकती है.
आगे का रेंज और ट्रेंड
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जितेन त्रिवेदी ने कहा, "यूएस सीपीआई डेटा उम्मीद से कम आने के बाद एमसीएक्स पर सोना 350 रुपये बढ़कर 1,00,500 रुपये पर बंद हुआ. कॉमेक्स गोल्ड 18 डॉलर चढ़कर 3,365 डॉलर पर पहुंचा, जबकि मजबूत रुपये ने घरेलू कीमतों की तेजी को सीमित किया. नरम महंगाई के आंकड़ों ने फेड के नरम रुख की उम्मीदें बढ़ा दी हैं, जिससे निकट भविष्य में सोना सपोर्टेड रह सकता है. सोने का रेंज 99,500 से 1,02,000 रुपये के बीच देखा जा रहा है."