/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/13/sbi-life-smart-shield-plus-term-insurance-plan-freepik-2025-08-13-18-22-35.jpg)
SBI Life Smart Shield Plus एक नया टर्म प्लान है, जिसमें कई फ्यूचर रेडी फीचर जोड़े गए हैं. (Image : Freepik)
SBI Life launches New Term Plan : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) ने एक नया टर्म प्लान लॉन्च किया है. कंपनी के इस नए टर्म प्लान का नाम है एसबीआई लाइफ – स्मार्ट शील्ड प्लस (SBI Life - Smart Shield Plus), जिसे कंपनी एक फ्यूचर रेडी टर्म इंश्योरेंस प्लान के तौर पर पेश कर रही है. कंपनी का कहना है कि उसका यह नया टर्म प्लान खास तौर पर लोगों की बदलती जिम्मेदारियों और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह लचीला और स्केलेबल प्लान है, जो जीवन के अलग-अलग पड़ावों पर बीमा कवर को एडजस्ट करने की सुविधा देता है.
बदलती जरूरतों के लिए तैयार प्लान
SBI लाइफ – स्मार्ट शील्ड प्लस एक इंडिविजुअल, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, प्योर रिस्क लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि लोग लंबे समय तक अपने वित्तीय और पारिवारिक दायित्वों के हिसाब से अपने लाइफ कवर को बदल सकें. यह प्लान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध है और इसके लिए डॉक्यूमेंटेशन भी आसान रखा गया है.
इसमें तीन तरह के प्लान ऑप्शन दिए गए हैं – लेवल कवर, इंक्रीसिंग कवर और लेवल कवर विद फ्यूचर प्रूफिंग बेनिफिट. इंक्रीसिंग कवर बेनिफिट में हर साल 5% की दर से सम एश्योर्ड बढ़ता है, जो अधिकतम 200% तक जा सकता है. वहीं, लेवल कवर विद फ्यूचर प्रूफिंग बेनिफिट के तहत शादी, बच्चे का जन्म या घर खरीदने जैसे जीवन के अहम मोड़ पर बिना किसी अतिरिक्त मेडिकल चेकअप के सम एश्योर्ड बढ़ाने की सुविधा मिलती है.
फ्लेक्सिबल डेथ बेनिफिट समेत कई ऐड-ऑन फीचर
पॉलिसी में डेथ बेनिफिट का भुगतान एकमुश्त, किस्तों में या दोनों के संयोजन में करने का विकल्प दिया गया है. इसके साथ ही कई वैकल्पिक फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इनमें बेटर हाफ बेनिफिट (Better Half Benefit) भी शामिल है, जिसमें पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को 25 लाख रुपये या सम एश्योर्ड के 50% तक (इनमें से जो भी कम हो) अतिरिक्त कवरेज मिलता है. इस स्थिति में पॉलिसीधारक के डेथ बेनिफिट के पेमेंट के साथ ही प्रीमियम पेमेंट बंद हो जाता है और जीवनसाथी के लिए नया कवर शुरू होकर उनकी उम्र 60 साल होने तक चलता है.
SBI ने बढ़ाया IMPS चार्ज, 15 अगस्त से लागू होंगी नई दरें, दूसरे बैंकों की तुलना में कितनी है नई फीस
एक्स्ट्रा कवरेज के लिए एक्सिडेंट बेनिफिट राइडर
इसके अलावा, SBI लाइफ – एक्सिडेंट बेनिफिट राइडर्स (Accident Benefit Riders) के तहत दुर्घटना से मृत्यु या पार्शियल परमानेंट डिसेबिलिटी की स्थिति में अतिरिक्त फाइनेंशियल कवरेज भी दिया जाता है. SBI लाइफ – स्मार्ट शील्ड प्लस में पूरे जीवन के लिए सुरक्षा का विकल्प है, जो अधिकतम 100 साल तक कवर देता है. इसमें बड़े सम एश्योर्ड के लिए भी किफायती प्रीमियम हैं, खासकर महिलाओं के लिए. इसके अलावा इसमें प्रीमियम पेमेंट के लिए कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे हर उम्र और इनकम ग्रुप के लोग इसका लाभ ले सकते हैं.
लॉन्च के मौके पर SBI लाइफ इंश्योरेंस के प्रेसिडेंट और चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर, एम आनंद ने कहा, "हमारा देश एक बड़े आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है, और इसके साथ ही वित्तीय योजना और सुरक्षा को लेकर जागरूकता भी बढ़ रही है. लोग अब ऐसे इंश्योरेंस सॉल्यूशन चाहते हैं जो व्यापक हों और समय के साथ बदलते रहें. इसी को ध्यान में रखते हुए, SBI लाइफ – स्मार्ट शील्ड प्लस को तैयार किया गया है. यह ट्रेडिशनल टर्म इंश्योरेंस से आगे बढ़कर माइलस्टोन-बेस्ड एनहांसमेंट और लाइफ-स्टेज एडैप्टेबिलिटी देता है, ताकि लोग लॉन्ग टर्म आर्थिक सुरक्षा के बारे में सोच-समझकर फैसला ले सकें."
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला पॉलिसी के डॉक्युमेंट्स को अच्छी तरह समझने और निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)