scorecardresearch

Modi in US: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात पर टिकी हैं सारी नजरें, साझा बयान में होंगे अहम एलान? ये है पूरा कार्यक्रम

PM Modi US Visit : पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में टैरिफ पॉलिसी और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के मुद्दे पर क्या होगी बात? क्या मुलाकात के बाद भारत पर नरम पड़ेगा ट्रंप प्रशासन का रवैया?

PM Modi US Visit : पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में टैरिफ पॉलिसी और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के मुद्दे पर क्या होगी बात? क्या मुलाकात के बाद भारत पर नरम पड़ेगा ट्रंप प्रशासन का रवैया?

author-image
Viplav Rahi
New Update
PM Narendra Modi To Meet US President Donald Trump

PM Modi US Visit: पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाले हैं. (File Photo : ANI)

PM Narendra Modi To Meet President Donald Trump : प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिन की अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात भारतीय समय के मुताबिक आज आधी रात के बाद होगी. ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद उनसे मुलाकात करने वाले मोदी चौथे शीर्ष विदेशी नेता होंगे. उनसे पहले इजरायल, जापान और जॉर्डन के प्रमुख नेता ट्रंप से मिल चुके हैं.पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच निजी तौर पर काफी अच्छे रिश्ते माने जाते हैं. लेकिन इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच टैरिफ और अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीयों को वापस भेजने जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बात होने की संभावना है.

पीएम मोदी और उनकी सरकार इन मुद्दों को लेकर भारत में विपक्षी नेताओं के निशाने पर हैं. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने बेहतर तालमेल के बल पर अमेरिका की नई सरकार के रुख में भारत के प्रति कुछ नरमी लाने में सफल होते हैं या नहीं. ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से काफी आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं. लिहाजा, सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि मोदी से मुलाकात के बाद भारत को लेकर ट्रंप प्रशासन के तेवर कुछ नर्म पड़ेंगे या नहीं?

Advertisment

Also read : New Income Tax Bill : नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश, अब सेलेक्ट कमेटी करेगी समीक्षा, नियमों में क्या होंगे बड़े बदलाव

मोदी - ट्रंप मुलाकात पर टिकी हैं तमाम नजरें 

भारत सरकार अब तक अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई के मसले पर पूरी तरह ट्रंप प्रशासन के साथ खड़ी नजर आ रही है. लिहाजा इस मसले पर दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान कोई मुश्किल पेश आने के आसार नहीं हैं. लेकिन टैरिफ के मसले पर ट्रंप प्रशासन ने लगातार कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है. लिहाजा, इस मामले में पीएम मोदी की वार्ता पर काफी कुछ निर्भर करेगा. पीएम मोदी ट्रंप को अपना 'दोस्त' बताते हुए आगामी मुलाकात को लेकर अपना उत्साह और दोनों देशों के आपसी संबंधों को और आगे बढ़ाने की उम्मीद जाहिर कर चुके हैं. उधर ट्रंप प्रशासन ने भी भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की कार्रवाई से जुड़े कानून पर रोक लगाकर कुछ पॉजिटिव संकेत दे चुके हैं. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान ट्रंप प्रशासन में अहम भूमिका निभा रहे उद्योगपति एलन मस्क से भी मुलाकात करने वाले हैं, जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

Also read : Gold ETF में पैसे लगाने के लिए उमड़े निवेशक, क्या वाकई इतने बेहतर हैं ये फंड ? एक, तीन और 5 साल के रिटर्न का कैसा है रुझान

मोदी की अमेरिका यात्रा का पूरा कार्यक्रम 

वॉशिंगटन की अपनी यात्रा के पहले दिन, मोदी अमेरिकी समय के मुताबिक शाम 4:00 बजे (भारत में रात 1.30 बजे) व्हाइट हाउस पहुंचेंगे. उसके बाद अमेरिकी समय के मुताबिक शाम 4:05 बजे से शाम 4:50 बजे तक ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. भारतीय समय के मुताबिक यह मुलाकात आधी रात के बाद 1.35 बजे से 2.20 बजे तक होगी. उसके बाद अमेरिका में शाम 5:10 बजे से 5:40 बजे तक दोनों नेता एक साथ मीडिया को संबोधित करेंगे. इस दौरान दोनों की तरफ से साझा बयान जारी किए जाने की उम्मीद है. भारत की घड़ियों में यह वक्त रात के 2.40 बजे से 3.10 बजे का होगा. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका में शाम 5:40 बजे से शाम 6:40 बजे तक राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होंगे. भारतीय समय के मुताबिक प्रेस से यह मुलाकात आधी रात के बाद 3.10 बजे से सुबह 4.10 बजे तक होगी.

Also read : NFO Alert : इस नए Nifty नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, बंधन MF के एनएफओ में क्या है खास, किनके लिए सही है ये ऑप्शन

इसके बाद भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज़ (Michael Waltz) से मिलेंगे, जबकि रात 10 बजे उनकी मुलाकात एलन मस्क से हो सकती है. इससे बाद रात 10.45 बजे पीएम मोदी भारतीय मूल के उद्यमी और रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी से मिलेंगे. 


वॉशिंगटन में पीएम मोदी 

तारीख और समय (भारत में)

पीएम मोदी का कार्यक्रम 

14 फरवरी 2025

1:30 AM

पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचेंगे

1:35 AM – 2:20 AM

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात

2:40 AM – 3:10 AM

प्रेस के सामने साझा बयान

3:10 AM – 4:10 AM

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा आयोजित डिनर

9:00 PM

अमेरिका के NSA से मुलाकात

10:00 PM

एलन मस्क से मुलाकात

10:45 PM

विवेक रामास्वामी से मुलाकात

नोट : सभी कार्यक्रम और उनके समय बदल सकते हैं. 

Also read : Home Loan Rate Cut : कम हुई आपके होम लोन की EMI, इन प्रमुख बैंकों ने घटाई ब्याज दर, RBI के फैसले का असर

तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने गुरुवार को अपनी अमेरिका यात्रा की शुरुआत भारतीय मूल की नेता और अमेरिका की नई डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) के साथ मुलाकात से कर चुके हैं. मोदी ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने गबार्ड के साथ भारत-अमेरिका की दोस्ती के अलग-अलग पहलुओं पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने गबार्ड को ट्रंप प्रशासन ने बेहद अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर बधाई भी दी है. 

PM Modi Donald Trump Narendra Modi