/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/05/B3BZi3GNqZhNNjEPlfoH.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में सोने के दाम 600 रुपये बढ़कर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. यह उछाल ग्लोबल मार्केट में मजबूत संकेतों के चलते आया है. इससे पहले बुधवार को सोना 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली है, जिससे घरेलू बाजार में भी इसका असर पड़ा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड 11.67 डॉलर यानी 0.40% बढ़कर 2,946.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "घरेलू बाजार में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यह रिकॉर्ड हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स से जुड़ी महंगाई दर उम्मीद से कम रहने के चलते फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है, जिससे गोल्ड को सपोर्ट मिला है."
चांदी के दाम भी हुए तेज
न सिर्फ सोना बल्कि चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी आई है. गुरुवार को चांदी के दाम 1,000 रुपये की बढ़त के साथ लगभग 5 महीने के सबसे ऊंचे स्तर 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. इससे पहले बुधवार को चांदी 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस तेजी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी की बढ़ती मांग है.
Also read : RIL का स्टॉक खरीदकर भूल गया, 37 साल नजर पड़ी तो लग गई लॉटरी, लाखों में हो गई वैल्यू
वायदा बाजार में तेजी जारी
वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में बढ़त देखी गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स में 210 रुपये यानी 0.24% की तेजी आई, जिससे कीमत 86,896 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कॉमेक्स (Comex) में सोने ने साप्ताहिक आधार पर 1.30% की बढ़त दर्ज की, जबकि एमसीएक्स (MCX) में यह 1% चढ़ा. कमजोर डॉलर और अमेरिका के रिटेल इंफ्लेशन के आंकड़े उम्मीद से नरम रहने के कारण सोने में पॉजिटिव रुझान बना हुआ है. हालांकि टैरिफ से जुड़ी चर्चाओं के कारण इसमें अस्थिरता बनी रह सकती है. आने वाले कारोबारी सेशन्स के दौरान सोने की कीमतों का संभावित दायरा 84,500 रुपये से 87,500 रुपये के बीच रह सकता है."
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
निवेशकों के लिए यह समय सोने में सतर्कता से निवेश करने का है. ग्लोबल लेवल पर महंगाई दर और ब्याज दरों से जुड़े नए आंकड़ों पर बाजार की नजर बनी हुई है. अमेरिकी प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) और साप्ताहिक बेरोजगारी के आंकड़ों से सोने की आगे की दिशा तय होगी. ऐसे में निवेशकों को निवेश से जुड़े फैसले काफी सावधानी से लेने चाहिए.