scorecardresearch

Best Return Schemes : इक्विटी फंड्स के 12 टॉपर, किस कैटेगरी में कौन रहा आगे, 1 और 3 साल के रिटर्न का लेखा-जोखा

Top Equity Funds With Best Return : शेयर बाजार की उथल-पुथल के बीच भी कई ऐसे इक्विटी फंड हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल और 3 साल में आकर्षक रिटर्न दिए हैं.

Top Equity Funds With Best Return : शेयर बाजार की उथल-पुथल के बीच भी कई ऐसे इक्विटी फंड हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल और 3 साल में आकर्षक रिटर्न दिए हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Top Equity Mutual Funds to Invest, Top Mutual Funds for Portfolio

Mutual Fund Category Toppers : कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने उथल-पुथल भरे बाजार में भी आकर्षक रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

Top Mutual Fund Schemes With Best Returns : एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के हाल ही में आए आंकड़े बताते हैं कि पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश कम हुआ है. इन आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल इनफ्लो 26% घटकर 29,303 करोड़ रुपये रह गया. इसके लिए शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल को जिम्मेदार माना जा रहा है. खास तौर पर स्मॉल कैप और मिड कैप में काफी घबराहट का माहौल रहा है. लेकिन इन हालात में भी कई ऐसे इक्विटी फंड्स हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल और 3 साल के दौरान निवेशकों को आकर्षक रिटर्न दिए हैं. हम आपको यहां अपनी-अपनी कैटेगरी में टॉप करने वाले ऐसे ही इक्विटी फंड्स की जानकारी दे रहे हैं.

1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले कैटेगरी टॉपर

नीचे दी गई लिस्ट में उन तमाम इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल के दौरान अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इनमें लार्ज कैप, मिड कैप से लेकर स्मॉल कैप और वैल्यू फंड से लेकर फोकस्ड और डिविडेंड यील्ड फंड तक, हर प्रमुख कैटेगरी की स्कीम शामिल हैं.

Advertisment

 Also read : RIL का स्टॉक खरीदकर भूल गया, 37 साल नजर पड़ी तो लग गई लॉटरी, लाखों में हो गई वैल्यू

स्कीम का नाम / 1 साल का रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 

  1. WhiteOak Capital Pharma and Healthcare Fund : 26.90%

  2. Motilal Oswal Large Cap Fund : 21.39%

  3. Motilal Oswal Small Cap Fund : 21.09%

  4. Motilal Oswal Midcap Fund : 16.48%

  5. Motilal Oswal Flexi Cap Fund : 15.28%

  6. Invesco India Focused Fund : 14.06%

  7. LIC MF Multi Cap Fund : 12.81%

  8. WhiteOak Capital ELSS Tax Saver Fund : 12.73%

  9. LIC MF Large & Mid Cap Fund : 11.52%

  10. UTI Value Fund : 10.95%

  11. Invesco India Contra Fund : 9.83%

  12. UTI Dividend Yield Fund : 8.80%

Also read : Child Plan : 5 साल में 19% तक सालाना रिटर्न देने वाले चिल्ड्रेन्स फंड, 5000 रुपये मंथली SIP की कितनी हो गई वैल्‍यू

3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड 

ऊपर हमने 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले 12 फंड्स के नाम बताए हैं. अब हम आपको बताते हैं कि पिछले 3 साल के दौरान अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड्स कौन से हैं. 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले फंड्स के ज्यादातर नाम 1 साल के टॉपर्स की लिस्ट से अलग हैं.

स्कीम का नाम / 3 साल का एनुअल रिटर्न (डायरेक्ट प्लान)

  1. SBI PSU Fund : 29.73%

  2. Motilal Oswal Midcap Fund : 28.97%

  3. Bandhan Small Cap Fund : 25.75%

  4. HDFC Focused 30 Fund : 24.41%

  5. SBI Long Term Equity Fund (ELSS) : 24.00%

  6. Motilal Oswal Large and Midcap Fund : 23.29%

  7. JM Flexicap Fund : 23.01%

  8. Nippon India Multi Cap Fund : 22.95%

  9. Quant Value Fund : 22.26%

  10. ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund : 22.25%

  11. SBI Contra Fund : 22.24%

  12. Nippon India Large Cap Fund : 19.36%

(Source : AMFI, 12 मार्च 2025 तक अपडेटेड आंकड़े)

ऊपर दी गई दोनों लिस्ट को देखें तो इनमें कुल मिलाकर सबसे ज्यादा 6 बार मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की स्कीम्स का नाम आया है. 1 साल की 12 टॉपर स्कीम में से 4 स्कीम्स इसी फंड हाउस की हैं, जबकि 3 साल के टॉपर्स में इस एएमसी की 2 स्कीमें शामिल हैं. वहीं, SBI म्यूचुअल फंड की 3 स्कीमें 3 साल के रिटर्न में कैटेगरी टॉपर हैं. इनके अलावा LIC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया और व्हाइटओक कैपिटल की 2-2 स्कीमें अपनी कैटेगरी में टॉप पर रही हैं.

निवेश के फैसले सावधानी से करें 

अपनी-अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के आंकड़े बताते हैं कि मुश्किल हालात में भी कई फंड्स निवेशकों को आकर्षक रिटर्न दे सकते हैं. लेकिन इसके साथ ही यह याद रखना भी जरूरी है कि म्यूचुअल फंड्स के पिछले रिटर्न के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि भविष्य में भी उनका प्रदर्शन पहले जैसा वैसा ही रहेगा. इक्विटी फंड्स के रिटर्न पर मार्केट की उथल-पुथल का सीधा असर पड़ता है, इसलिए इन्हें बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) वाला माना जाता है. लिहाजा इनमें निवेश का फैसला अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए. साथ ही इक्विटी फंड में निवेश हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए करना ही बेहतर रहता है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी फंड या स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले पूरी जानकारी हासिल करने और निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Best Mutual Funds Mutual Fund