/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/13/20f6kHKDhhZFachFBcaP.jpg)
Gold Silver Price Today : सोमवार को सोना और चांदी दोनों ने नया रिकॉर्ड बना दिया. (AI Generated Image)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,950 रुपये की तेजी के साथ 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी ने भी 7,500 रुपये की छलांग लगाकर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई हासिल कर ली. निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) की बढ़ती मांग और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव ने इस तेजी को और बल दिया है.
सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र में 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो अब 1,27,950 रुपये तक पहुंच गया. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1,950 रुपये की तेजी के साथ 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना लगभग 2 फीसदी उछलकर 4,084.99 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिका और चीन के बीच फिर से बढ़ते व्यापारिक तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ दिया है. इस वजह से सोने की मांग में जबरदस्त तेजी आई है.” दरअसल, अमेरिका प्रशासन ने कुछ चीनी उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है, जबकि चीन ने दुर्लभ खनिजों (Rare Earth Minerals) के निर्यात पर रोक लगाने की चेतावनी दी है. इस कदम ने वैश्विक बाजार में अस्थिरता बढ़ा दी है, जिससे सोना फिर से निवेशकों की पसंदीदा एसेट बन गया है.
Also read : NFO Alert : सोने में निवेश का नया मौका, इस गोल्ड ईटीएफ के न्यू फंड ऑफर में खुला सब्सक्रिप्शन
जियो-पोलिटिकल टेंशन और सेंट्रल बैंकों की खरीद
सोने की कीमतों में यह तेजी केवल अमेरिका-चीन तनाव तक सीमित नहीं है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, सेंट्रल बैंकों की ओर से लगातार हो रही सोने की खरीद और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने भी सोने को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने बताया, “त्योहारी सीजन की मांग, वैश्विक स्तर पर आपूर्ति में कमी और लिक्विडिटी संकट के चलते बुलियन बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सेंट्रल बैंकों की सोने में बढ़ती खरीद और निवेशकों का भरोसा इस बुल रन को आगे भी बनाए रख सकता है.” उनके अनुसार, यह तेजी सिर्फ मौसमी नहीं है, बल्कि निवेश के नजरिए से भी सोने में लंबी अवधि की मजबूती दिखाई दे रही है.
Also read : Gold ETF ने सितंबर में दर्ज किया रिकॉर्ड इनफ्लो, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ की पैसिव फंड्स में 71.9% हिस्सेदारी
चांदी भी नई ऊंचाई पर पहुंची
सोने के साथ-साथ चांदी में भी सोमवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई. दिल्ली बाजार में चांदी की कीमत 7,500 रुपये उछलकर 1,79,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. शुक्रवार को यह 1,71,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट सिल्वर करीब 3 फीसदी बढ़कर 51.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा, “चांदी ने सोमवार को 2 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई और 51 डॉलर प्रति औंस से ऊपर निकल गई. अमेरिका-चीन व्यापारिक तनाव, राजनीतिक अस्थिरता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों को सेफ हेवन एसेट की ओर आकर्षित किया है.”
उन्होंने बताया कि लंदन में फिजिकल सिल्वर की सप्लाई में कमी और बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड भी इस तेजी की बड़ी वजह है.
Also read : Nippon India Growth Mid Cap Fund : क्या 1000 की एसआईपी से बन सकते हैं 2.5 करोड़ रुपये?
आगे क्या रुख रह सकता है?
विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता और जियो-पोलिटिकल टेंशन के चलते सोना और चांदी दोनों ही बुलिश ट्रेंड में बने रह सकते हैं. यदि अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ता है, तो कीमती धातुओं में और तेजी देखने को मिल सकती है.
साथ ही, अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व आगामी महीनों में ब्याज दरों में कटौती करता है, तो डॉलर कमजोर होगा और सोना-चांदी जैसी सेफ हेवन एसेट्स की मांग और बढ़ेगी. घरेलू बाजार में त्योहारों की वजह से भी निकट भविष्य में कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)