scorecardresearch

NFO Alert : सोने में निवेश का नया मौका, इस गोल्ड ईटीएफ के न्यू फंड ऑफर में खुला सब्सक्रिप्शन

Bandhan Gold ETF NFO : बंधन म्यूचुअल फंड ने एक नया गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक खुला हुआ है.

Bandhan Gold ETF NFO : बंधन म्यूचुअल फंड ने एक नया गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड लॉन्च किया है, जिसमें सब्सक्रिप्शन 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक खुला हुआ है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Bandhan Gold ETF NFO, Gold ETF investment, Bandhan Mutual Fund new fund offer, invest in gold ETF, NFO details, gold ETF returns, Bandhan Gold ETF details, Bandhan Gold ETF features, गोल्ड ईटीएफ एनएफओ, बंधन म्यूचुअल फंड

NFO Alert : बंधन गोल्ड ईटीएफ में निवेश खुला सब्सक्रिप्शन. (Image : Pixabay)

 NFO Alert : Bandhan Gold ETF : अगर आप सोने में पैसे लगाना चाहते हैं लेकिन गोल्ड को घर में रखकर जोखिम नहीं उठाना चाहते या सोने की प्योरिटी, सही रेट चेक करने जैसे झमेलों से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए निवेश का एक नया मौका खुला है. बंधन म्यूचुअल फंड ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) लॉन्च किया है. यह न्यू फंड ऑफर 13 अक्टूबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. 

बंधन गोल्ड ईटीएफ का न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) निवेशकों के लिए फिजिकल गोल्ड खरीदे बिना सोने में निवेश का आसान तरीका हो सकता है. लेकिन निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले इस एनएफओ (NFO) के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेना जरूरी है.

Advertisment

Also read : Nippon India Growth Mid Cap Fund : क्या 1000 की एसआईपी से बन सकते हैं 2.5 करोड़ रुपये?

बंधन गोल्ड ETF का इनवेस्टमेंट स्ट्रक्चर

बंधन गोल्ड ईटीएफ (Bandhan Gold ETF) का करीब 95% से 100% निवेश फिजिकल गोल्ड और गोल्ड से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा. साथ ही लिक्विडिटी (Liquidity) बनाए रखने के लिए 0–5% हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश किया जाएगा. इस ईटीएफ का मुख्य उद्देश्य घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को ट्रैक करना है. फंड मैनेजर ट्रैकिंग एरर और एक्सपेंस को कम से कम रखते हुए निवेशकों को फिजिकल गोल्ड की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी के समान रिटर्न दिलाने की कोशिश करेंगे. 

Also read : CGHS काफी है या सरकारी कर्मचारियों को भी अलग से कराना चाहिए हेल्थ इंश्योरेंस?

निवेश की रणनीति 

यह ईटीएफ पैसिव इन्वेस्टमेंट को फॉलो करेगा. जिससे निवेश की लागत कम रहेगी. फंड की यूनिट्स को निवेशक स्टॉक एक्सचेंज से सीधे खरीद या बेच सकते हैं. वहीं, बड़े निवेशक AMC से डायरेक्ट डील भी कर सकते हैं.

रिस्क फैक्टर 

हालांकि सोने को पारंपरिक रूप से सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसमें रिस्क नहीं है. गोल्ड ईटीएफ में निवेश के साथ प्राइस वोलैटिलिटी यानी सोने की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का रिस्क जुड़ा हुआ है. इसके अलावा ट्रैकिंग एरर की वजह से कई बार ईटीएफ का रिटर्न फिजिकल गोल्ड से थोड़ा अलग हो सकता है. अगर एक्सचेंज पर ट्रेडिंग वॉल्यूम कम हो, तो खरीद या बिक्री में दिक्कत हो सकती है. बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) का कहना है कि इन रिस्क को मैनेज करने के लिए बंधन गोल्ड ETF के ज्यादातर फंड को फिजिकल गोल्ड में रखा जाएगा. साथ ही, पोर्टफोलियो की रेगुलर रीबैलेंसिंग और SEBI के दिशा-निर्देशों पर अमल करके पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी.

Also read : Gold Loan : ऑर्गनाइज्ड गोल्ड लोन मार्केट की जबरदस्त रफ्तार, मार्च 2026 तक 15 लाख करोड़ के पार होगा आंकड़ा : रिपोर्ट

Gold ETF क्यों बने निवेशकों की पसंद

पिछले कुछ अरसे में गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है. यह बात एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के लेटेस्ट आंकड़ों से भी साबित हो रही है. गोल्ड ईटीएफ की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें पैसे लगाने वालों को फिजिकल गोल्ड खरीदे बिना ही सोने में निवेश का फायदा मिल जाता है. गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स को स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा-बेचा जा सकता है, लिहाजा इसमें निवेश करना और पैसे निकालना दोनों ही बेहद आसान है.

गोल्ड ईटीएफ का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पारदर्शी (Transparent), सुरक्षित (Secure) और टैक्स के लिहाज से भी बेहतर विकल्प है. निवेशक इसमें बिना मेकिंग चार्ज और स्टोरेज कॉस्ट के सोने की कीमतों में बढ़ोतरी से फायदा उठा सकते हैं. 

Also read : Gold Buying on Diwali: दिवाली पर सोना खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान

किनके लिए सही है ये ऑप्शन

गोल्ड ईटीएफ उन लोगों के लिए इनवेस्टमेंट का सही ऑप्शन हो सकते हैं, जो फिजिकल गोल्ड रखे बिना, उसमें निवेश करना चाहते हैं. साथ ही निवेश से जुड़ा रिस्क उठाने को भी तैयार हैं. जो लोग महंगाई से बचाव (Inflation Hedging) के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह अच्छा निवेश हो सकता है. इसमें निवेश करते समय मिड टू लॉन्ग टर्म पीरियड के लिए निवेश की तैयारी रखनी जरूरी है.

बंधन गोल्ड ETF NFO की बड़ी बातें

  • NFO खुलने की तारीख : 13 अक्टूबर 2025

  • NFO बंद होने की तारीख: 15 अक्टूबर 2025

  • मिनिमम इनवेस्टमेंट : 1,000 रुपये

  • एग्जिट लोड: कुछ नहीं

  • फंड हाउस : Bandhan Mutual Fund

  • फंड मैनेजर: अभिषेक जैन

  • एसेट क्लास: हाइब्रिड

  • रिस्क लेवल : हाई (High)

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने के बाद और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)

Bandhan Mutual Fund Gold Etf New Fund Offer Nfo