/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/02/c6QmCnEgqmGBL3Dl8Xrf.jpg)
Gold Rate Today : शुक्रवार को सोना 1300 रुपये की जोरदार छलांग लगाकर एक नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. (Image : Freepik)
Gold and Silver Rates Today : सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सोने का भाव 1,300 रुपये की छलांग लगाकर 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 2,000 रुपये का बड़ा फासला तय करके 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो 4 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है. कीमती मेटल्स में आई इस जबरदस्त तेजी के पीछे ग्लोबल लेवल पर इकनॉमी में नजर आ रही अस्थिरता और अमेरिकी नीतियों के असर को बड़ी वजह बताया जा रहा है.
सोने ने लगाई जोरदार छलांग
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत गुरुवार के 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर शुक्रवार को 89,400 रुपये पर पहुंच गई. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 87,700 रुपये से उछलकर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया. इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव 184 रुपये बढ़कर 85,993 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. LKP सिक्योरिटीज़ के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतों में यह बढ़त डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी की वजह से आई है. घरेलू बाजार के साथ-साथ कॉमेक्स (COMEX) पर भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं और यह 2,935 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है."
चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार
चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला और गुरुवार को 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई चांदी अगले ही दिन 2,000 रुपये की तेजी के साथ 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. MCX पर चांदी का वायदा भाव 2,517 रुपये यानी 2.64 फीसदी की तेजी के साथ 97,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. ग्लोबल मार्केट में भी चांदी में तेजी देखी गई, जहां एशियाई बाजार में कॉमेक्स पर चांदी का भाव लगभग 4 फीसदी उछलकर 34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी का असर
सोने की कीमतों में इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिका की नई ट्रेड और टैरिफ पॉलिसी को बताया जा रहा है. कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अलग-अलग देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लगाए जाने की संभावना ने ग्लोबल ट्रेड और इकनॉमिक आउटलुक को अस्थिर कर दिया है. इसके अलावा, चीन से इंपोर्ट की जाने वाली चीजों पर मौजूदा टैरिफ और स्टील व एल्युमीनियम पर प्रस्तावित नए टैरिफ ने भी बाजार में असमंजस बढ़ा दिया है. इन तमाम वजहों से निवेश के सुरक्षित विकल्प (Safe-Haven Asset) के तौर पर सोने की डिमांड बढ़ रही है.
कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, "कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी दिख रही है और यह 2,960 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच रही हैं. अगर यह तेजी बनी रही, तो सोना लगातार सातवें हफ्ते मजबूती दर्ज करेगा, जो अगस्त 2020 के बाद सबसे लंबी तेजी होगी."
सोने में क्या है आगे का रुझान?
अमेरिका में खुदरा बिक्री (US Retail Sales) और कोर रिटेल बिक्री (Core Retail Sales) के आंकड़े जल्द ही जारी होने वाले हैं, जो सोने की अगली चाल तय कर सकते हैं. मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़े कमजोर रहते हैं, तो सोने की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है. कुल मिलाकर, डॉलर इंडेक्स में तेजी, अमेरिकी ट्रे़ पॉलिसी और ग्लोबल इकनॉमी में अनिश्चय की स्थिति के कारण सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. निवेशकों की नजर अब आने वाले अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर टिकी रहेंगी, जिनसे इनकी आगे की दिशा तय होने के आसार हैं.