/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/22/gold-rate-today-22-july-2025-freepik-2025-07-22-19-01-13.jpg)
Gold Silver Price Today : धनतेरस से पहले सोने की रिकॉर्ड छलांग, चांदी ने भी बनाया नया हाई (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 2,850 रुपये की तेजी के साथ पहली बार 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया. वहीं चांदी ने भी रिकॉर्डतोड़ छलांग लगाई और 1.85 लाख रुपये प्रति किलो का नया हाइएस्ट लेवल छू लिया.
त्योहारी मांग और रुपये की कमजोरी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 2,850 रुपये बढ़कर 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) पर पहुंच गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. पिछले सत्र में इसकी कीमत 1,27,350 रुपये थी. चांदी की कीमत भी 6,000 रुपये उछलकर 1,85,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
जानकारों का कहना है कि इस तेजी के पीछे कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण है धनतेरस और शादी के सीजन से पहले ज्वेलर्स और रिटेलर्स की भारी खरीदारी. इसके अलावा, रुपये में कमजोरी ने भी सोने-चांदी के दाम बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. मंगलवार को रुपया 12 पैसे गिरकर 88.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया.
Also read : SBI, Tata, UTI समेत कई फंड हाउस ने सिल्वर ETF FoF में बंद किया नया निवेश, क्या है वजह, किन पर होगा असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखा असर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी रहीं. हालांकि रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद मामूली गिरावट देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.72 फीसदी बढ़कर 4,140.34 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि इससे पहले यह 4,179.71 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचा था. वहीं स्पॉट सिल्वर ने भी दिन के शुरुआती कारोबार में 53.54 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड बनाया, लेकिन बाद में 51.36 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी.
विशेषज्ञों का क्या कहना है
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी और करेंसी रिसर्च) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने ने लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में मजबूती दिखाई है और 1,26,000 रुपये पर 1,300 रुपये की तेजी के साथ कारोबार किया. बीते तीन दिनों में इसमें करीब 4.7% की बढ़त दर्ज की गई है. अमेरिकी सरकार के शटडाउन को लेकर चिंता, डॉलर में स्थिरता और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट ने सोने के लिए सकारात्मक माहौल बनाया है."
उन्होंने आगे कहा कि, "सोने का रेंज अभी 1,24,000 रुपये से 1,27,500 रुपये के बीच बना हुआ है और ट्रेंड पॉजिटिव है." यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में भी सोना ऊंचे स्तर पर टिक सकता है, खासकर तब जब निवेशक इसे सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.
Also read : बरसों से बंद बैंक खाते में पड़े हैं पैसे? UDGAM पोर्टल से करें चेक, ये है स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
त्योहारी सीजन में और बढ़ेगा निवेश का रुझान
त्योहारी और शादी के मौसम में पारंपरिक रूप से सोने की मांग बढ़ जाती है. इस साल रिकॉर्ड कीमतों के बावजूद ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ है. ज्वेलर्स का कहना है कि लोग छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट के रूप में गोल्ड कॉइन और हल्के गहनों में खरीदारी कर रहे हैं.
त्योहारों के साथ-साथ अगर रुपये में कमजोरी बनी रहती है, तो आने वाले हफ्तों में सोने की कीमतों में और मजबूती देखने को मिल सकती है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)