/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/14/silver-etf-return-2025-2025-10-14-16-45-15.jpg)
Silver ETF Returns : शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म, दोनों फेज में सिल्वर ईटीएफ का रिटर्न गोल्ड ईटीएफ पर भारी पड़ा है. (AI Image)
Silver ETF outperforms Gold ETF : इस साल सोने और चांदी दोनों एसेट क्लास में जोरदार रैली देखने को मिली है. चांदी साल 2024 के क्लोजिंग प्राइस से करीब 80 फीसदी मजबूत हुई है. जबकि गोल्ड में भी 47 से 48 फीसदी तेजी आई है. इस रैली का फायदा गोल्ड ईटीएफ और सिल्वर ईटीएफ में भी मिला है और इनमें जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. लेकिन शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म, दोनों फेज में सिल्वर ईटीएफ का रिटर्न गोल्ड ईटीएफ पर भारी पड़ा है.
3 साल की बात करें तो सिल्वर ईटीएफ म्यूचुअल फंड स्कीम का सालाना रिटर्न 40 फीसदी से ज्यादा रहा है. हालांकि गोल्ड ईटीएफ ने भी 3 साल के फेज में मजबूत प्रदर्शन किया है और हर स्कीम का रिटर्न 30 फीसदी सालाना से अधिक रहा. लेकिन किसी ने 40 फीसदी की दर से रिटर्न नहीं दिया है. हमने 3 साल के प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट 5 सिल्वर ईटीएफ के बारे में जानकारी दी है.
Axis Silver FoF
3 साल में सालाना रिटर्न : 42.95%
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 192.42%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,92,423 रुपये
NAV : 30.0544 रुपये (13 अक्टूबर, 2025)
फंड साइज : 359.86 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 0.16%
ICICI Pru Silver ETF FoF
3 साल में सालाना रिटर्न : 42.21%
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 188%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,87,601 रुपये
NAV : 26.5633 रुपये (13 अक्टूबर, 2025)
फंड साइज : 3,232 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 0.12%
Nippon India Silver ETF
3 साल में सालाना रिटर्न : 42.16%
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 187.58%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,87,577 रुपये
NAV : 163.5764 रुपये (13 अक्टूबर, 2025)
फंड साइज : 10,852 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 0.56%
SIP से 5 करोड़ : पहला 1 करोड़ 12 साल में, अंतिम 1 करोड़ का टारगेट सिर्फ 21 महीने में पूरा
DSP Silver ETF : 42.09%
3 साल में सालाना रिटर्न : 42.09%
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 187.58%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,86,874 रुपये
NAV : 164.4527 रुपये (13 अक्टूबर, 2025)
फंड साइज : 1,450 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 0.40%
Gold ETF Success : 5 लाख निवेश करने पर मिला 50 लाख, निप्पॉन इंडिया के पहले गोल्ड ईटीएएफ का कमाल
ABSL Silver ETF : 42.07%
3 साल में सालाना रिटर्न : 42.07%
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न : 186.75%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,86,752 रुपये
NAV : 170.3840 रुपये (13 अक्टूबर, 2025)
फंड साइज : 1,580 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 0.35%
(नोट : किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)