scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 1800 रुपये की भारी गिरावट के साथ 95,050 पर आया, चांदी भी 1000 रुपये लुढ़की, कीमतों में क्यों मची ये खलबली

Gold Price Today: गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 1800 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 95,050 रुपये पर आ गया, जबकि चांदी 1000 रुपये लुढ़ककर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Gold Price Today: गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 1800 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 95,050 रुपये पर आ गया, जबकि चांदी 1000 रुपये लुढ़ककर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, Gold Price, Silver Price, सोने का रेट, सोने की कीमत, चांदी का भाव, gold price today, silver rate today, gold price prediction, सोना चांदी रेट, सोने का भाव आज, gold silver news, gold price expert view, सोने की ताजा कीमत, चांदी की ताजा कीमत

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी, दोनों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 1800 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 95,050 रुपये पर आ गया, जबकि चांदी 1000 रुपये लुढ़ककर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रहे दामों ने निवेशकों को भी हैरान कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी मुख्य वजहें.

ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी से गिरी कीमतें

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने की कीमतों में यह गिरावट ग्लोबल मार्केट्स में कमज़ोर रुख के चलते आई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड की कीमत 16.81 डॉलर की गिरावट के साथ 3,160.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है. इसका सीधा असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है. 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना जहां 95,050 रुपये पर पहुंच गया, वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 94,600 रुपये पर आ गया.

Advertisment

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की 7 मल्टीबैगर इक्विटी स्कीम, 5 साल में 5 गुना तक बढ़ाई दौलत, कौन रहा सबसे आगे

सुरक्षित निवेश से दूरी बना रहे निवेशक

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया, “निवेशकों के सुरक्षित निवेश वाले एसेट्स से दूर जाने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. अमेरिका और चीन के बीच हाल ही में 90 दिनों के लिए टैरिफ कम करने के समझौते ने बड़े पैमाने पर ट्रेड वॉर की आशंकाओं को कम कर दिया है.” मेहता का कहना है कि जब निवेशकों को यह लगता है कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां स्थिर हो रही हैं, तो वे सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों से हटकर शेयर जैसे जोखिम वाले एसेट्स की ओर रुख करने लगते हैं. इससे सोने की मांग में गिरावट आती है और कीमतें नीचे जाती हैं.

Also read : CGHS का लाभ लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, पुरानी वेबसाइट हुई बंद, नए पोर्टल के साथ लागू हुए ये नए नियम

चांदी की कीमतों में भी गिरावट का दौर

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट लगातार चौथे दिन देखने को मिली. चांदी 1000 रुपये की गिरावट के साथ 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है, जो पिछले सत्र में 98,000 रुपये पर बंद हुई थी. एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी और सीरिया पर संभावित अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर सकारात्मक माहौल से भी बुलेयन मेटल्स में गिरावट आई है.

Also read : 22 साल से भी पुरानी 5 स्टार स्कीम, लंपसम निवेश पर 21% सालाना रिटर्न, 2500 रुपये की SIP से बना 60 लाख का फंड

भविष्य की चाल पर टिकी नजर

JM फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (EBG, कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर ने कहा कि “ग्लोबल मार्केट में जियो-पोलिटिकल टेंशन कम होने की वजह से सोने के भाव में नरमी देखने को मिल रही है.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब निवेशकों की नजर रूस-यूक्रेन शांति वार्ता, अमेरिका के महंगाई आंकड़े, बेरोजगारी के आंकड़े और फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण पर है. इन सभी फैक्टर्स से यह तय होगा कि आगे सोने और चांदी की कीमतों का रुख क्या होगा.

Gold Gold Rate Gold Rate Today Silver Silver Rate Today