scorecardresearch

CGHS का लाभ लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, पुरानी वेबसाइट हुई बंद, नए पोर्टल के साथ लागू हुए ये नए नियम

CGHS Big Update : सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के लाभार्थियों के लिए सरकार ने CGHS की पुरानी वेबसाइट को बंद करके जो नई डिजिटल वेबसाइट व मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है.

CGHS Big Update : सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के लाभार्थियों के लिए सरकार ने CGHS की पुरानी वेबसाइट को बंद करके जो नई डिजिटल वेबसाइट व मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CGHS new website, CGHS HMIS update

CGHS Big Update : सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम का लाभ लेने वालों के लिए बड़ा अपडेट है. Photograph: (CGHS Official Website)

CGHS Big Update : अगर आप सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने CGHS की पुरानी वेबसाइट को बंद कर दिया है और एक नई डिजिटल वेबसाइट व मोबाइल ऐप लॉन्च किए गए हैं. यह नई व्यवस्था पिछले महीने से ही लागू हो चुकी है, लेकिन अब भी तमाम लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है.  

क्यों बंद की गई पुरानी CGHS वेबसाइट?

मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस रिलीज़ जारी करके बताया कि पुराना CGHS सॉफ्टवेयर सिस्टम साल 2005 से इस्तेमाल हो रहा था, जो अब आधुनिक IT मानकों और साइबर सुरक्षा ढांचे में फिट नहीं बैठ रहा था. इसके चलते न केवल सर्विसेज में देरी हो रही थी, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस भी खराब हो रहा था. इसीलिए उसे बंद करके नई व्यवस्था शुरू की गई है. उम्मीद की जा रही है कि 28 अप्रैल 2025 से शुरू किया गया नया हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) इस समस्या का समाधान करेगा.

Advertisment

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की 7 मल्टीबैगर इक्विटी स्कीम, 5 साल में 5 गुना तक बढ़ाई दौलत, कौन रहा सबसे आगे

CGHS की नई वेबसाइट से जुड़ी जरूरी बातें

CGHS का लाभ लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए नई वेबसाइट और उससे जुड़ी नई प्रॉसेस बारे में जानना बेहद जरूरी है.

1. PAN आधारित आइडेंटिफिकेशन

अब हर CGHS लाभार्थी की पहचान PAN कार्ड से की जाएगी. इससे डुप्लीकेट रिकॉर्ड की समस्या कम होगी और पात्रता सत्यापन आसान होगा. सभी लाभार्थियों को अपने PAN कार्ड को CGHS Beneficiary ID से लिंक करना अनिवार्य है.

2. भुगतान की नई व्यवस्था

अब CGHS के अंतर्गत भुगतान केवल नई वेबसाइट (cghs.mohfw.gov.in) के माध्यम से ही किया जा सकता है. Bharat Kosh पोर्टल अब CGHS भुगतान स्वीकार नहीं करेगा. यह नया सिस्टम पेमेंट को स्वत: वेरिफाई करता है जिससे रिफंड जैसी समस्याएं नहीं होंगी.

3. प्री-पेमेंट वेरिफिकेशन

अब CGHS कार्ड के लिए आवेदन से पहले ही एलिजिबिलिटी और फीस की जानकारी मिल जाएगी. इससे गलत या आधे-अधूरे एप्लीकेशन की संख्या कम होगी.

4. ऑनलाइन कार्ड में बदलाव की सुविधा

कार्ड ट्रांसफर, डिपेंडेंट की स्थिति में बदलाव या पेंशनर स्टेटस अपडेट जैसी सेवाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं. इससे समय और कागजी कार्रवाई की बचत होगी.

Also read : 22 साल से भी पुरानी 5 स्टार स्कीम, लंपसम निवेश पर 21% सालाना रिटर्न, 2500 रुपये की SIP से बना 60 लाख का फंड

5. रियल-टाइम ट्रैकिंग और अलर्ट

अब आवेदन की हर स्टेज पर SMS और ईमेल अलर्ट मिलेंगे. इससे फॉलो-अप की जरूरत नहीं पड़ेगी और पूरी प्रॉसेस ज्यादा ट्रांसपेरेंट हो जाएगी. 

6. पासवर्ड रीसेट जरूरी

सभी यूज़र्स को नए पोर्टल पर पहली बार लॉगिन करते समय पासवर्ड रीसेट करना होगा. ऐसा करना सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है.

7. DDO/PAO कोड आधारित पहचान

अब कर्मचारियों की वेतन पर्ची पर दिए गए DDO (Drawing & Disbursing Officer) और PAO (Pay & Accounts Office) कोड के माध्यम से उनके विभाग की पहचान की जाएगी, जिससे डाटा की प्योरिटी बढ़ेगी.

8. मोबाइल ऐप की नई सुविधा

नया CGHS मोबाइल ऐप एंड्रॉयड (Android) और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस नए 'myCGHS' मोबाइल ऐप के जरिये डिजिटल कार्ड, एप्लिकेशन ट्रैकिंग, ई-रेफरल, अपॉइंटमेंट बुकिंग और हेल्पडेस्क से डायरेक्ट संपर्क जैसी सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं.

Also read : 1 लाख से 1.35 करोड़ रुपये बनाने वाला फंड, HDFC MF की लार्ज कैप स्कीम ने कैसे किया ये कमाल, ये रहा 28 साल का ट्रैक रिकॉर्ड

CGHS लाभार्थियों के लिए जरूरी निर्देश

CGHS की नई डिजिटल पहल सर्विसेज को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. इसकी मदद से अब कार्ड अपडेट, पेमेंट और एप्लीकेशन की  ट्रैकिंग जैसे काम पूरी तरह ऑनलाइन तरीके से किए जा सकते हैं.

CGHS Central Government Employees