/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/16/PWRTKmtuxIE4JvUVuaQs.jpg)
Gold Silver Price Today : बुधवार को सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. (Image : Canva)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 1650 रुपये की उछाल के साथ 98,100 रुपये पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं चांदी भी 1,900 रुपये की छलांग के साथ 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. इस तेजी की वजह वैश्विक स्तर पर बढ़ती जियो-पोलिटिकल टेंशन, अमेरिका-चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर और सुरक्षित निवेश की मांग को माना जा रहा है.
सोने में जबरदस्त उछाल, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना मंगलवार को 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लेकिन पीटीआई के मुताबिक बुधवार को इसमें 1,650 रुपये की बड़ी उछाल आई और यह 98,100 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 1,650 रुपये की तेजी के साथ 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस साल अब तक सोना 18,710 रुपये या करीब 23.5 फीसदी तक महंगा हो चुका है.
चांदी की कीमत में भी भारी उछाल
केवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली. मंगलवार को जहां चांदी 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, वहीं बुधवार को यह 1,900 रुपये की छलांग लगाकर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतें बढ़ी हैं और एशियाई ट्रेडिंग में यह 2 फीसदी चढ़कर 32.86 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई.
क्या है तेजी की बड़ी वजह
इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता ट्रेड वॉर है. अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले ज्यादातर सामान पर टैरिफ को 245 फीसदी तक बढ़ा दिया है. साथ ही अमेरिका ने कुछ महत्वपूर्ण खनिजों पर टैरिफ लगाने की जांच शुरू कर दी है, जिससे बाजार में और घबराहट बढ़ी है. इससे निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख किया. कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा, "अमेरिका द्वारा चीन पर लागू एक्सपोर्ट रूल्स को और कड़ा करने के बाद ट्रेड वॉर को लेकर चिंता बढ़ी है, जिससे सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है."
MCX और Comex में भी दिखा उछाल
भारतीय वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाला सोना 2.12 फीसदी या 1,984 रुपये की तेजी के साथ 95,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया, "सोने में एक बार फिर बड़ी तेजी देखने को मिली है. एमसीएक्स गोल्ड 95,000 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर जा पहुंचा, जबकि कॉमेक्स गोल्ड $3,300 को पार कर गया. यह तेजी अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव और सेफ हेवन इनवेस्टमेंट डिमांड से प्रेरित है." उन्होंने कहा, "जब तक दोनों देश बातचीत के संकेत नहीं देते, तब तक सोना ऊंचे स्तर पर रह सकता है. फिलहाल सोने की कीमतें 94,000 से 95,500 रुपये के दायरे में रह सकती हैं और निवेशकों की नजरें ग्लोबल इवेंट्स पर टिकी रहेंगी."
डॉलर कमजोर, यूएस फेड से रेट कट की उम्मीद
सोने में तेजी की एक और बड़ी वजह अमेरिकी डॉलर की कमजोरी भी है. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिन्तन मेहता के अनुसार, "डॉलर इंडेक्स 100 से नीचे फिसल गया है, जिससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है. साथ ही फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी सोने की तेजी में योगदान दे रही है." उन्होंने आगे कहा, "जब तक ग्लोबल लेवल पर आर्थिक तनाव बना रहेगा और सेंट्रल बैंक गोल्ड की खरीदारी करते रहेंगे, सोने की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी."
क्या है आगे का रुझान?
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतें फिलहाल ऊंचे स्तर पर बनी रहेंगी, लेकिन यह काफी हद तक अमेरिका और चीन के बीच भविष्य में होने वाली बातचीत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी पर निर्भर करेगा. अगर व्यापारिक तनाव और बढ़ता है या अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में कटौती के संकेत देता है, तो सोने की कीमतों में और तेजी देखी जा सकती है. वहीं अगर दोनों देश बातचीत की राह पकड़ते हैं, तो तेजी की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, "अब निवेशक अमेरिका के खुदरा बिक्री और इंडस्ट्रियस प्रोडक्शन जैसे मैक्रो डेटा पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे फेडरल रिजर्व के अगले कदम का अंदाजा लगेगा. यह गोल्ड के लिए अगला बड़ा ट्रिगर हो सकता है." फिलहाल सोने और चांदी दोनों की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं और बाजार में अनिश्चितता के चलते इसमें उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो मौजूदा घटनाक्रमों पर नजर रखना जरूरी है, क्योंकि आने वाले समय में सोने का रुख इसी से तय होगा.