scorecardresearch

Gold Price Today : सोना फिर नई ऊंचाई पर, 70 रुपये बढ़कर 98,170 पर पहुंचा, चांदी 1400 रुपये गिरी, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Price Today : गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Gold Price Today : गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : गुरुवार को सोना नई ऊंचाई पर जा पहुंचा, जबकि चांदी में गिरावट दर्ज की गई. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: देश में सोने की कीमतें एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इसके उलट, चांदी की कीमत में 1,400 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. 

विदेशी बाजारों में भी सोना रिकॉर्ड लेवल पर

विदेशी बाजारों में भी सोने ने नई ऊंचाइयां छुई हैं. स्पॉट गोल्ड की कीमत एक समय पर 3,357.81 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी, हालांकि बाद में यह गिरकर 3,328.84 डॉलर पर आ गई. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी - कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, "यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जब व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता जताई, तो सोने में तेज़ी देखने को मिली क्योंकि निवेशकों ने जोखिम से बचने के लिए सोने की ओर रुख किया."

Advertisment

Also read : Investment Ideas: उठते-गिरते बाजार में प्योर इक्विटी से लग रहा डर? हाइब्रिड फंड्स में भी हैं निवेश के कई विकल्प

चांदी में गिरावट

जहां एक तरफ सोना नई ऊंचाई पर है, वहीं चांदी की कीमत में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. पिछले कारोबारी दिन 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई चांदी अब 98,000 रुपये पर आ गई है. विदेशी बाजारों में भी चांदी की कीमत 1.37% गिरकर 32.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.

ग्लोबल टेंशन के बीच सेफ इनवेस्टमेंट

सोने की कीमतों में लगातार हो रही तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण ग्लोबल लेवल पर बढ़ती अस्थिरता है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, महंगाई को लेकर चिंता और डॉलर में कमजोरी ने सोने को एक बार फिर सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मजबूती दी है.

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा, "सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं, जिसकी वजह कमजोर डॉलर, बढ़ते व्यापारिक तनाव और ग्लोबल इकनॉमिक ग्रोथ को लेकर चिंता है. इन हालातों में सोना एक भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरा है." मेहता ने आगे कहा, "बड़े बैंकों ने भी सोने को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है. शेयर, बॉन्ड और करेंसी बाजारों में बिकवाली के बीच गोल्ड ETF में निवेश और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी सोने के लिए सपोर्ट का काम कर रही है."

Also read : Motilal Oswal Stock Tips: कोटक महिंद्रा, PNB हाउसिंग और Paytm समेत इन 5 स्टॉक्स में 15% तक रिटर्न के संकेत, मोतीलाल ओसवाल ने स्मार्ट बास्केट में दी जगह

एक्सपर्ट्स की राय में क्या आगे का रुझान

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार की नजर अब अमेरिका के शुरुआती जॉबलेस क्लेम्स और फिलाडेल्फिया फेड मैन्युफैक्चरिंग डेटा पर है, जो गुरुवार को जारी होने वाले हैं. साथ ही, यूरोपियन सेंट्रल बैंक की नीति बैठक भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है.

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर कुछ सुस्ती दिखा रही हैं. कॉमैक्स पर यह 3,324 डॉलर और एमसीएक्स पर 95,250 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है, लेकिन 3,350 डॉलर का स्तर पार करना इसके लिए मुश्किल साबित हो रहा है. अगर सोना 3,290 डॉलर से नीचे फिसलता है, तो इसमें गिरावट बढ़ सकती है और यह 3,150 डॉलर तक आ सकता है. ऐसे में निवेशकों को नई खरीदारी करते समय सतर्क रहना चाहिए."

Also read : SGB Redemption : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले भुनाने का मौका, क्या आपको समय से पहले निकालने चाहिए पैसे?

ग्लोबल मार्केट्स में जारी अस्थिरता, कमजोर डॉलर और निवेशकों की सेफ हेवन डिमांड ने सोने को नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया है. हालांकि इस समय उतार-चढ़ाव भी काफी है, इसलिए एक्सपर्ट्स सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, चांदी में गिरावट से संकेत मिलता है कि मेटल मार्केट में अलग-अलग ट्रेंड देखने को मिल सकते हैं.

Silver Rate Today Silver Rate Silver Price Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold