scorecardresearch

KBC Golden Week में कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने का सुनहरा मौका, BHIM पेमेंट्स ऐप यूजर ऐसे हो सकते हैं शामिल

KBC Hot Seat : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के खास ‘गोल्डेन वीक’ में BHIM पेमेंट्स ऐप के यूजर्स को अमिताभ बच्चन के सामने केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलने वाला है. इसके लिए उन्हें एक आसान प्रॉसेस फॉलो करनी होगी.

KBC Hot Seat : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के खास ‘गोल्डेन वीक’ में BHIM पेमेंट्स ऐप के यूजर्स को अमिताभ बच्चन के सामने केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलने वाला है. इसके लिए उन्हें एक आसान प्रॉसेस फॉलो करनी होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
KBC Golden Week, KBC Hot Seat, BHIM Payments App, KBC Registration Process, Kaun Banega Crorepati Golden Week, Amitabh Bachchan KBC, KBC with BHIM App, KBC Sony TV Special Week

KBC Golden Week में BHIM ऐप के यूजर्स को हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिलेगा. (Company Handout)

KBC Golden Week for BHIM Payments App users: टीवी के सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में बैठने का सपना हर कोई देखता है. अब BHIM पेमेंट्स ऐप ने इस ख्वाहिश को पूरा करने का सुनहरा मौका दिया है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) और BHIM पेमेंट्स ऐप एक साथ मिलकर पेश कर रहे हैं खास केबीसी गोल्डेन वीक (KBC Golden Week). इस स्पेशल वीक के दौरान BHIM ऐप के यूजर्स को हॉट सीट तक पहुंचने और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ गेम खेलने का मौका मिलेगा.

KBC गोल्डेन वीक क्या है

NPCI भीम सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) द्वारा डेवलप भीम पेमेंट्स ऐप (BHIM Payments App) ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के साथ पार्टनरशिप की है. इस साझेदारी के तहत पहली बार किसी डिजिटल पेमेंट ऐप के लिए KBC का एक स्पेशल वीक आयोजित किया जा रहा है. इस गोल्डन वीक में चुनिंदा 10 यूजर्स को KBC के सेट पर आने और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट (Fastest Finger First) खेलने का मौका मिलेगा. इन प्रतिभागियों को शो के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट तक पहुंचने का भी अवसर मिलेगा.

Advertisment

Also read : Best Mid Cap Funds: टॉप 5 मिड कैप फंड्स का दमदार प्रदर्शन, 5 साल में 4.5 गुना तक हुई दौलत, रेटिंग 4 से 5 स्टार

कब खुलेगा गोल्डेन वीक का रजिस्ट्रेशन

इस खास Golden Week की रजिस्ट्रेशन विंडो 1 सितंबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक खुली रहेगी. इस दौरान BHIM ऐप यूजर्स आसानी से इसमें शामिल हो सकते हैं. चुने गए 10 कंटेस्टेंट्स को 5 एपिसोड्स वाले स्पेशल गोल्डन वीक में फीचर किया जाएगा, जिसे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

अगर आप भी हॉट सीट तक पहुंचने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो Golden Week में रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है.

  • सबसे पहले अपने फोन में BHIM Payments App डाउनलोड या अपडेट करें.

  • ऐप में बने खास सेक्शन ‘KBC Golden Week with BHIM’ पर जाएं.

  • यहां पूछे गए आसान सवाल का जवाब दें और अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर सबमिट करें.

  • सभी एंट्रीज़ KBC की स्टैंडर्ड स्क्रीनिंग प्रोसेस से गुजरेंगी.

  • चुने गए 10 प्रतिभागियों को गोल्डेन वीक के दौरान शो में आने और Fastest Finger First खेलने का मौका मिलेगा.

  • फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने वाल अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर गेम खेल पाएंगे.

गोल्डेन वीक विद भीम (Golden Week with BHIM) के दौरान सिर्फ उन्हीं 10 यूजर्स को यह मौका मिलेगा, जो BHIM पेमेंट्स ऐप के जरिये शो में पहुंचे होंगे.

Also read : NFO Alert : टाटा एआईए ने लॉन्च किया मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड, क्या है खास, किनके लिए बेहतर है ये स्कीम

डिजिटल पेमेंट्स पर भरोसा बढ़ाने की कोशिश

KBC सिर्फ एक गेम शो नहीं है, बल्कि लोगों के दिलों से जुड़ा एक भरोसेमंद नाम है. अब BHIM पेमेंट्स ऐप इस भरोसे को और मजबूत करने जा रहा है. इस पहल का मकसद है लोगों में डिजिटल पेमेंट्स पर भरोसा और अपनापन बढ़ाना. यह इनिशिएटिव सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों के परिवारों और नए डिजिटल यूजर्स तक भी पहुंचेगा.

Also read : Number 1 Value Fund : ICICI प्रू के इस फंड ने 21 साल में 46 गुना किया पैसा, AUM में कैटेगरी की नंबर 1 स्कीम

डिजिटल पेमेंट्स के बारे में बढ़ेगी जागरूकता

BHIM ऐप को डेवलप करने वाली कंपनी NBSL की CEO ललिता नटराज ने कहा – “BHIM में हमारा मिशन है कि हम भारत के सबसे भरोसेमंद पेमेंट ऐप्स में से एक बनें और हर तरह के डिजिटल पेमेंट्स के लिए लोगों की पहली पसंद बनें. KBC जैसे आइकॉनिक प्लेटफॉर्म के साथ जुड़कर हम यह संदेश घर-घर तक पहुंचा रहे हैं, खासकर उन जगहों पर जहां अभी डिजिटल पेमेंट्स को लेकर जागरूकता कम है. KBC ने सालों से करोड़ों परिवारों का भरोसा जीता है और इस सहयोग के जरिए हम उसी भरोसे पर आगे बढ़ना चाहते हैं. हमें खुशी है कि हम अपने यूजर्स को KBC Golden Week में हिस्सा लेने का यह अनोखा अवसर दे पा रहे हैं.”

KBC Amitabh Bachchan