scorecardresearch

NFO Alert : टाटा एआईए ने लॉन्च किया मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड, क्या है खास, किनके लिए बेहतर है ये स्कीम

Tata AIA NFO : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने टाटा एआईए मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड का एनएफओ लॉन्च किया है. यह फंड इक्विटी निवेश और बीमा सुरक्षा दोनों को एक साथ जोड़ता है.

Tata AIA NFO : टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने टाटा एआईए मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड का एनएफओ लॉन्च किया है. यह फंड इक्विटी निवेश और बीमा सुरक्षा दोनों को एक साथ जोड़ता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Tata AIA Momentum 50 Index Fund, Tata AIA NFO 2025, Momentum Investing Strategy, Best Index Fund India, Tata AIA Fund Performance, NFO investment details, Tata AIA insurance fund, टाटा एआईए मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड

NFO Alert : टाटा एआईए ने मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. (AI Generated Image)

Tata AIA NFO : भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था निवेशकों के लिए नए अवसर पैदा कर रही है. इसी मौके को ध्यान में रखते हुए  टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (Tata AIA Life Insurance) ने टाटा एआईए मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड (Tata AIA Momentum 50 Index Fund) लॉन्च किया है. यह न्यू फंड ऑफर इक्विटी निवेश और बीमा सुरक्षा दोनों को एक साथ जोड़ता है, जिससे निवेशकों को लंबे समय तक वेल्थ क्रिएशन के साथ ही साथ परिवार की सुरक्षा भी मिल सके.

भारत की ग्रोथ स्टोरी से जुड़ने का मौका

भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले दशकों में कई गुना बढ़ने का अनुमान है. युवा आबादी, शहरीकरण और बढ़ता मिडिल क्लास निवेश के लिए नई ताकत लेकर आ रहे हैं. यह NFO निवेशकों को उन्हीं कंपनियों में पैसा लगाने का मौका देगा जो इस ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा हैं और आने वाले समय में मजबूत रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं.

Advertisment

Also read : Best Mid Cap Funds: टॉप 5 मिड कैप फंड्स का दमदार प्रदर्शन, 5 साल में 4.5 गुना तक हुई दौलत, रेटिंग 4 से 5 स्टार

क्या है मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड की खासियत

यह स्कीम BSE 500 मोमेंटम 50 कस्टमाइज्ड इंडेक्स (BSE 500 Momentum 50 Customised Index) को फॉलो करती है. यानी इसमें उन्हीं 50 कंपनियों के शेयर होंगे जिनका हाल के समय में प्रदर्शन मजबूत रहा है. इसे मोमेंटम इनवेस्टिंग स्ट्रैटेजी कहते हैं. इसका मतलब है कि फंड के लिए स्टॉक सेलेक्शन करते समय इस बात पर भरोसा किया जाता है कि जो शेयर हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, उनके आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है.

Also read : Number 1 Value Fund : ICICI प्रू के इस फंड ने 21 साल में 46 गुना किया पैसा, AUM में कैटेगरी की नंबर 1 स्कीम

लंबे समय में वेल्थ क्रिएशन

टाटा एआईए का कहना है कि यह फंड लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए बेहतर है. इसमें निवेश से आपको सेक्टर्स में डायवर्सिफिकेशन मिलेगा और रिटर्न की संभावना ट्रेडिशनल इंडेक्स फंड्स से ज्यादा हो सकती है. इसके साथ ही इसमें बीमा कवर भी है, यानी निवेशकों की फैमिली को सुरक्षा भी मिलती है. 

इस NFO के लॉन्च के मौके पर टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर हर्षद पाटिल ने कहा, "भारत का इक्विटी बाजार एक रोमांचक दौर में दाखिल हो रहा है, जो मजबूत आर्थिक बुनियाद और नई नीतिगत पहलों से प्रेरित है. टाटा एआईए मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड एक अनुशासित, नियम-आधारित नजरिये के साथ निवेश करेगा, ताकि मोमेंटम आधारित स्टॉक्स की पहचान करके उनमें निवेश किया जा सके. ऐसी कंपनियां इस ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में होती हैं. यह फंड हमारे पॉलिसीहोल्डर्स को इक्विटी मार्केट की वेल्थ क्रिएशन की क्षमता का फायदा दिलाने के लिए डिजाइन किया गया है. साथ ही उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा भी देता है."

WhatsApp Fraud Alert : व्हॉट्सऐप पर इस नए फ्रॉड से सावधान, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, समझें क्या है बचने का तरीका

किनके लिए बेहतर है ये स्कीम

यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही मानी जा रही है जो:

  • लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं.

  • भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था से फायदा उठाना चाहते हैं.

  • मार्केट में मोमेंटम बेस्ड स्ट्रैटेजी को अपनाना चाहते हैं.

  • निवेश के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा भी चाहते हैं.

टाटा एआईए का ट्रैक रिकॉर्ड

टाटा एआईए के फंड्स ने पिछले वर्षों में मजबूत रिटर्न दिया है. जैसे कि मल्टी कैप फंड ने 5 साल में 28% से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिया, जबकि टॉप 200 फंड ने 29% से ज्यादा रिटर्न दिया. यह दिखाता है कि कंपनी की फंड मैनेजमेंट टीम मार्केट के उतार-चढ़ाव में भी निवेशकों को बेहतर रिजल्ट देने में सक्षम रही है.

publive-image

Highest Return Fund : 1 साल में 82% का बंपर रिटर्न देने वाला फंड ! आखिर क्या है ये स्कीम और इसकी धुआंधार कमाई का राज

NFO की मुख्य बातें

  • NFO ओपनिंग डेट: 18 अगस्त 2025

  • NFO क्लोजिंग डेट: 25 अगस्त 2025

  • यूनिट प्राइस: 10 रुपये

  • बेंचमार्क: BSE 500 मोमेंटम 50 कस्टमाइज्ड इंडेक्स

  • एसेट एलोकेशन: 80-100% इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स, 0-20% कैश व मनी मार्केट सिक्योरिटीज

  • रिस्क लेवल : हाई रिस्क (High Risk)

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के पिछले प्रदर्शन के भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Index Fund Tata Group New Fund Offer Nfo