scorecardresearch

Best Mid Cap Funds: टॉप 5 मिड कैप फंड्स का दमदार प्रदर्शन, 5 साल में 4.5 गुना तक हुई दौलत, रेटिंग 4 से 5 स्टार

Best 5 Mid Cap Funds: 5 साल में निवेशकों के पैसों 4.5 गुना तक करने वाले 5 बेस्ट मिड कैप फंड्स में मोतीलाल ओसवाल, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया, एडलवाइज और इनवेस्को इंडिया की स्कीम शामिल हैं.

Best 5 Mid Cap Funds: 5 साल में निवेशकों के पैसों 4.5 गुना तक करने वाले 5 बेस्ट मिड कैप फंड्स में मोतीलाल ओसवाल, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया, एडलवाइज और इनवेस्को इंडिया की स्कीम शामिल हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Best mid cap funds, top 5 mid cap mutual funds, Motilal Oswal mid cap fund return, HDFC mid cap fund, Nippon India mid cap fund, Invesco India mid cap fund, high return mutual funds

High Return Mid Cap Funds: मोतीलाल ओसवाल, HDFC, निप्पॉन समेत 5 बेस्ट मिडकैप फंड्स ने 5 साल में निवेशकों को किया मालामाल. (AI Generated Image)

High Risk, High Return Mutual Fund: मिड कैप फंड्स को इक्विटी इनवेस्टमेंट में बेहतर रिस्क-रिटर्न बैलेंस के लिए जाना जाता है. ये फंड उन कंपनियों में निवेश करते हैं, जो लार्ज कैप बनने की तरफ बढ़ रही हैं, इसलिए उनमें ऊंची ग्रोथ रेट हासिल करने की क्षमता रहती है. साथ ही वे इतनी मजबूती भी हो चुकी होती हैं कि स्मॉल कैप के मुकाबले उनमें उथल-पुथल का डर कम रहता है. यही वजह है कि लॉन्ग टर्म रिटर्न के मामले में टॉप मिड कैप फंड्स का रिटर्न चार्ट काफी आकर्षक तस्वीर पेश करता है.

5 बेस्ट मिड कैप फंड्स का पिछला प्रदर्शन

यहां हम जिन 5 बेस्ट मिड कैप म्यूचुअल फंड्स का डिटेल दे रहे हैं, उन सभी ने पिछले 5 साल में 30 से 35% तक या उससे ज्यादा एनुअल रिटर्न दिया है. साथ ही इन सभी फंड्स को वैल्यू रिसर्च ने 4 या 5 स्टार की रेटिंग दी है. इन फंड्स में अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 3.7 लाख से 4.5 लाख रुपये तक हो चुकी होगी. इन बेस्ट मिड कैप फंड्स में मोतीलाल ओसवाल, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया, एडलवाइज और इनवेस्को इंडिया की स्कीम शामिल हैं.

Advertisment

1. मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Motilal Oswal Midcap Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एब्सोल्यूट रिटर्न : 355.76%

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 35.42%

1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट की 5 साल में फंड वैल्यू : 4,55,757 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 33,955 करोड़ रुपये (13 अगस्त 2025)

एक्सपेंस रेशियो : 0.70%

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

Also read : Number 1 Value Fund : ICICI प्रू के इस फंड ने 21 साल में 46 गुना किया पैसा, AUM में कैटेगरी की नंबर 1 स्कीम

2. एडलवाइज मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Edelweiss Mid Cap Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एब्सोल्यूट रिटर्न : 292.84% 

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 31.46%

1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट की 5 साल में फंड वैल्यू : 3,92,839 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 11,200 करोड़ रुपये (13 अगस्त 2025)

एक्सपेंस रेशियो : 0.39%

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

WhatsApp Fraud Alert : व्हॉट्सऐप पर इस नए फ्रॉड से सावधान, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, समझें क्या है बचने का तरीका

3. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान 

(HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एब्सोल्यूट रिटर्न : 278.40% 

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.48%

1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट की 5 साल में फंड वैल्यू : 3,78,403 रुपये

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 83,190 करोड़ रुपये (13 अगस्त 2025)

एक्सपेंस रेशियो : 0.74%

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 5 स्टार

Highest Return Fund : 1 साल में 82% का बंपर रिटर्न देने वाला फंड ! आखिर क्या है ये स्कीम और इसकी धुआंधार कमाई का राज

4. इनवेस्को इंडिया मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Invesco India Mid Cap Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एब्सोल्यूट रिटर्न : 277.76%

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.43%

1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट की फंड वैल्यू : 3,77,764 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 7968 करोड़ रुपये (13 अगस्त 2025)

एक्सपेंस रेशियो : 0.55%

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 4 स्टार

Also read : नंबर 1 लार्ज एंड मिड कैप फंड, 5 साल में 3.7 गुना और 3 साल में डबल किए पैसे, रेटिंग में भी बेस्ट

5. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Nippon India Growth Fund - Direct Plan)

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एब्सोल्यूट रिटर्न : 275.06% 

5 साल में लंपसम इनवेस्टमेंट पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.24%

1 लाख रुपये के लंपसम इनवेस्टमेंट की फंड वैल्यू : 3,75,062 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 38,735 करोड़ रुपये (13 अगस्त 2025)

एक्सपेंस रेशियो :  0.71%

वैल्यू रिसर्च रेटिंग : 4 स्टार

(सोर्स : AMFI, वैल्यू रिसर्च)

Also read : Best Rating, Best Return: निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड है 3, 5 और 10 साल का कैटेगरी चैम्पियन, 4 गुना किए निवेशकों के पैसे

मिड कैप फंड्स की खासियत 

मिड-कैप म्यूचुअल फंड ऐसे इक्विटी फंड होते हैं जो मुख्य तौर पर मिड कैप यानी मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) के हिसाब से बाजार में 101 से 250वें नंबर पर आने वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. इन फंड्स में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करना बेहतर रहता है, क्योंकि इन कंपनियों के स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म में वैल्यू अनलॉक होने की संभावना रहती है. रिस्कोमीटर पर इन फंड्स को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा जाता है. इसलिए निवेश से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर परख लेना चाहिए. रिस्क को मैनेज करने के लिए इक्विटी फंड्स में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करना बेहतर माना जाता है. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के पिछले प्रदर्शन के भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइज से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Motilal Oswal Nippon India Growth Fund HDFC Mutual Fund Best Mutual Funds Midcap Mutual Funds