/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/18/gold-rate-today-18-july-2025-freepik-2025-07-18-17-21-54.jpeg)
Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने में तेजी रही, जबकि चांदी में कारोबार फ्लैट रहा. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में 100 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और यह 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. सोने की इस बढ़त के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दिख रही मजबूती मानी जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
ग्लोबल मार्केट में भी सोने की चमक बढ़ी है. स्पॉट गोल्ड 12.38 डॉलर यानी 0.37% की तेजी के साथ 3,351.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. डॉलर इंडेक्स में हल्की कमजोरी और यूरोपीय यूनियन की तरफ से रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाने की वजह से निवेशकों ने सेफ हेवन एसेट्स की तरफ रुख किया, जिससे सोने को सपोर्ट मिला.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, “डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और रूस पर ईयू द्वारा नए प्रतिबंध लगाने से भू-राजनीतिक तनाव फिर से बढ़ने लगे हैं. इसका फायदा सोने को मिला है और कॉमेक्स गोल्ड फिर से 3350 डॉलर के स्तर को छूने में सफल रहा. फिलहाल गोल्ड की चाल 3280 से 3370 डॉलर के बीच सीमित है.” उन्होंने आगे कहा कि अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण काफी महत्वपूर्ण रहेगा, जिससे ब्याज दरों की दिशा पर कुछ नए संकेत मिल सकते हैं और सोने की आगे की चाल तय होगी.
चांदी में क्यों नहीं दिखी हलचल
जहां सोने ने हल्की तेजी दिखाई, वहीं चांदी की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. हालांकि ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सिल्वर में 0.64% की बढ़त रही और यह 38.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, “अब निवेशकों की नजर अमेरिका के कुछ प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी, जैसे कि मिशिगन कंज्यूमर सेंटिमेंट और महंगाई से जुड़ी उम्मीदें. ये आंकड़े बुलियन मार्केट को दिशा देने में अहम साबित होंगे.”
आगे क्या रहेगा ट्रेंड
विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल सोने में रेंज-बाउंड ट्रेडिंग जारी रह सकती है. भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से जुड़े अपडेट्स ही अब सोने और चांदी की अगली दिशा तय करेंगे. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और बड़े फैसलों से पहले बाजार की दिशा पर नजर रखें.