scorecardresearch

Gold Rate Today: सोने में तेजी का सिलसिला जारी, पार किया 91 हजार का स्तर, क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

Gold Price Today: सोने में लगातार तेजी जारी है. मंगलवार को यह 500 रुपये की बढ़त के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

Gold Price Today: सोने में लगातार तेजी जारी है. मंगलवार को यह 500 रुपये की बढ़त के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today : सोने में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड लेवल देखने को मिला. मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 500 रुपये की बढ़त के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को भी सोने ने 1,300 रुपये की बढ़त के साथ 90,750 रुपये का नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था. घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल लेवल पर जारी उतार-चढ़ाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की संभावना और मजबूत इनवेस्टमेंट डिमांड के चलते सोने में यह तेजी बनी हुई है.

सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्यों पहुंचा?

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक स्टॉकिस्ट और खुदरा निवेशकों की लगातार खरीदारी के चलते सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 90,800 रुपये रही. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतें नई ऊंचाई छू रही हैं.

Advertisment

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ सौमिल गांधी ने कहा, "सोने ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में नया रिकॉर्ड बनाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों, अमेरिकी मंदी की आशंका और जियो-पोलिटिकल टेंशन के कारण निवेशकों के लिए सोना एक सुरक्षित विकल्प बना हुआ है."

Also read : Gold Outlook: गोल्ड में नजर आएगा 92000 का स्तर? केडिया एडवाइजरी के मुताबिक इन 10 फैक्टर्स से मिल रहा है सपोर्ट

यूएस फेड के संभावित रेट कट का असर

अमेरिका से आ रहे कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व इस साल कई बार ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. ब्याज दरों में कटौती से बिना यील्ड वाला सोना और आकर्षक बन जाता है, जिससे कीमतों में और तेजी देखने को मिल रही है.

LKP सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, "एमसीएक्स पर सोना लगातार मजबूती दिखा रहा है. ग्लोबल जियो-पोलिटिकल टेंशन, खासकर यमन में अमेरिकी हमलों के कारण, निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के कारण रुपया भी मजबूत बना हुआ है, जिससे घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

Also read : Investing for Child Education : बच्चों की पढ़ाई के लिए कहां करें निवेश? लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के लिए कैसे करें सही प्लानिंग

चीन की आर्थिक नीतियों से भी मिला सपोर्ट

चीन की एडिशनल इकनॉमिक इन्सेंटिव देने की योजना भी सोने की कीमतों को सहारा दे रही है. इस कदम से निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ रहा है. इसके अलावा, ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 3,028.49 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स गोल्ड 3,037.26 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करता नजर आया. अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, "अमेरिकी मंदी की आशंका बढ़ने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. निवेशक अब फेडरल रिजर्व की अगली पॉलिसी पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे सोने की आगे की दिशा तय होगी."

Also read : SBI Research Report: अमेरिका के नए टैरिफ का भारत पर कितना होगा असर? एसबीआई रिसर्च की ताजा रिपोर्ट में क्या हैं अनुमान

क्या आगे भी जारी रहेगी सोने की तेजी?

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला के मुताबिक "इस हफ्ते सोने की कीमतों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का भी असर पड़ेगा. निवेशक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना कितनी मजबूत है." जानकारों का मानना है कि अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती के संकेत देता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता बनी रहती है, तो सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है. 

Gold Rate Gold Gold Outlook Gold Rate Today Gold Price Gold Prices