scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 600 रुपये गिरकर 1,13,200 पर आया, चांदी में 300 रुपये की तेजी, क्या रही वजह

Gold Price Today : गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये टूटकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी 300 रुपये चढ़कर 1,31,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Gold Price Today : गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना 600 रुपये टूटकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी 300 रुपये चढ़कर 1,31,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : Gold Rate Today, Silver Price Today, gold price fall, silver price rise, gold vs dollar, US Fed interest rate cut, सोना भाव आज, चांदी भाव आज, सोना क्यों गिरा, चांदी क्यों बढ़ी, Gold price Delhi, Silver price Delhi, सोने का रेट, चांदी का रेट, फेडरल रिजर्व ब्याज दर, डॉलर और गोल्ड प्राइस

Gold Silver Price Today : गुरुवार को सोने में गिरावट रही, लेकिन चांदी में तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में अलग-अलग रुख देखने को मिला. जहां सोना 600 रुपये टूटकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी में तेजी लौटी और यह 300 रुपये चढ़कर 1,31,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बाजार में यह उतार-चढ़ाव अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले और डॉलर की मजबूती से जुड़ा माना जा रहा है.

सोना में गिरावट 

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना गुरुवार को 600 रुपये गिरकर 1,13,200 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले सेशन में यह 1,13,800 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये घटकर 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

चांदी में लौटी तेजी

Advertisment

सोने के मुकाबले चांदी में गुरुवार को सुधार दिखा. बुधवार को गिरी चांदी 300 रुपये चढ़कर 1,31,500 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछली बार यह 1,31,200 रुपये पर बंद हुई थी. साल की शुरुआत से अब तक चांदी में 41,800 रुपये यानी करीब 47 फीसदी की तेजी आई है. 31 दिसंबर 2024 को चांदी 89,700 रुपये प्रति किलो थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी हल्की तेजी के साथ 41.68 डॉलर प्रति औंस पर रही.

Also read : EPF में कंट्रीब्यूशन बढ़ाने पर कर्मचारी को क्या होगा फायदा? कैसे ले सकते हैं इस नियम का लाभ

डॉलर का दबाव और ग्लोबल मार्केट का असर

डॉलर इंडेक्स 0.44 फीसदी बढ़कर 97.30 पर पहुंच गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चमक फीकी पड़ी. स्पॉट गोल्ड गुरुवार को 0.15 फीसदी गिरकर 3,654.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि बुधवार को यह 3,707.70 डॉलर के ऐतिहासिक स्तर तक गया था.

हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक सोने में शानदार तेजी देखने को मिली है. 31 दिसंबर 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर यह अब तक 34,250 रुपये यानी 43 फीसदी चढ़ चुका है.

Also read : Bank FD vs Arbitrage Funds : बैंक एफडी की जगह आर्बिट्राज फंड में कर सकते हैं निवेश? क्या होगा इसका नफा नुकसान

फेडरल रिजर्व की सावधानी और आगे का रास्ता

अमेरिका के केंद्रीय बैंक यूएस फेडरल रिजर्न ने बुधवार को ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, जो उम्मीद के मुताबिक था. साथ ही इस साल दो और कटौती का संकेत दिया. हालांकि फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने साफ किया कि यह कदम रिस्क मैनेजमेंट के तहत उठाया गया है और आगे के फैसले "मीटिंग दर मीटिंग" लिए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पॉलिसी में ढील जल्दबाजी में नहीं दी जाएगी.

Also read : NPS, UPS, APY New Charges : एनपीएस, यूपीएस, अटल पेंशन योजना पर 1 अक्टूबर से नए चार्ज लागू, चेक करें अब कितने लगेंगे पैसे

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. लेकिन उनके रुख से साफ है कि वे आगे की पॉलिसी में ज्यादा ढील देने के पक्ष में नहीं हैं. इस वजह से डॉलर मजबूत हुआ और ट्रेजरी यील्ड भी बढ़ गई, जिससे सोने पर दबाव पड़ा.”

ऑगमॉन्ट की हेड ऑफ रिसर्च रेनीशा चैनानी ने कहा, “लगातार जियो-पोलिटिकल टेंशन, फेड की पॉलिसी में ढील की उम्मीद और सेंट्रल बैंकों की मजबूत खरीदारी की वजह से इस साल सोने में अब तक 40 फीसदी तेजी आई है.” उन्होंने आगे बताया कि इस हफ्ते बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान अपनी नीतियों को जस का तस रख सकते हैं, जबकि बैंक ऑफ कनाडा ने भी हाल ही में दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है.

Also read : पोस्ट ऑफिस आरडी में मंथली 5000 रुपये जमा करने पर 5 साल में कितने मिलेंगे पैसे, और क्या हैं इस स्कीम के फायदे

निवेशकों के लिए संकेत

HDFC सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशक अब अमेरिका के मैक्रोइकोनॉमिक डेटा जैसे शुरुआती बेरोजगारी के आंकड़े और फिलाडेल्फिया फेड मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स पर नजर रखेंगे. इनसे आगे की मौद्रिक नीति की दिशा तय हो सकती है. फिलहाल सोने और चांदी दोनों ही निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन उनकी चाल अमेरिकी डॉलर और वैश्विक आर्थिक संकेतों पर निर्भर करेगी.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today