scorecardresearch

पोस्ट ऑफिस आरडी में मंथली 5000 रुपये जमा करने पर 5 साल में कितने मिलेंगे पैसे, और क्या हैं इस स्कीम के फायदे

Post Office RD : पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में छोटी-छोटी रकम के नियमित निवेश से बड़ी पूंजी जमा की जा सकती है, वह भी सरकारी गारंटी से मिलने वाली सुरक्षा के साथ.

Post Office RD : पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में छोटी-छोटी रकम के नियमित निवेश से बड़ी पूंजी जमा की जा सकती है, वह भी सरकारी गारंटी से मिलने वाली सुरक्षा के साथ.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Post Office RD returns, Post Office RD 5000 per month, Post Office RD maturity value, Post Office Recurring Deposit benefits, पोस्ट ऑफिस आरडी रिटर्न, पोस्ट ऑफिस आरडी ब्याज दर, पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम फायदे, 5000 रुपये आरडी निवेश

Post Office RD : पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट में आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके बड़ा फंड जमा कर सकते हैं. (AI Generated Image)

Post Office Recurring Deposit Account : अगर आप अपनी छोटी-छोटी बचत को सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इस स्कीम में हर महीने निश्चित रकम जमा करने पर न सिर्फ अच्छी खासी रकम बनती है, बल्कि आपको ब्याज भी तय दर पर मिलता है. आइए जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति हर महीने 5000 रुपये जमा करे तो 5 साल बाद उसे कितना मिलेगा और इस योजना के और क्या फायदे हैं. पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम का पूरा नाम या नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (National Savings Recurring Deposit Account) है.

छोटे निवेश से जुटाएं बड़ी रकम

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में अभी 6.7% सालाना ब्याज मिलता है. अगर आप हर महीने 5000 रुपये खाते में जमा करते हैं, तो 5 साल (यानी 60 महीने) में कुल जमा रकम 3 लाख रुपये होगी. इस पर आपको ब्याज के तौर पर 57,182 रुपये मिलेंगे. जिसे मिलाकर 5 साल बाद मैच्योरिटी के समय आपके खाते में कुल 3,57,182 रुपये हो जाएंगे. इस तरह यह स्कीम छोटे-छोटे निवेशकों के लिए नियमित बचत को बड़े अमाउंट में बदलने का आसान तरीका है.

Advertisment

Also read : SGB Redemption : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड समय से पहले रिडीम करने पर 183% मिला रिटर्न, क्या है कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस RD में रिटर्न का डिटेल

पोस्ट ऑफिस RD में मंथली डिपॉजिट : 5,000 रुपये

सालाना ब्याज दर : 6.7 %

निवेश की अवधि : 5 साल 

कुल जमा की गई रकम : 3 लाख रुपये

मैच्योरिटी वैल्यू : 3,57,182 रुपये. 

ब्याज से हुई कुल आमदनी : 57,182 रुपये

Also read : Tata AMC को मिली GIFT सिटी में डायनैमिक इक्विटी फंड लॉन्च करने की मंजूरी, 500 डॉलर से शुरू होगा निवेश, किनके लिए है ये स्कीम

कैसे खुलता है अकाउंट?

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट आप सिर्फ 100 रुपये महीने से भी खोल सकते हैं. इसके बाद आप जितनी रकम चाहें उतनी हर महीने जमा कर सकते हैं. रकम हमेशा 10 के मल्टीपल में होनी चाहिए, जैसे 500, 1000, 2000 रुपये. पहली बार जितनी रकम से खाता खोलते हैं, उतनी ही रकम आपको हर महीने जमा करनी होगी.

इस स्कीम में आप अकेले के नाम से सिंगल अकाउंट या फिर अधिकतम 3 लोगों के साथ जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चों के लिए भी गार्जियन की मदद से खाता खोला जा सकता है.

Also read : High Return, Highest AUM : हाइएस्ट एसेट वाले 5 लार्जकैप फंड्स ने 25% तक दिया सालाना रिटर्न, SBI, HDFC, ICICI और निप्पॉन की स्कीम शामिल

समय से पहले पैसे निकालने का नियम

इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है. यानी पूरे 60 महीने तक पैसा जमा करना होता है. लेकिन अगर जरूरत पड़ जाए तो 3 साल पूरे होने के बाद अकाउंट को प्रीमैच्योर यानी समय से पहले भी बंद किया जा सकता है. हालांकि ऐसी हालत में ब्याज की दर कम होकर साधारण पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बराबर हो जाती है.

जरूरत पड़ने पर मिल सकता है लोन

इस स्कीम की खासियत यह भी है कि अगर इमरजेंसी में आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए तो जमा रकम पर लोन भी लिया जा सकता है. खाते के कम से कम 1 साल पूरे होने और 12 किस्तें जमा होने के बाद, आप अब तक जमा रकम का 50% तक लोन ले सकते हैं. इस पर 2% अतिरिक्त ब्याज लगेगा. लोन को आप एकमुश्त या किस्तों में वापस कर सकते हैं. अगर लोन मैच्योरिटी से पहले नहीं चुका पाए, तो इसे मैच्योरिटी अमाउंट से काट लिया जाएगा.

Also read : SIP से 5 करोड़ का कैलकुलेशन, पहला 50 लाख 7 साल में, फाइनल 50 लाख सिर्फ 8 महीने में

खाते को आगे जारी रखने का ऑप्शन

पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद भी जारी रखा जा सकता है. मैच्योरिटी के बाद इसे अगले 5 साल तक बढ़ाने की सुविधा है. अगर आप चाहें तो नई किस्तें जमा करके इसे आगे जारी रख सकते हैं या बिना नई किस्त डाले सिर्फ मैच्योरिटी रकम को खाते में रहने देकर भी ब्याज कमाते रह सकते हैं.

क्यों खास है ये स्कीम?

  • छोटे निवेश से बड़ी बचत: हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जोड़कर अच्छा कॉर्पस तैयार हो जाता है.

  • गारंटीड ब्याज: 6.7% की दर पर ब्याज मिलना पक्का है, जिस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता.

  • सुरक्षित निवेश: यह सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, इसलिए इसमें पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं.

  • फ्लेक्सिबिलिटी: जरूरत पड़ने पर लोन की सुविधा और समय से पहले बंद करने का ऑप्शन भी मौजूद है.

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट उन लोगों के लिए निवेश का अच्छा ऑप्शन है जो हर महीने नियमित बचत करके बड़ी रकम जमा करना चाहते हैं और अपनी पूंजी या रिटर्न पर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते. 

Post Office Small Savings Recurring Deposit Post Office Schemes Post Office