/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/19/WGJgQ59c9Cvr6s4tElrj.jpg)
Gold Rate Today : सोना बुधवार को एक बार फिर से अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर जा पहुंचा. (Image : Freepik)
Gold on All Time High Again : सोना एक बार फिर से अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 900 रुपये की बढ़त के साथ 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को सोना 300 रुपये बढ़कर 88,500 पर बंद हुआ था. इससे पहले, 14 फरवरी को भी सोना इसी स्तर पर पहुंचा था. इस साल की शुरुआत से अब तक, सोने की कीमतों में 12.6% की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. 1 जनवरी को सोने का भाव 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
ग्लोबल फैक्टर्स का असर
विशेषज्ञों के अनुसार, ग्लोबल लेवल पर जारी उतार-चढ़ाव और राष्ट्रपति ट्रम्प की नई टैरिफ नीतियों से जुड़े खतरों की वजह से निवेशकों में बेचैनी है और वे सेफ हेवन इनवेस्टमेंट के तौर पर सोने का रुख कर रहे हैं. सोने की डिमांड बढ़ने की यह एक बड़ी वजह है, जिससे सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोने में तेजी का रुझान जारी है. टैरिफ को लेकर ग्लोबल लेवल पर जारी असमंजस ने सेफ हेवन एसेट के रूप में सोने की स्थिति को मजबूत किया है, जिससे बैंक और फंड्स का एलोकेशन बढ़ा हुआ है."
Also read : 8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी? क्या है कैलकुलेशन
चांदी में भी रही तेजी
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. बुधवार को चांदी की कीमत 600 रुपये बढ़कर 99,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एमसीएक्स (MCX) पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 589 रुपये बढ़कर 97,437 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
किन बातों पर है निवेशकों की नजर
निवेशकों की नजरें फिलहाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की जनवरी में हुई मीटिंग के मिनट्स पर टिकी हैं. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की जनवरी में हुई मॉनेटरी पॉलिसी से जुड़ी मीटिंग के मिनट्स और बिल्डिंग परमिट डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जो बुधवार को देर से जारी होने वाले हैं." ये मिनट्स और डेटा सोने में आगे के रुझान के लिए कुछ बड़े संकेत दे सकते हैं.
Also read : SIP Q and A : एसआईपी से जुड़े 7 सवाल, जवाब में छिपी है फायदे की बात
क्या हैं भविष्य के संकेत
विश्लेषकों का मानना है कि दुनिया भर में ट्रेड वॉर और आर्थिक उथल-पुथल की आशंकाओं के बीच सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है. गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने हाल में अपने सोने की कीमतों के पूर्वानुमान को 2890 डॉलर प्रति औंस से बढ़ाकर 3,100 डॉलर प्रति औंस किया है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चय का दौर जारी रहा है, तो यह साल के अंत तक 3,300 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकता है. इसके अलावा तमाम सेंट्रल बैंकों की बढ़ती खरीद और निवेशकों की डिमांड में इजाफा भी सोने में तेजी को सपोर्ट कर सकता है.