scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 300 रुपये बढ़कर 88,500 पर पहुंचा, चांदी में 800 रुपये का उछाल, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Gold Rate Today : मंगलवार को सोना 300 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 800 रुपये की तेजी के साथ 99,000 रुपये हो गया.

Gold Rate Today : मंगलवार को सोना 300 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव 800 रुपये की तेजी के साथ 99,000 रुपये हो गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold, Gold Rate, Gold Price, Gold rate today, Gold Price Today, gold price in India, silver price today, gold price rise, MCX

Gold and Silver Rate Today : मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold and Silver Rates Today :  भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली. राजधानी दिल्ली में सोना 300 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 800 रुपये की तेजी आई और इसका भाव 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चला गया. ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती के चलते भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल नजर आया. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर अनिश्चय की स्थिति और निवेशकों की सेफ हेवन एसेट्स की ओर झुकाव के कारण सोने-चांदी में यह तेजी बनी हुई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझानों का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स अप्रैल डिलीवरी के लिए 24.94 डॉलर प्रति औंस यानी 0.86% की बढ़त के साथ 2,925.64 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. इसी तरह, हाजिर सोना भी 16 डॉलर की बढ़त के साथ 2,912.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट्स में अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच ट्रेड से जुड़े टेंशन और यूक्रेन शांति वार्ता से जुड़े घटनाक्रमों के चलते सोने की मांग बनी हुई है. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा, "कॉमेक्स 2,925 डॉलर से ऊपर ट्रेड कर रहा है क्योंकि निवेशक अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच तनाव और यूक्रेन वार्ता पर नजर बनाए हुए हैं."

Advertisment

Also read : SIP Q and A : एसआईपी से जुड़े 7 सवाल, जवाब में छिपी है फायदे की बात

उतार-चढ़ाव के बीच सुरक्षित निवेश बना सोना

बाजार में मौजूदा उथल-पुथल के कारण सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जा रहा है. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करंसी) जतिन त्रिवेदी के मुताबिक "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ के मामले में जारी अनिश्चय की हालत और अस्थिरता के चलते सोना अपनी मजबूती बनाए हुए है. बैंक और फंड्स इसे सेफ हेवन एसेट मानकर काफी पैसे लगा रहे हैं." उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व और भारतीय रिजर्व बैंक की बैठकों से जुड़ी जानकारियों के सामने आने और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

Also read : Risk Free Return : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर महीने SIP की तरह करें निवेश, कभी नहीं होगा घाटा, गारंटी के साथ मिलेगा रिटर्न

चांदी में भी जोरदार तेजी

मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखी गई. यह 800 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का मार्च डिलीवरी वायदा भाव 439 रुपये बढ़कर 96,019 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में मजबूती देखी गई. कॉमेक्स सिल्वर फ्यूचर्स मार्च डिलीवरी एशियाई बाजार के कारोबार में 0.47% की बढ़त के साथ 33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Also read : ट्रंप के दबाव में टैरिफ घटाने पर भारत के लिए और बढ़ेगी चुनौती, जनवरी में पहले ही 25% बढ़ चुका है व्यापार घाटा, आगे क्या होगा असर?

भारत में बढ़ा सोने का इंपोर्ट

भारत में सोने की मांग लगातार बनी हुई है. कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक जनवरी में देश का सोने का आयात 40.79% बढ़कर 2.68 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1.9 अरब डॉलर था. मौजूदा वित्त वर्ष के 10 महीनों यानी अप्रैल से जनवरी के दौरान सोने का कुल इंपोर्ट 32% बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 37.85 अरब डॉलर था.

कॉमर्स मिनिस्ट्री ने बताया कि सेफ हेवन एसेट के रूप में सोने की तरफ निवेशकों का बढ़ता रुझान है, इसके बढ़ते इंपोर्ट की बड़ी वजह. इसके अलावा, ग्लोबल लेवल पर अनिश्चय की स्थिति के कारण एसेट डाइवर्सिफिकेशन के लिए भी सोने में निवेश बढ़ा है. बैंकों की बढ़ती मांग और कस्टम ड्यूटी में कटौती भी इसकी बड़ी वजहें हैं.

Also read : Income Tax Refund : देर से रिटर्न फाइल करने पर नए टैक्स कानून में नहीं मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड? आयकर विभाग ने क्या दी सफाई

यूएस फेड की पॉलिसी पर नजर

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी और ब्याज दरों पर लिए जाने वाले फैसले सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट, सौमिल गांधी के मुताबिक "मंगलवार को सोना हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ, क्योंकि यह अब भी प्रमुख सेफ हेवन एसेट और इंफ्लेशन के खिलाफ हेज करने वाले अहम निवेश के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि यूएस फेड के सदस्य पैट्रिक हार्कर की सख्त टिप्पणी के बाद इसमें और बढ़ोतरी सीमित रही." फिलहाल, बाजार में कारोबारियों और निवेशकों की नजरें फेडरल रिजर्व की अगली बैठक और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक घटनाओं पर टिकी हुई हैं, जिससे सोने-चांदी की कीमतों में आगे उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Gold Rate Gold Rate Today Gold Silver Rate Today Silver Gold Price Silver Rate Silver Price