/financial-express-hindi/media/media_files/Rp2gExpfblrwf9YvyByo.jpg)
Gold rate today : मंगलवार को भारतीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ बंद हुआ. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today: आज यानी मंगलवार 21 जनवरी को भारतीय बाजार में सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को यह 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 100 रुपये बढ़कर 81,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. हालांकि, चांदी की कीमत स्थिर रही और यह 93,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. फ्यूचर्स ट्रेड में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 426 रुपये या 0.54% की बढ़त देखी गई, जिससे यह 78,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
तेजी की वजह : ग्लोबल ट्रेड और ब्याज दरों का असर
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "सोने ने एमसीएक्स पर तेजी के साथ कारोबार किया और यह 79,000 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. इसकी वजह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मेक्सिको और कनाडा से इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान है, जिससे ग्लोबल ट्रेड में अनिश्चितता बढ़ी है." ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई, जहां कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 18.20 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,730.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. इसके बावजूद, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में दो बार कटौती की संभावना के चलते सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट नहीं होगी.
गोल्ड मार्केट का बैकवर्डेशन
ऑग्मोंट की रिसर्च हेड डॉ. रेनीशा चैनानी ने बताया, "सोने के बाजार में आम तौर पर फ्यूचर कीमतें स्पॉट कीमतों से अधिक होती हैं. हालांकि, ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ में अनिश्चितता के कारण बाजार बैकवर्डेशन की स्थिति में आ गया है. इस समय सोने की स्पॉट कीमतें फ्यूचर कीमतों से 150 रुपये अधिक हैं." उन्होंने कहा कि "यह स्थिति ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावट के कारण बनी है. बैंकों ने अपने स्पॉट और फ्यूचर पोजीशन को बंद करते हुए बाजार की लिक्विडिटी को प्रभावित किया है. इससे गोल्ड लीज रेट्स भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. यह स्थिति COVID-19 महामारी के दौरान देखने को मिली सप्लाई क्राइसिस जैसी लग रही है."
तकनीकी पहलू: सोने और चांदी में ब्रेकआउट
डॉ. रेनीशा चैनानी के मुताबिक टेक्निकल चार्ट बता रहे हैं कि सोने में ब्रेकआउट दिख रहा है, अगर इसका भाव 2750 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) से ऊपर बना रहता है, तो यह 2800 डॉलर ( 80,500 रुपये) तक जा सकता है. चांदी की कीमतों में भी बुलिश ब्रेकआउट देखने को मिला है. अगर यह 30.5 डॉलर (लगभग 92,500 रुपये) से ऊपर बनी रहती है, तो कीमतें 31.3 डॉलर (करीब 94,500 रुपये) से 32.3 डॉलर (97,500 रुपये) तक बढ़ सकती हैं."
भविष्य का रुझान और विशेषज्ञों की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "आने वाले दिनों में ट्रंप के फैसलों और उनकी अगली नीतियों पर निवेशकों की नजर होगी, जिससे बुलियन बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है." मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा, "डावोस में होने वाले आर्थिक घटनाक्रमों पर भी बाजार की नजर रहेगी. इसके साथ ही अमेरिकी बाजार की गतिविधियां भी सोने और चांदी की कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं." फिलहाल सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर हैं, लेकिन वैश्विक और घरेलू बाजार में जारी अनिश्चितता इसे और आगे की तरफ समर्थन दे रही है. निवेशकों को बाजार की अस्थिरता पर नजर रखनी चाहिए और अपनी निवेश रणनीति को उसी के अनुसार एडजस्ट करना चाहिए.