scorecardresearch

Gold Rate Today: सोना 100 रुपये बढ़कर 82,100 पर पहुंचा, क्या है तेजी की वजह और आगे का रुझान

Gold Rate Today: मंगलवार 21 जनवरी को भारतीय बाजार में सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को यह 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Rate Today: मंगलवार 21 जनवरी को भारतीय बाजार में सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को यह 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold rate today, gold price rise, MCX gold futures, Comex gold price, सोने की कीमत, सोना 82,100, सोने की तेजी, गोल्ड मार्केट ब्रेकआउट, ट्रंप टैरिफ, सोने में निवेश, Gold Rate Today, Gold on new High, Gold New Record, Gold Record Price, Gold Price in India, Gold Price Today, MCX Gold Price, सोने का भाव, आज का सोने का भाव

Gold rate today : मंगलवार को भारतीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ बंद हुआ. (Image : Pixabay)

Gold Rate Today: आज यानी मंगलवार 21 जनवरी को भारतीय बाजार में सोने का भाव 100 रुपये बढ़कर 82,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को यह 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 100 रुपये बढ़कर 81,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. हालांकि, चांदी की कीमत स्थिर रही और यह 93,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. फ्यूचर्स ट्रेड में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 426 रुपये या 0.54% की बढ़त देखी गई, जिससे यह 78,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Also read : Mutual Fund : टॉप 9 ELSS फंड ने 5 साल में 31% तक दिया रिटर्न, SBI, HDFC और पराग पारिख जैसे दिग्गज फंड हाउस की स्कीम्स शामिल

तेजी की वजह : ग्लोबल ट्रेड और ब्याज दरों का असर

Advertisment

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, "सोने ने एमसीएक्स पर तेजी के साथ कारोबार किया और यह 79,000 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. इसकी वजह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मेक्सिको और कनाडा से इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान है, जिससे ग्लोबल ट्रेड में अनिश्चितता बढ़ी है." ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई, जहां कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 18.20 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,730.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. इसके बावजूद, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में दो बार कटौती की संभावना के चलते सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट नहीं होगी.

Also read : Best SIP Return : एसबीआई म्यूचुअल फंड की टॉप 5 इक्विटी स्कीम ने 3 साल में SIP पर दिया 35% तक रिटर्न, 5000 रु मंथली निवेश से कितने बने पैसे?

गोल्ड मार्केट का बैकवर्डेशन 

ऑग्मोंट की रिसर्च हेड डॉ. रेनीशा चैनानी ने बताया, "सोने के बाजार में आम तौर पर फ्यूचर कीमतें स्पॉट कीमतों से अधिक होती हैं. हालांकि, ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ में अनिश्चितता के कारण बाजार बैकवर्डेशन की स्थिति में आ गया है. इस समय सोने की स्पॉट कीमतें फ्यूचर कीमतों से 150 रुपये अधिक हैं." उन्होंने कहा कि "यह स्थिति ग्लोबल सप्लाई चेन में रुकावट के कारण बनी है. बैंकों ने अपने स्पॉट और फ्यूचर पोजीशन को बंद करते हुए बाजार की लिक्विडिटी को प्रभावित किया है. इससे गोल्ड लीज रेट्स भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. यह स्थिति COVID-19 महामारी के दौरान देखने को मिली सप्लाई क्राइसिस जैसी लग रही है."

Also read : SIP Vs PPF: एसआईपी और पीपीएफ में आपके लिए क्या है बेहतर? हर महीने 12500 रुपये के निवेश से कितना बनेगा कॉर्पस?

तकनीकी पहलू: सोने और चांदी में ब्रेकआउट

डॉ. रेनीशा चैनानी के मुताबिक टेक्निकल चार्ट बता रहे हैं कि सोने में ब्रेकआउट दिख रहा है, अगर इसका भाव 2750 डॉलर (करीब 79,000 रुपये) से ऊपर बना रहता है, तो यह 2800 डॉलर ( 80,500 रुपये) तक जा सकता है. चांदी की कीमतों में भी बुलिश ब्रेकआउट देखने को मिला है. अगर यह 30.5 डॉलर (लगभग 92,500 रुपये) से ऊपर बनी रहती है, तो कीमतें 31.3 डॉलर (करीब 94,500 रुपये) से  32.3 डॉलर (97,500 रुपये) तक बढ़ सकती हैं."

Also read : Multi Cap vs Flexi Cap Return : टॉप 5 मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप फंड ने कितना दिया रिटर्न? क्या है दोनों में अंतर और निवेश का नफा-नुकसान

भविष्य का रुझान और विशेषज्ञों की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "आने वाले दिनों में ट्रंप के फैसलों और उनकी अगली नीतियों पर निवेशकों की नजर होगी, जिससे बुलियन बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है." मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा, "डावोस में होने वाले आर्थिक घटनाक्रमों पर भी बाजार की नजर रहेगी. इसके साथ ही अमेरिकी बाजार की गतिविधियां भी सोने और चांदी की कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं." फिलहाल सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर हैं, लेकिन वैश्विक और घरेलू बाजार में जारी अनिश्चितता इसे और आगे की तरफ समर्थन दे रही है. निवेशकों को बाजार की अस्थिरता पर नजर रखनी चाहिए और अपनी निवेश रणनीति को उसी के अनुसार एडजस्ट करना चाहिए.  

Gold Rate Gold Price In India Gold Price Today In India Gold Rate Today Gold Price Gold Prices Gold Rates Today