/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/21/XooJ7WYPeDP4leR8STpR.jpg)
SBI Mutual Fund की कई इक्विटी स्कीमों ने SIP के जरिये किए गए निवेश पर पिछले 3 साल में बेहद आकर्षक रिटर्न दिए हैं. Photograph: (Image : Pixabay)
SBI Mutual Fund Top Schemes with High SIP Return: देश के दिग्गज फंड हाउस में शामिल एसबीआई म्यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्कीमों ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए निवेश पर पिछले 3 साल में बेहद आकर्षक रिटर्न दिए हैं. इनमें कम से कम 5 म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिनका पिछले 3 साल का SIP रिटर्न 27 से 35 फीसदी तक रहा है. शानदार रिटर्न देने वाली इन स्कीमों में सरकारी कंपनियों में निवेश करने वाले पीएसयू फंड (PSU Fund) से लेकर हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड, चिल्ड्रेन्स बेनिफिट फंड, इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) तक, हर तरह के फंड तक शामिल हैं. इनमें एसआईपी पर 3 साल में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली स्कीम का एन्युलाइज्ड रिटर्न तो 35 फीसदी से भी ज्यादा है.
SBI म्यूचुअल फंड की SIP पर हाइएस्ट रिटर्न देने वाली स्कीम
हम यहां SBI Mutual Fund के उन 5 इक्विटी फंड्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 3 साल में एसआईपी पर 27 फीसदी या उससे ज्यादा रिटर्न दिया है. हर स्कीम के नाम के साथ ही उसके पिछले 3 साल के SIP रिटर्न का आंकड़ा और 5 हजार मंथली SIP की 3 साल में फंड वैल्यू भी दी गई है. सभी आंकड़े इन स्कीम के डायरेक्ट प्लान के हैं.
1. SBI PSU Fund - Direct
3 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 35.66%
5 हजार मंथली SIP की 3 साल में फंड वैल्यू : 3,00,807 रुपये
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,611.03 करोड़ रुपये
2. SBI Healthcare Opportunities - Direct
3 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 33.85%
5 हजार मंथली SIP की 3 साल में फंड वैल्यू : 2,90,772 रुपये
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,564.87 करोड़ रुपये
3. SBI Magnum Children’s Benefit Fund - Investment Plan - Direct
3 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 28.89%
5 हजार मंथली SIP की 3 साल में फंड वैल्यू : 2,72,989 रुपये
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 3,186.36 करोड़ रुपये
4. SBI Long Term Equity Fund (ELSS) - Direct
3 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 28.49%
5 हजार मंथली SIP की 3 साल में फंड वैल्यू : 2,72,211 रुपये
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 27,429.83 करोड़ रुपये
5. SBI Infrastructure - Direct Plan
3 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 27.37%
5 हजार मंथली SIP की 3 साल में फंड वैल्यू : 2,68,517 रुपये
एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 4,895.87 करोड़ रुपये
(Source : AMFI, Value Research)
आपके पास है इनमें से किसी स्कीम का SIP?
SBI म्यूचुअल फंड की ऊपर दी गई किसी इक्विटी स्कीम में अगर आपने एसआईपी के जरिये निवेश किया होगा, तब तो आपको इसका फायदा मिल ही रहा होगा. लेकिन अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है और इक्विटी फंड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन स्कीम्स के बारे में जानकारी हासिल करके आप किसी फैसले तक पहुंच सकते हैं.
निवेश से पहले इन बातों पर ध्यान दें
एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की इन सभी स्कीमों के पिछले 3 साल के SIP रिटर्न के आंकड़े शानदार हैं. लेकिन निवेश के बारे में फैसला करने के लिए सिर्फ इन आंकड़ों को देखना काफी नहीं है. किसी भी शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले इस बात को समझना भी जरूरी है कि उनके साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. हालांकि एसआईपी के जरिये निवेश करने से यह रिस्क कुछ कम हो जाता है. यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि इक्विटी में निवेश का पूरा फायदा लंबी अवधि के लिए रेगुलर इनवेस्टमेंट करने पर ही मिलता है. इसलिए इक्विटी फंड में उन्हीं लोगों को पैसे लगाने चाहिए जो लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं और ऊंचा रिटर्न पाने की संभावना के लिए मार्केट से जुड़ा रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और सेबी से मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)