/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/21/a4cZ9VOMQHvisQ2p9dAc.jpeg)
Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने और चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. Photograph: (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये सस्ता होकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी की कीमतों (Silver Price) में 1,700 रुपये की भारी गिरावट देखी गई और यह 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. यह गिरावट लगातार दूसरे दिन देखी गई, जिसका मुख्य कारण प्रॉफिट बुकिंग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख को माना जा रहा है.
मुनाफा वसूली और डॉलर की मजबूती का असर
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन (All India Sarafa Association) के अनुसार 99.9% प्योरिटी वाला सोना गुरुवार के 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, 99.5% प्योरिटी वाला सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी भी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ 1,700 रुपये घटकर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई (Silver Rate Today). जबकि गुरुवार का बंद भाव करीब 1.02 लाख रुपये प्रति किलोग्राम था.
वायदा बाजार का हाल
फ्यूचर्स मार्केट में भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के वायदा कॉन्ट्रैक्ट 493 रुपये घटकर 88,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. इसी तरह, चांदी के वायदा भाव भी 1,228 रुपये या 1.24 फीसदी घटकर 98,164 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, "सोने की कीमतों (Gold Price) में गिरावट का कारण व्यापारियों द्वारा मुनाफा वसूली और अमेरिकी डॉलर की रिकवरी है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल की अमेरिकी आर्थिक विकास दर में गिरावट और हाई इंफ्लेशन से जुड़ी टिप्पणियों का भी असर दिखा."
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी नरम पड़ी कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में नरमी देखी गई. हाजिर सोना (Spot Gold) 12.15 अमेरिकी डॉलर गिरकर 3,032.75 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, कॉमेक्स (Comex) पर सोने का वायदा भाव 0.24% की गिरावट के साथ 3,036.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी की कीमतें भी नीचे आईं और यह 1.24% गिरकर 98,164 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
सोने-चांदी की कीमतों में आगे क्या?
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला के अनुसार, "कॉमेक्स पर सोने की कीमतें 3,040 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से नीचे बनी हुई हैं, लेकिन तेज गिरावट की संभावना कम है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित नए शुल्कों और मध्य पूर्व में जियो-पोलिटिकल टेंशन के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने को समर्थन मिल सकता है." वहीं, चांदी की कीमतें भी ग्लोबल आर्थिक रुझानों और इंडस्ट्रियल डिमांड पर निर्भर करेंगी.