/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/21/no3kxBOMojLcbqJHkdzL.jpg)
Gold Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सर्राफा बाजार में सोना 1,910 रुपये की उछाल के साथ 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव भी 1,660 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 99,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा. इस तेजी के पीछे ग्लोबल अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ते रुझान को मुख्य कारण माना जा रहा है.
अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में गिरावट से बढ़ी चिंता
अमेरिका की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग में हालिया गिरावट ने बाजार में चिंता बढ़ा दी है. इसकी वजह से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख किया है, जिनमें सोना सबसे प्रमुख है. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा, "कमजोर डॉलर ने सोने की कीमतों को सपोर्ट किया है. साथ ही निवेशक मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट के बाद सॉवरेन रिस्क का मूल्यांकन कर रहे हैं." मेहता के अनुसार अमेरिका की लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को लेकर बनी अनिश्चितता ने निवेशकों को सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर आकर्षित किया है.
अमेरिकी नीतियों को लेकर असमंजस
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "बढ़ते जियो-पोलिटिकल टेंशन और अमेरिका की वित्तीय चिंताओं के बीच सोने की कीमतें बुधवार को बढ़ीं और यह 3,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर को फिर से पार कर गया." उन्होंने बताया कि अमेरिका में टैरिफ पॉलिसी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैक्स सुधार की योजनाओं पर होने वाली अहम वोटिंग को लेकर भी बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे डॉलर कमजोर हुआ और सोना मजबूत हुआ.
इजरायल-ईरान टेंशन से मिला समर्थन
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि "ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर इजरायली हमले की आशंका की खबरों से बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया है." उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयान अब ट्रेडर्स के लिए अगला अहम संकेत बन सकते हैं.
सोने-चांदी में तेजी जारी रहने के आसार
जानकारों की मानें तो जब तक ग्लोबल स्तर पर अनिश्चितता बनी रहेगी, तब तक सोना और चांदी निवेशकों की पहली पसंद बने रह सकते हैं. खासतौर पर कमजोर डॉलर और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर बन रही चिंताएं इस तेजी को आगे भी सपोर्ट कर सकती हैं.