scorecardresearch

Gold Rate Today: Gold Rate Today : सोना 1910 रुपये उछलकर 98,450 पर पहुंचा, चांदी में भी 1660 रुपये की तेजी, क्या है वजह

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 1,910 रुपये बढ़कर 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1,660 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 99,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची.

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 1,910 रुपये बढ़कर 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1,660 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 99,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
 Gold Price Today

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सर्राफा बाजार में सोना 1,910 रुपये की उछाल के साथ 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव भी 1,660 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 99,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा. इस तेजी के पीछे ग्लोबल अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ते रुझान को मुख्य कारण माना जा रहा है.

अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में गिरावट से बढ़ी चिंता

अमेरिका की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग में हालिया गिरावट ने बाजार में चिंता बढ़ा दी है. इसकी वजह से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख किया है, जिनमें सोना सबसे प्रमुख है. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा, "कमजोर डॉलर ने सोने की कीमतों को सपोर्ट किया है. साथ ही निवेशक मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट के बाद सॉवरेन रिस्क का मूल्यांकन कर रहे हैं." मेहता के अनुसार अमेरिका की लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को लेकर बनी अनिश्चितता ने निवेशकों को सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर आकर्षित किया है.

Advertisment

Also read : Mutual Fund: बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का क्या है मतलब, किन निवेशकों के लिए बेहतर है ये ऑप्शन

अमेरिकी नीतियों को लेकर असमंजस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "बढ़ते जियो-पोलिटिकल टेंशन और अमेरिका की वित्तीय चिंताओं के बीच सोने की कीमतें बुधवार को बढ़ीं और यह 3,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर को फिर से पार कर गया." उन्होंने बताया कि अमेरिका में टैरिफ पॉलिसी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैक्स सुधार की योजनाओं पर होने वाली अहम वोटिंग को लेकर भी बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे डॉलर कमजोर हुआ और सोना मजबूत हुआ.

Also read : Leela Hotels IPO: लीला होटल्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये हुआ फिक्स, 3,500 करोड़ के इश्यू की 10 बड़ी बातें

इजरायल-ईरान टेंशन से मिला समर्थन

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि "ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर इजरायली हमले की आशंका की खबरों से बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया है." उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयान अब ट्रेडर्स के लिए अगला अहम संकेत बन सकते हैं.

Also read : SBI MF की टॉप 4 इक्विटी स्कीम में हर महीने 5000 डालने पर कितने जुटे पैसे, SIP पर 20% से ज्यादा है 10 साल का एनुअल रिटर्न

सोने-चांदी में तेजी जारी रहने के आसार

जानकारों की मानें तो जब तक ग्लोबल स्तर पर अनिश्चितता बनी रहेगी, तब तक सोना और चांदी निवेशकों की पहली पसंद बने रह सकते हैं. खासतौर पर कमजोर डॉलर और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर बन रही चिंताएं इस तेजी को आगे भी सपोर्ट कर सकती हैं.

Silver Rate Today Silver Rate Silver Gold Rate Today Gold Rate