scorecardresearch

Leela Hotels IPO: लीला होटल्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये हुआ फिक्स, 3,500 करोड़ के इश्यू की 10 बड़ी बातें

Leela Hotels IPO Price Band Fixed : लग्जरी होटल ब्रांड द लीला को ऑपरेट करने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) ने अपने 3500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 413 से 435 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

Leela Hotels IPO Price Band Fixed : लग्जरी होटल ब्रांड द लीला को ऑपरेट करने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) ने अपने 3500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 413 से 435 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Sri Lotus Developers IPO, Sri Lotus Developers IPO GMP, Sri Lotus Developers IPO Subscription day 3, Ashish Kacholia, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, IPO News, Realty Company IPO, आईपीओ, श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ

Leela Hotels IPO Price Band : लग्जरी होटल ब्रांड द लीला को ऑपरेट करने वाली कंपनी Schloss Bangalore ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. (Image : Pixabay)

Leela Hotels IPO Price Band : भारत के लग्जरी होटल ब्रांड द लीला (The Leela) को ऑपरेट करने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore Ltd) ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का एलान कर दिया है. 3500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 413 से 435 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के इस इनीशियल पब्लिक ऑफर में एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं. यह आईपीओ 26 मई से 28 मई 2025 तक खुलेगा. आइए जानते हैं इस आईपीओ की 10 बड़ी बातें.

1. कब खुलेगा लीला होटल्स का आईपीओ?

लीला होटल्स का आईपीओ 26 मई 2025 को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा. इसके एक दिन पहले यानी 23 मई को एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली लगाई जाएगी.

2. आईपीओ का प्राइस बैंड और साइज

Advertisment

कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया है. पहले यह इश्यू 5,000 करोड़ रुपये का होना था, लेकिन अब इसे घटाकर 3,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Also read : बोराना वीव्स के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 2 दिन में 29 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब, क्‍या आपने किया सब्सक्राइब?

3. फ्रेश इश्यू और OFS का बंटवारा

इस आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और 1,000 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में बेचे जाएंगे. फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज के कर्ज चुकाने और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

4. कौन हैं प्रमोटर्स?

इस आईपीओ के प्रमोटर्स में प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (Project Ballet Bangalore Holdings (DIFC) Pvt Ltd), बीएसआरईपी III जॉय होल्डिंग्स (BSREP III Joy Holdings), प्रोजेक्ट बैलेट चेन्नई (Project Ballet Chennai), और उदयपुर होल्डिंग्स (Udaipur Holdings) जैसे कई संस्थागत निवेशक शामिल हैं. ये सभी ब्रूकफील्ड (Brookfield) ग्रुप से जुड़े हैं.

Also read : Mutual Fund: बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का क्या है मतलब, किन निवेशकों के लिए बेहतर है ये ऑप्शन

5. निवेशकों की किस कैटेगरी के लिए कितनी हिस्सेदारी?

कुल इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए रिजर्व है. इसमें से 60% यानी 1,575 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखे गए हैं. वहीं 15% हिस्सा नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

6. लॉट साइज और मिनिमम इनवेस्टमेंट

रिटेल निवेशकों को कम से कम 34 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा. इस हिसाब से न्यूनतम निवेश करीब 14,042 रुपये का बनता है.

Also read : SBI MF की टॉप 4 इक्विटी स्कीम में हर महीने 5000 डालने पर कितने जुटे पैसे, SIP पर 20% से ज्यादा है 10 साल का एनुअल रिटर्न

7. कंपनी का बिजनेस और ताकत

श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड की स्थापना 2019 में हुई थी और यह भारत की प्रमुख लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक है. द लीला (The Leela) ब्रांड के तहत इसके पास मई 2024 तक 12 होटल्स हैं जिनमें कुल 3,382 कमरे हैं. ये होटल्स पर्यटन और कॉर्पोरेट के लिहाज से देश की 10 प्रमुख जगहों पर हैं.

8. कंपनी की आर्थिक स्थिति

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का एबिटा (EBITDA) 87.72 करोड़ रुपये था, जो FY24 में बढ़कर 600.03 करोड़ रुपये हो गया. यह तेजी इसके ऑपरेशंस में सुधार और लग्जरी होटल सेक्टर में बढ़ती मांग को दर्शाता है. कंपनी की वैल्यूएशन 14,500 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

Also read : FD vs Debt Funds : घटते इंटरेस्ट रेट के दौर में क्या करें निवेशक, मौजूदा माहौल में एफडी से बेहतर हैं डेट फंड?

9. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयर लगभग 21 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इससे बाजार में आईपीओ को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट दिखता है.

10. लिस्टिंग और लीड मैनेजर

लीला होटल्स के शेयर 2 जून 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होने हैं. इस आईपीओ के लीड मैनेजर्स में जेएम फाइनेंशियल (JM Financial), बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities), मॉर्गन स्टेनले (Morgan Stanley), कोटक (Kotak), एक्सिस (Axis), IIFL और एसबीआई कैपिटल (SBI Capital) जैसे 11 बड़े वित्तीय संस्थान शामिल हैं. केफिन टेक्नोलॉजीज (Kfin Technologies) को इस IPO का रजिस्ट्रार बनाया गया है.

Also read : Best Large Cap ETF : छोटे-छोटे निवेश से कैसे जमा हुए 1 करोड़ रुपये, टॉप 3 लार्ज कैप ईटीएफ का 22 साल का ट्रैक रिकॉर्ड

क्या है निवेशकों के लिए संकेत?

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में तेजी, कंपनी की मजबूत आर्थिक स्थिति और ब्रूकफील्ड जैसे मजबूत प्रमोटर्स की मौजूदगी इसे एक आकर्षक आईपीओ बनाते हैं. देश में घरेलू और विदेशी टूरिज्म बढ़ने के कारण लग्जरी होटल सेक्टर में डिमांड आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद है. लेकिन निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.

Ipo Leela Hotels