scorecardresearch

Gold on New High : सोना 2200 रुपये बढ़कर 1,16,200 की नई ऊंचाई पर, चांदी ने 4,380 रुपये उछलकर बनाया नया रिकॉर्ड, आगे क्या होगा

Gold Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 2,200 रुपये बढ़कर 1,16,200 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचा. चांदी ने भी 4,380 रुपये की बड़ी छलांग के साथ नया रिकॉर्ड बनाया.

Gold Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 2,200 रुपये बढ़कर 1,16,200 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचा. चांदी ने भी 4,380 रुपये की बड़ी छलांग के साथ नया रिकॉर्ड बनाया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today :  Gold price today, Silver price today, Gold silver record high, Gold investment India, सोने का भाव, चांदी का भाव, सोना चांदी निवेश, सोना चांदी रेट, गोल्ड प्राइस, सिल्वर प्राइस

Gold Silver Price Today : सोमवार को सोना और चांदी दोनों नई ऊंचाई पर जा पहुंचे. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 2,200 रुपये उछलकर 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, चांदी भी पीछे नहीं रही और 4,380 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 1,36,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. घरेलू बाजार में यह उछाल ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों की वजह से आया है.

घरेलू बाजार में तेजी 

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो अब 1,16,200 तक जा पहुंचा. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 2,150 रुपये चढ़कर 1,15,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यानी हर स्तर पर सोने ने निवेशकों को रिटर्न देकर चौंकाया है.

Advertisment

Also read : Diwali Muhurat Trading : दिवाली पर इस बार दोपहर में होगी मुहूरत ट्रेडिंग, NSE ने बताया 21 अक्टूबर को कितने बजे होगा कारोबार

सोने-चांदी में तेजी की वजह

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौनमिल गांधी ने कहा, “घरेलू बाजार में सोना और चांदी दोनों ही रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व से नरम रुख के संकेत मिले हैं कि साल के अंत तक दो और रेट कट्स संभव हैं. इससे डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स पर दबाव रहेगा, जबकि सोने-चांदी की कीमतों को सहारा मिलेगा.”

उन्होंने आगे जोड़ा कि एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में मजबूत इनफ्लो और सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीदारी ने भी बुलियन के दामों को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है.

Also read : Flipkart Sale: 55,000 रु में iPhone 16 और 90,000 रु में मिल रहा iPhone 16 Pro, फ्लिपकार्ट सेल लेकर आया सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका

इस साल कितना बढ़ा सोने, चांदी का भाव

साल 2024 के अंत में सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि अब तक इसमें 37,250 रुपये यानी करीब 47 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इसी तरह चांदी भी 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम से उछलकर अब तक 46,680 रुपये यानी 52 फीसदी बढ़ चुकी है.

ग्लोबल मार्केट का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का यही रुख देखने को मिला. स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3,728 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया. कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) की एवीपी कमोडिटी रिसर्च कनैत चैनवाला ने कहा, “निवेशक अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) के अधिकारियों और चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं. इसी से आगे की पॉलिसी पर तस्वीर साफ होगी.”

Also read : SBI रिसर्च ने RBI को दिया ब्याज दर 25 bps घटाने का सुझाव, कहा- अभी रेट कट नहीं करना होगा 'टाइप 2 एरर'

मिरे एसेट शेयरखान (Mirae Asset ShareKhan) के हेड ऑफ कमोडिटीज एंड करेंसीज, प्रवीन सिंह ने भी जोर देकर कहा, “फेड गवर्नर स्टीफन मीरन का न्यूयॉर्क इकोनॉमिक क्लब में भाषण और मंगलवार को आने वाले अमेरिकी पीएमआई डाटा से यह संकेत मिलेंगे कि मॉनेटरी पॉलिसी नीति किस दिशा में जाएगी.”

चांदी की चमक क्यों बढ़ी

सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के अनुसार, “चांदी की कीमतों को मजबूत फंडामेंटल्स से सहारा मिल रहा है. सप्लाई टाइट है, जबकि डिमांड सोलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.”

Also read : NFO : फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में आ रहा है पहला ETF, क्वॉलिटी फैक्टर पर जोर देने वाले इस एनएफओ से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

निवेशकों के लिए संकेत

सोना-चांदी का यह उछाल बताता है कि अनिश्चित अंतरराष्ट्रीय माहौल में निवेशक इन्हें अब भी सेफ हेवन इनवेस्टमेंट मानते हैं. यूएस फेड की पॉलिसी, डॉलर की मजबूती और क्रूड ऑयल के उतार-चढ़ाव जैसे फैक्टर आने वाले समय में इनकी दिशा तय करेंगे. फिलहाल बाजार के जानकार मान रहे हैं कि लंबी अवधि में सोने और चांदी में मजबूती का सिलसिला जारी रह सकता है.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today