/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/02/cirEqCWqYN4oGqVVOANF.jpg)
Gold Silver Price Today: बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी, दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सोना 1,000 रुपये की उछाल के साथ के साथ 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 4,000 रुपये की छलांग लगाकर 1.18 लाख रुपये प्रति किलो की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंची. तेजी का ये सिलसिला सिर्फ घरेलू बाजार से जुड़े फैक्टर्स पर आधारित नहीं है. कीमतों के इस रुझान के पीछे ग्लोबल लेवल पर फैली अस्थिरता भी एक बड़ी वजह है.
सोने में जबरदस्त उछाल
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9% प्योरिटी वाला सोना बुधवार को 1,000 रुपये चढ़कर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 99.5% प्योरिटी वाला सोना 900 रुपये बढ़कर 1,00,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने इस तेजी की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही अस्थिरता को बताया. उन्होंने कहा, "ग्लोबल लेवल पर अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बीच व्यापार समझौते को लेकर उम्मीदें घट रही हैं. इससे बाजार में बेचैनी बढ़ी है और निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इसके साथ ही अमेरिकी डॉलर में कमजोरी भी सोने को मजबूती दे रही है."
चांदी रिकॉर्ड स्तर पर
चांदी के दामों में तो और भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. मंगलवार को ही चांदी 3,000 रुपये उछलकर 1,14,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी और बुधवार को इसमें 4,000 रुपये की और तेजी आई, जिससे यह 1,18,000 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस तेजी के पीछे इंडस्ट्रियल डिमांड की बड़ी भूमिका है. चांदी का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स में होता है, जिससे इसमें मांग हमेशा बनी रहती है.
फ्यूचर मार्केट और अंतरराष्ट्रीय संकेत
MCX पर भी ट्रेडिंग के दौरान सितंबर डिलीवरी वाली चांदी के भाव 896 रुपये चढ़कर 1,16,551 रुपये प्रति किलो हो गए. हालांकि, अगस्त डिलीवरी वाला सोना मामूली 24 रुपये गिरकर 1,00,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पॉट गोल्ड 0.26% गिरकर 3,422.87 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि स्पॉट सिल्वर 0.26% बढ़कर 39.39 डॉलर प्रति औंस रही.
LKP सिक्योरिटीज के वीपी - रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने बताया, "MCX पर सोने की कीमतें 1,03,500 रुपये के आसपास बनी रहीं. घरेलू बाजार में रुपये की स्थिरता के चलते ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला. अब बाजार की नजर अमेरिका, यूके और यूरोजोन के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा पर है, जिससे सोने-चांदी की कीमतों की दिशा और स्पष्ट होगी. फिलहाल MCX पर सोना 99,000 से 1,01,500 रुपये के दायरे में रह सकता है."
निवेशकों के लिए क्या है सलाह?
बाजार की मौजूदा चाल बताती है कि निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में सोना-चांदी की ओर लौट रहे हैं. खासकर ऐसे वक्त में जब अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेत कमजोर हैं, तो गोल्ड और सिल्वर जैसे सेफ हेवेन एसेट्स में तेजी आना स्वाभाविक है. आने वाले दिनों में अगर अमेरिका और यूरोप से कमजोर आर्थिक आंकड़े आते हैं, तो यह तेजी और भी मजबूत हो सकती है. हालांकि अगर आप नया निवेश करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि कीमतें काफी ऊपरी स्तर पर हैं. वहीं, जिन लोगों ने पहले से निवेश कर रखा है, उनके लिए ये फायदा बटोरने का मौका हो सकता है.