scorecardresearch

Gold Rate Today: सोने में 100 रुपये की तेजी, लेकिन चांदी 2,000 रुपये लुढ़की, क्या है बाजार में आगे का रुझान

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये बढ़कर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 2,000 रुपये लुढ़ककर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये बढ़कर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 2,000 रुपये लुढ़ककर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने में तेजी रही, लेकिन चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: शुक्रवार को सोने की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली जबकि चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 100 रुपये बढ़कर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. वहीं दूसरी ओर चांदी 2,000 रुपये लुढ़ककर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इस उतार-चढ़ाव के पीछे क्या कारण हैं और निवेशकों को क्या रुख अपनाना चाहिए, आइए समझते हैं.

सोने को मिला ग्लोबल इंडिकेटर्स का सपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के चलते घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों को सहारा मिला है. स्पॉट गोल्ड 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 3,330.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कनैत चेनवाला ने कहा, “फिस्कल चिंताओं के चलते गोल्ड की कीमतों को समर्थन मिल रहा है. यह मिड-अप्रैल के बाद सबसे बड़ा साप्ताहिक उछाल हो सकता है.”

Advertisment

Also read : बाजार की उथल-पुथल के बीच क्या करें आम निवेशक, STP या SIP के जरिये पैसे लगाने से होगा फायदा?

चांदी में आई बड़ी गिरावट

जहां सोना मजबूती से टिका रहा, वहीं सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 2,000 रुपये की तेज गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को चांदी जहां 1,01,200 रुपये प्रति किलो थी, वह शुक्रवार को घटकर 99,200 रुपये रह गई. इससे चांदी बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है और निवेशकों में थोड़ी घबराहट देखी जा रही है.

Also read : लार्ज एंड मिडकैप फंड की रेस के 3 चैम्पियन, 5 साल में 1 लाख को बनाया 4 लाख, 30% से ऊपर रहा सालाना रिटर्न

वायदा बाजार में भी सोना मजबूत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स 527 रुपये की तेजी के साथ 96,063 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. इसमें 0.55 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. एनालिस्ट्स के मुताबिक यह तेजी गोल्ड की स्पॉट डिमांड में मजबूती और नए पोजिशन बनने के चलते आई है.

Also read : EPFO New Rule: ईपीएफओ के नए आदेश से पीएफ ट्रांसफर हुआ आसान, सिर्फ सर्विस पीरियड ओवरलैप से रिजेक्ट नहीं होगा एप्लीकेशन

आगे क्या हो सकता है बाजार का रुख?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक “अब निवेशकों की नजर अमेरिका के अहम मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर है, जैसे बिल्डिंग परमिट, न्यू होम सेल्स और फेडरल रिजर्व गवर्नर की स्पीच, जो आने वाले दिनों में गोल्ड की दिशा तय कर सकते हैं.” फिलहाल सोना निवेशकों के लिए एक स्टेबल ऑप्शन बना हुआ है जबकि चांदी में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है. ऐसे में बाजार पर नजर रखते हुए ही निवेश का फैसला लेना समझदारी होगी.

Gold Rate Gold Rate Today Silver Silver Rate Silver Rate Today Silver vs Gold Gold Outlook Silver Outlook