/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/26/u1nnM4GJVhC6Nq7aarx7.jpg)
Gold Silver Price Today : सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों के भाव तेजी पर रहे. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 550 रुपये चढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत 1,170 रुपये बढ़कर 1,00,370 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछले सप्ताह बुधवार से अब तक सोने की कीमत में कुल 2,760 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.
स्थानीय बाजार में मांग से बढ़े दाम
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,750 रुपये से बढ़कर 99,300 रुपये हो गई. जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये की तेजी के साथ 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से लगातार खरीदारी के चलते कीमतों में यह उछाल देखने को मिला.
चांदी ने भी दिखाई मजबूती
चांदी की कीमत में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. सोमवार को यह 1,170 रुपये बढ़कर 1,00,370 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो कि पिछले सत्र में 99,200 रुपये पर बंद हुई थी. यह तेजी भी घरेलू बाजार में बढ़ती मांग और सप्लाई की स्थिति के कारण आई है.
वायदा बाजार में दबाव, रुपये की कमजोरी का भी असर
हालांकि, घरेलू वायदा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून डिलीवरी वाला सोना 707 रुपये टूटकर 95,714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार (Comex) में कमजोरी और रुपये की गिरावट के कारण एमसीएक्स पर सोने की कीमत 700 रुपये गिरकर 95,650 रुपये पर बंद हुई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की अस्थिरता ने घरेलू बाजार में सोने के रुख को कमजोर किया. अमेरिका द्वारा यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ लागू करने की समयसीमा 1 जून से बढ़ाकर 6 जुलाई करने से जियो पोलिटिकल टेंशन फिलहाल कम हुआ है, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प वाली छवि को नुकसान पहुंचा है. आने वाले दिनों में सोना 94,500 रुपये से 96,750 रुपये के दायरे में उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. करेंसी मार्केट और वैश्विक व्यापार से जुड़ी खबरें अब आगे की दिशा तय करेंगी."
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कमजोरी
दिलचस्प बात यह है कि घरेलू बाजार में तेजी के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 0.74 प्रतिशत गिरकर 3,332.59 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इसके पीछे की वजह बताते हुए मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कालंत्री ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट इसलिए आई क्योंकि निवेशकों की सेफ हेवन मांग कमजोर हुई है. इसकी एक बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय यूनियन के सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की समयसीमा को 9 जुलाई तक टाल देना है."
ब्याज दरों पर फैसले का असर भी संभव
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर होने वाली बैठक की जानकारी (FOMC मीटिंग मिनट्स) पर भी सोने-चांदी के दाम निर्भर करेंगे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "निवेशक बुधवार को आने वाली FOMC मीटिंग की डिटेल्स का इंतजार कर रहे हैं ताकि यह अनुमान लगाया जा सके कि फेड की आगे की ब्याज दर नीति क्या होगी."