scorecardresearch

HDFC बैंक ने FD पर एक बार फिर घटाई ब्याज दर,सीनियर सिटिजन्स और आम ग्राहकों के लिए क्या हैं नए रेट

FD Interest Rates : HDFC बैंक ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है. इन नई दरों के लागू होने के साथ अब बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 3% से लेकर 7.35% तक रह गई हैं.

FD Interest Rates : HDFC बैंक ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कटौती की है. इन नई दरों के लागू होने के साथ अब बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 3% से लेकर 7.35% तक रह गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC, HDFC Bank, HDFC Bank Interest Rates August 2025, HDFC MCLR latest rates, HDFC home loan rate 2025, एचडीएफसी बैंक ब्याज दरें, HDFC बैंक लोन रेट अगस्त 2025

HDFC बैंक ने अपने FD पर दी जाने वाली ब्याज दरें एक बार फिर घटा दी हैं लेकिन सीनियर सिटिजन अब भी कुछ स्पेशल एफडी पर 7.35% तक ब्याज कमा सकते हैं. ( File Photo : Reuters)

HDFC Bank slashes FD rates again : एचडीएफसी बैंक ने एक बार फिर अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है. इस नई कटौती के बाद अब बैंक की FD पर ब्याज दरें 3% से लेकर 7.35% तक रह गई हैं. जहां आम निवेशकों के लिए रिटर्न कम हो गए हैं, वहीं सीनियर सिटिजन अब भी कुछ स्पेशल अवधि वाली एफडी पर 7.35% तक ब्याज कमा सकते हैं. 

यह दूसरी बार है जब HDFC बैंक ने FD पर ब्याज दरों में कटौती की है. इससे पहले अप्रैल 2025 में बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की थी. इस बार बैंक ने कुछ तय अवधि के एफडी पर अपनी ब्याज दरों में अधिकतम 20 बेसिस प्वाइंट्स तक की कटौती की है. ये नई दरें 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट्स पर लागू होंगी. नई दरें 23 मई 2025 से लागू हो गई हैं. आइए जानते हैं कि क्या हैं ये नई ब्याज दरें. यह भी जानेंगे कि रेट कट के बाद भी क्या कोई ऐसा तरीका है, जिससे ज्यादा रिटर्न हासिल किया जा सकता है.

Advertisment

Also read : Groww IPO : ग्रो की पेरेंट कंपनी 8500 करोड़ का आईपीओ लाने को तैयार, कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल किया DRHP

HDFC बैंक FD पर अब कितना ब्याज मिलेगा?

नई दरों के अनुसार HDFC बैंक अब अपने एफडी पर आम ग्राहकों को 3% से लेकर 6.85% तक ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अब 3.5% से 7.35% तक ब्याज मिलेगा. रेट कट से पहले आम ग्राहकों को 3% से 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5% से 7.55% तक ब्याज मिल रहा था.

Also read : लीला होटल्स के IPO में पैसे लगाएं या दूर रहें? GMP 3%, ब्रोकरेज ने लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की दी सलाह

HDFC बैंक : FD की नई ब्याज दरें 

निवेश की अवधि

ब्याज दर (आम ग्राहक)

ब्याज दर (वरिष्ठ नागरिक)

7 – 14 दिन

3.00%

3.50%

15 – 29 दिन

3.00%

3.50%

30 – 45 दिन

3.50%

4.00%

46 – 60 दिन

4.50%

5.00%

61 – 89 दिन

4.50%

5.00%

90 दिन से 6 महीने तक

4.50%

5.00%

6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक

5.75%

6.25%

9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम

6.00%

6.50%

1 साल से 15 महीने से कम

6.50%

7.00%

15 महीने से 18 महीने से कम

6.85%

7.35%

18 महीने से 21 महीने से कम

6.85%

7.35%

21 महीने से 2 साल तक

6.70%

7.20%

2 साल 1 दिन से 2 साल 11 महीने तक

6.70%

7.20%

2 साल 11 महीने से 35 महीने तक

6.70%

7.20%

2 साल 11 महीने 1 दिन से 3 साल तक

6.70%

7.20%

3 साल 1 दिन से 4 साल 7 महीने से कम

6.65%

7.15%

4 साल 7 महीने से 55 महीने तक

6.65%

7.15%

4 साल 7 महीने 1 दिन से 5 साल तक

6.65%

7.15%

5 साल 1 दिन से 10 साल तक

6.40%

6.90%

(स्रोत: HDFC बैंक वेबसाइट, 23 मई 2025 से लागू)

Also read : रुपये को ग्लोबल ट्रेड में आगे बढ़ाने के लिए RBI की पहल, भारतीय बैंकों को विदेशों में रुपी लोन की छूट का प्रस्ताव, सरकार से मांगी मंजूरी

किन अवधियों पर ब्याज दरें घटी हैं?

HDFC बैंक ने जिन अवधियों पर ब्याज दरें घटाई हैं, वे हैं:

  • 1 साल से 15 महीने की FD पर आम ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.60% से घटाकर 6.50% कर दी गई है.

  • 18 महीने से 21 महीने से कम की FD पर ब्याज दर 7.05% से घटकर 6.85% हो गई है.

  • 2 साल 1 दिन से 3 साल तक की FD पर ब्याज दर 6.90% से घटाकर 6.70% कर दी गई है.

सीनियर सिटिजन्स के लिए क्या बदला?

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब HDFC बैंक पर एफडी की ब्याज दरें 3.5% से लेकर 7.35% तक हैं. सबसे अधिक 7.35% ब्याज उन डिपॉजिट्स पर मिल रहा है जिनकी अवधि 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम है.

Bank Fixed Deposits Fixed Deposit Interest Rates Fixed Deposit Hdfc Bank