scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना 800 रुपये गिरकर 98,500 पर आया, क्यों टूटा 4 दिन से जारी तेजी का सिलसिला

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 800 रुपये गिरकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी भी 1,370 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 800 रुपये गिरकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी भी 1,370 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : सोने और चांदी दोनों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने की कीमतों में लगातार चार दिन की तेजी के बाद मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 800 रुपये टूटकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी 1,370 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. घरेलू बाजार में इस गिरावट के लिए ग्लोबल मार्केट्स में सोने-चांदी की कमजोरी और सुरक्षित निवेश की मांग में सुस्ती आने को माना जा रहा है.

ग्लोबल फैक्टर्स का असर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.5% प्योरिटी वाले सोने का भाव मंगलवार को 800 रुपये गिरकर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं. इससे पहले सोमवार को इसका भाव 98,800 रुपये था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 1.35% या 45.03 डॉलर गिरकर 3,296.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Advertisment

Also read : ITR due date extended: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, आयकर विभाग ने घोषित की ये नई डेडलाइन

ब्रसेल्स-अमेरिका ट्रेड टॉक्स से गिरी मांग

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, "सोने की कीमत 3,350 डॉलर प्रति औंस से नीचे कारोबार कर रही है क्योंकि ब्रसेल्स की अमेरिका के साथ आपसी ट्रेड से जुड़ी बातचीत को तेज करने की कोशिशों से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग में गिरावट आई है." उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों की निगाह अब अमेरिका के ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर्स और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा पर है, जिससे आने वाले दिनों में महंगाई और आर्थिक स्थिति को लेकर संकेत मिल सकते हैं.

Also read : EPF Guide: नौकरी शुरू करते समय इन बातों का रखें ध्यान, तभी मिलेगा प्रॉविडेंट फंड का पूरा फायदा

MCX पर भी गिरा भाव

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "टैरिफ में राहत और जियो-पोलिटिकल टेंशन में कमी के चलते सुरक्षित निवेश की मांग घट रही है. इसी कारण सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. एमसीएक्स (MCX) पर सोने का भाव 900 रुपये घटकर 95,050 रुपये पर आ गया जो कि 0.90% की गिरावट दर्शाता है."

Also read : Credit Card Rewards : अपने लिए कैसे चुनें बेस्ट क्रेडिट कार्ड? सबसे ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट पर करें फोकस या कुछ और भी है क्राइटेरिया 

त्रिवेदी ने आगे बताया, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स (COMEX) गोल्ड अब 3,250 से 3,325 डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकता है. वहीं घरेलू स्तर पर इसकी नई रेंज 93,000 से 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकती है. इस हफ्ते अमेरिका के कई अहम आर्थिक आंकड़े जैसे FOMC बैठक के मिनट्स, पहली तिमाही की जीडीपी और कोर पीसीई प्राइस इंडेक्स आने वाले हैं, जिससे सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है."

Silver Rate Today Silver Rate Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold