/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/26/gold-jwellery-store-ai-image-2025-07-26-12-22-31.jpg)
दुबई में सोना भारत के मुकाबले सस्ता मिलता है क्योंकि वहां GST नहीं लगता, और शॉपिंग टैक्स-फ्री होती है. वहां खरीदे गए सोने पर पूरा VAT वापस मिल सकता है, अगर तय समयसीमा के अंदर क्लेम किया जाए. (AI Image)
Gold Cheaper in Dubai than India: दुबई को दुनिया भर के लोगों के लिए एक शानदार जगह माना जाता है. यह अपनी मॉडर्न इमारतों, लग्ज़री शॉपिंग, नाइटलाइफ और बुर्ज खलीफा जैसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, दुबई के गोल्ड मार्केट यानी गोल्ड सूक भी काफी मशहूर हैं, और इसी वजह से इसे 'सिटी ऑफ गोल्ड' कहा जाता है.
लेकिन दुबई की पहचान सिर्फ नाम से ही नहीं, बल्कि एक खास वजह से और भी बढ़ जाती है - यहां सोना भारत की तुलना में सस्ता मिलता है.
क्या यह बात सच है? इस पर आगे बात करेंगे, पहले जान लेते हैं कि दुबई का सोने से रिश्ता कैसे बना.
हैरानी की बात ये है कि दुबई में एक भी सोने की खान नहीं है. फिर भी यहां हर दुकान सोने से भरी क्यों नजर आती है? असल में, दुबई का सोना अफ्रीका, तुर्की, स्विट्ज़रलैंड और रूस जैसे देशों से मंगाया जाता है.
इसके बाद सोने को रिफाइन किया जाता है और फिर यह सोना भारत और चीन जैसे देशों में जाता है, जो दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड कंज़्यूमर हैं.
अब जब हम भारत और दुबई के सोने की कीमत की तुलना करेंगे, उससे पहले यह समझना जरूरी है कि दुबई में कौन-कौन से कैरेट और कितनी शुद्धता वाला सोना मिलता है.
Also read : अगले 10 सालों के लिए टॉप म्यूचुअल फंड्स, जो बना सकते हैं करोड़पति
दुबई में सोने की प्योरिटी कैसे मापी जाती है
दुबई में सोने की शुद्धता को मापने के लिए कैरेट (Carat या Karat) का इस्तेमाल किया जाता है. यह बताता है कि सोने में कितने हिस्से शुद्ध सोना है. 24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है, यानी इसमें 24 में 24 हिस्से सोना ही होता है. वहीं 22 कैरेट सोने में 22 हिस्से सोना और 2 हिस्से दूसरे धातुओं का मिश्रण होता है. इसी तरह, 21 कैरेट में 3 हिस्से और 18 कैरेट में 6 हिस्से अन्य धातु मिले होते हैं.
पश्चिमी देशों में सोने की शुद्धता को ‘फाइननेस’ से बताया जाता है. जैसे 24 कैरेट सोने की फाइननेस 1.000 होती है यानी 1000 में से 1000 हिस्सा शुद्ध. 22 कैरेट सोना 22/24 = 0.9166 फाइननेस का होता है, जिसे 1000 से गुणा करने पर 916.66 शुद्धता मिलती है. इसी तरह 21 कैरेट की फाइननेस 0.875 यानी ‘गोल्ड 875’ और 18 कैरेट की फाइननेस 0.750 यानी ‘गोल्ड 750’ कहलाती है.
इसलिए 22 कैरेट सोने को भी हम फाइननेस 0.9166 या शुद्धता स्तर 916.66 से पहचान सकते हैं.
Also read : Gold: धैर्य रखने वाले गोल्ड निवेशकों को मिला जबरदस्त फायदा, अब आगे क्या होगा?
दुबई में 24 कैरेट सोने की कितनी है कीमत?
दुबई में सोने की कीमत जानना बहुत आसान है. वहां की Dubai Jewellery Group (DJG), जो एक बड़ी ज्वेलरी ट्रेड बॉडी है, हर दिन तीन बार लाइव रेट अपडेट करती है, जो ज्यादातर ज्वेलरी शॉप्स में डिजिटल स्क्रीन पर दिखते हैं. ये रेट ‘Suggested Retail Jewellery Price’ के तौर पर डिस्प्ले होते हैं और पूरी तरह पारदर्शी होते हैं.
अगर आप भारत से हैं और दुबई में सोना खरीदना चाहते हैं, तो आपको वहां की करेंसी यानी UAE दिरहम (AED) में पेमेंट करना होगा. मौजूदा एक्सचेंज रेट के अनुसार 1 AED के लिए लगभग ₹23.50 देने होते हैं.
23 जुलाई को दुबई में 24 कैरेट सोने की कीमत थी AED 405.25 प्रति ग्राम, यानी करीब ₹9,523. वहीं उसी दिन भारत में यही सोना ₹9,888 प्रति ग्राम मिल रहा था, यानी दुबई वाला सोना सस्ता था.
जैसे-जैसे सोने की कैरेट कम होती है, वैसे ही कीमत भी घटती है. दुबई में 22 कैरेट सोना AED 375.25, 21 कैरेट AED 359.75 और 18 कैरेट AED 308.50 में मिल रहा था.
अगर आप दुबई से ₹2 लाख का (करीब 20 ग्राम) सोना खरीदते हैं, तो भारत के मुकाबले आपको ₹7,000 से ज्यादा की बचत हो सकती है.
23 जुलाई 2025 को भारत में सोने ने ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. अभी भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत करीब ₹99,450 है.
Also read : धन दौलत तो बस एक वरदान है, जानिए लक्ष्मी जी के बाकी 7 अनमोल उपहार
दुबई से कितना सोना ला सकते हैं?
दुबई से सोना लाना इतना आसान नहीं है, जब तक आप भारतीय कानूनों का पालन न करें. मैंने इस पर पहले भी लिखा है.
फिर भी, एक बार फिर से जल्दी से समझ लें…
अगर आपने कम से कम 6 महीने विदेश में बिताए हैं, तो आप 1 किलो तक का सोना चेक-इन बैगेज में ला सकते हैं, बशर्ते आपने उसे डिक्लेयर किया हो और कस्टम ड्यूटी चुका दी हो.
भारतीय महिलाएं बिना ड्यूटी दिए 40 ग्राम सोना या ₹1 लाख तक का सोना ला सकती हैं.
पुरुषों को 20 ग्राम सोना या ₹50,000 तक का सोना लाने की छूट है, वो भी बिना किसी कस्टम ड्यूटी के.
क्या आपके साथ बच्चे भी हैं? अगर बच्चा 15 साल से छोटा है, तो वो भी 40 ग्राम तक के गोल्ड ज्वेलरी, जिसकी कीमत ₹1 लाख तक हो, उसे बिना ड्यूटी लाया जा सकता है.
ध्यान रहे, किसी भी यात्री के पास कुल सोना (ज्वेलरी समेत) 1 किलो से ज़्यादा नहीं होना चाहिए.
और हाँ, सभी खरीद की रसीदें एयरपोर्ट पर अपने पास रखें, ज़रूरत पड़ सकती है.
क्या दुबई में सोना सस्ता है?
हां, दुबई में सोना भारत के मुकाबले सस्ता होता है, और इसकी सबसे बड़ी वजह है टैक्स.
दुबई में सोने पर GST नहीं लगता. लेकिन वहां 5% VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) जरूर होता है.
चिंता की बात नहीं है. दुबई में टैक्स-फ्री शॉपिंग का फायदा मिल जाता है.
आप पूरा VAT रिफंड क्लेम कर सकते हैं, बस तय समयसीमा का ध्यान रखना होता है.
लेकिन अगर आप दुबई से या किसी भी देश से सोना भारत लाते हैं, तो आपको कस्टम ड्यूटी (customs duty) चुकानी पड़ेगी.
यह ड्यूटी कितनी होगी, ये सोने की मात्रा और यात्री के जेंडर पर निर्भर करता है.
यहां देखें गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी की दरें:
3% ड्यूटी: पुरुषों के लिए 20 से 50 ग्राम / महिलाओं और बच्चों के लिए 40 से 100 ग्राम
6% ड्यूटी: पुरुषों के लिए 50 से 100 ग्राम / महिलाओं और बच्चों के लिए 100 से 200 ग्राम
10% ड्यूटी: पुरुषों के लिए 100 ग्राम से ज़्यादा / महिलाओं और बच्चों के लिए 200 ग्राम से ज़्यादा
अगर आप कमर्शियल (व्यापारिक) इस्तेमाल के लिए सोना भारत लाते हैं, तो उस पर GST, AIDC (एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट सेस) और IGST जैसे कई टैक्स लगते हैं, जो मिलकर कुल कीमत को काफी बढ़ा देते हैं.
जब भारतीय लोग छुट्टियां मनाने दुबई जाते हैं, तो वहां सोने की कीमत भारत से काफी कम होने के कारण वे अक्सर सोना खरीद लेते हैं. दुबई में 24 कैरेट सोना भारतीय कीमतों की तुलना में करीब 5% से 7% तक सस्ता मिल सकता है.
लेकिन सिर्फ सस्ता होना ही काफी नहीं है. आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जो सोना आप खरीद रहे हैं वह पूरी तरह शुद्ध हो. जैसे भारत में हॉलमार्किंग जरूरी होती है, वैसे ही दुबई में खरीदे गए सोने पर Dubai Central Laboratory Department की तरफ से जारी Bareeq Certification होना जरूरी है, ताकि आप निश्चिंत रहें कि सोना असली और प्रमाणित है.
(Credit : Sunil Dhawan)