scorecardresearch

Gold Rate Today : सोने में 450 रुपये की तेजी, चांदी भी 1000 रुपये उछली, एक्सपर्ट्स की राय में क्या है आगे का रुझान

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये महंगा होकर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,000 रुपये चढ़कर 1,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये महंगा होकर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,000 रुपये चढ़कर 1,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today : gold price today, gold on new peak, silver price fall, gold expert views, Delhi gold market, gold investment 2025, gold vs silver price, international gold price, सोने का भाव, सोना नई ऊंचाई, चांदी का भाव, सोना निवेश, सोना बनाम चांदी, दिल्ली गोल्ड मार्केट, सोना चांदी रेट, सोने की कीमत 2025

Gold Silver Price Today : गुरुवार को सोने और चांदी, दोनों में तेजी देखने को मिली. (Image : Freepik)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka : सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये महंगा होकर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी भी 1,000 रुपये चढ़कर 1,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकती नजर आई. सोने-चांदी की इस तेजी के पीछे कई ग्लोबल और घरेलू फैक्टर्स जिम्मेदार हैं, जिन पर एक्सपर्ट्स ने भी अपनी राय रखी है.

लगातार खरीदारी से सोने में उछाल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, देशभर के स्टॉकिस्ट्स और ज्वैलर्स की लगातार खरीदारी की वजह से सोने की कीमतों में मजबूती देखी गई. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 99,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो गुरुवार को बढ़कर 99,620 रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जबकि इससे पहले यह 98,600 रुपये पर था.

Advertisment

Also read : DA Hike July 2025: केंद्रीय कर्मचारियों को 4% डीए बढ़ोतरी का मिल सकता है तोहफा, कैसे होता है कैलकुलेशन, कब होगा ऐलान

चांदी ने भी दिखाई चमक

चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी रही. बुधवार को जहां यह 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, वहीं गुरुवार को यह 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. यह तेजी निवेशकों की मांग और वैश्विक संकेतों का असर मानी जा रही है.

ग्लोबल फैक्टर्स का सपोर्ट

मेहता इक्विटीज में कमोडिटी के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कालंत्री ने कहा, “डॉलर इंडेक्स के 3.5 साल के निचले स्तर पर पहुंचने और अमेरिका के ट्रेजरी यील्ड्स के दो महीने के निचले स्तर पर आने से सोने-चांदी को सपोर्ट मिला है.” उन्होंने यह भी बताया कि “9 जुलाई की अमेरिकी ट्रेड टैरिफ डेडलाइन को लेकर चिंता बनी हुई है. अगर समय रहते कोई ट्रेड डील नहीं होती, तो ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव आ सकता है, जिससे सोने-चांदी की कीमतों को फायदा मिल सकता है.”

Also read : ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए चाहिए फॉर्म 26AS? इस वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

घरेलू बाजार में रुपये की मजबूती का असर

एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहा, क्योंकि रुपए की मजबूती (85.50 से 85.30 तक) ने घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव डाला, जबकि वैश्विक संकेत सपोर्टिव थे.” उन्होंने आगे बताया, “बाजार की नजर अब अमेरिका के महत्वपूर्ण डाटा रिलीज़ पर है जैसे नॉन-फार्म पे रोल्स और बेरोजगारी दर, जो सोने की कीमतों की आगे की दिशा तय करेंगे. आने वाले समय में सोना 95,500 से 98,500 रुपये के बीच कारोबार कर सकता है.”

Also read : NFO: इनवेस्को का नया फंड ऑफर, कम रिस्क और कम टैक्स में स्टेबल इनकम का वादा, किनके लिए सही है ये एक्टिव FoF

सोने और चांदी में तेजी का यह दौर फिलहाल बाजार में अस्थिरता के माहौल का संकेत दे रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्लोबल इकोनॉमिक और जियोपॉलिटिकल डेवलपमेंट्स के चलते बुलियन मार्केट में अभी उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं. ऐसे में निवेश से पहले सावधानी और रिसर्च बेहद जरूरी है.

Silver Rate Today Silver Rate Silver Gold Rate Today Gold Rate Gold