scorecardresearch

Gold Rate Today: सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 1100 रुपये बढ़कर 84,900 पर पहुंचा, बजट से पहले क्यों लगाई ये छलांग?

Gold On New High: सोने में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और यह 1100 रुपये बढ़कर 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. सोने की रैली लगातार तीसरे दिन देखने को मिली.

Gold On New High: सोने में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और यह 1100 रुपये बढ़कर 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. सोने की रैली लगातार तीसरे दिन देखने को मिली.

author-image
Viplav Rahi
New Update
gold, gold rate today, gold price, gold price today,  gold price surge, Gold New Record, Gold New Peak, Silver Price

Gold on Lifetime High : सोने का भाव शुक्रवार को एक बार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया. (Image : Freepik)

Gold Rate Today :भारतीय बाजार में सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही हैं. शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 1100 रुपये बढ़कर 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इस साल अब तक सोने में करीब 7% की तेजी आ चुकी है. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, घरेलू मांग, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता और आगामी केंद्रीय बजट से जुड़ी संभावनाएं इस उछाल के प्रमुख कारण हैं.

तीसरे दिन जारी रही सोने की रैली

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. यह लगातार तीसरा दिन था जब सोने में तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमत भी 850 रुपये की बढ़त के साथ 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Advertisment

Also read : Viksit Bharat : विकसित भारत का सपना कैसे होगा साकार ? आर्थिक सर्वे ने बताया ये रास्ता, पूरी करनी होंगी कुछ जरूरी शर्तें

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने का जलवा

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. कॉमेक्स (COMEX) पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स 2,842.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहे थे. दिन के दौरान यह 2,859.45 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि "अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा पर संभावित नए टैरिफ और चीन के खिलाफ नए टैक्स लगाने की चर्चाओं ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित किया है, जिससे सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंची हैं."

Also read : NFO Review : एडलवाइज़ के नए फंड में सब्सक्रिप्शन खुला, कंजम्प्शन थीम पर रहेगा फोकस, क्या इसमें लगाने चाहिए पैसे?

बजट से पहले प्रीमियम इफेक्ट

भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने की कीमतें उछाल पर रहीं. फरवरी डिलीवरी वाला सोना 487 रुपये चढ़कर 82,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 371 रुपये की बढ़त के साथ 82,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस बारे में एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट एंड रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "बजट से पहले MCX पर गोल्ड में प्रीमियम देखा जा रहा है क्योंकि ड्यूटी में संभावित बदलावों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर बजट में कोई बदलाव नहीं होता, तो यह प्रीमियम कम हो सकता है."

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की 20% से 30% तक सालाना रिटर्न देने वाली 6 इक्विटी स्कीम, क्या आपने किया है निवेश?

डिमांड और सेंटीमेंट्स का असर

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की मौजूदा तेजी के लिए कई कारण जिम्मेदार हैं. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है, "कीमती धातुओं में बुलिश मोमेंटम बना हुआ है. दिल्ली में हाजिर बाजार (Spot Market) में सोना 84,000 रुपये के पार पहुंच चुका है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2,800 डॉलर से ऊपर ट्रेड कर रहा है."

इसके अलावा, मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) के फंडामेंटल करेंसी और कमोडिटी एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट प्रवीन सिंह के अनुसार, "शुक्रवार को जारी होने वाले यूएस पर्सनल कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर (PCE) इनफ्लेशन डेटा का असर सोने पर पड़ सकता है. यह आंकड़ा फेडरल रिजर्व की नीतियों के लिए अहम होता है, जिससे गोल्ड की आगे की दिशा तय हो सकती है."

Also read : SBI MF Best Return Scheme: एसबीआई म्यूचुअल फंड की 'डबल बेनिफिट' स्कीम, 1 लाख का लंपसम बना 1.32 करोड़, 5000 की SIP से जमा हुए 50 लाख रुपये

क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?

एनालिस्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं. एक ओर जहां निवेशक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक अस्थिरता के कारण गोल्ड को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं, वहीं भारतीय बाजार में बजट से जुड़ी उम्मीदों ने भी इसकी मांग को बढ़ाया है. इसके अलावा, अगर फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करता है, तो सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है. सोने की कीमतें फिलहाल रिकॉर्ड स्तर पर हैं और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है. निवेशकों को बाजार की चाल और बजट में संभावित बदलावों पर नजर रखनी चाहिए.

Gold Rate Gold Gold Rate Today Gold Price Gold Rates Today Gold Price In India Gold Price Today In India Gold Prices